प्यार कभी भी किसी से हो सकता है। इसमें न उम्र मायने रखता है न स्टेटस। बस वह इंसान मायने रखता है जिससे प्यार हो जाता है। किसी का प्यार मुक्कमल हो जाता है तो किसी का अधूरा रह जाता है। बॉलीवुड में भी प्यार होना, ब्रेकअप होना आम बात है। लेकिन कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां ऐसी भी रही हैं जिसे प्यार हुआ शादीशुदा मर्द से। आज हम बताएंगे उन अभिनेत्रियों के बारे में जो शादीशुदा मर्द को अपना दिल दे बैठी।
हेमा मालिनी

हेमा मालिनी को प्यार हुआ शादीशुदा धर्मेंद्र से। उस वक़्त हेमा मालिनी से हर मशहूर एक्टर शादी करना चाहते थे। लेकिन हेमा को सिर्फ धर्मेंद्र से शादी करनी थी। कहा जाता है कि इसलिए धर्मेंद्र ने इस्लाम कबूल कर लिया ताकि अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर को बिना तलाक हेमा से शादी कर सकें।
ये भी पढ़ें: जब हेमा मालिनी के लिए धर्मेंद्र ने सेट पर सुभाष घई को थप्पड़ जड़ दिए
रवीना टंडन

रवीना टंडन का दिल पहले तो अक्षय कुमार के लिए धड़का। बात शादी तक पहुंच चुकी थी। लेकिन ये रिश्ता कामयाब नहीं हो पाया। रवीना सालों तक इस सदमें से उबर नहीं पाईं। फिर अचानक उनकी ज़िंदगी में कदम रखा फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी। हालांकि, अनिल पहले से नताशा सिप्पी से मेरिड थे और इनके दो बच्चे भी थे। लेकिन दोनों की शादीशुदा ज़िन्दगी कुछ ठीक नहीं चल रही थी। उन दोनों के तलाक होने के बाद रवीना ने 2003 में अनिल से शादी कर ली।
श्रीदेवी

श्रीदेवी आज हमारे बीच भले ही नहीं हैं पर वो हमेशा फिल्मों के माध्यम से जिंदा रहेंगी। श्रीदेवी ने 1996 में बोनी कपूर से शादी कर ली थी। जबकि बोनी कपूर पहले से शादीशुदा थे। मोना कपूर के साथ बोनी कपूर के साथ खुश थे। लेकिन बोनी कपूर का दिल आ गया श्रीदेवी पर। और दोनों ने शादी कर ली।
ये भी पढ़ें: जब सलमान खान को लेकर आमिर खान ने कहा- इस आदमी से दूर ही रहना है मुझे
अमृता अरोड़ा

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा को तलाकशुदा शकील लदाक से प्यार हो गया। फिर दोनों ने शादी कर ली। दोनों के दो बच्चे अज़ान और रियान हैं।
शिल्पा शेठी

एक समय था जब शिल्पा के कारण रवीना का दिल टूटा था। लेकिन जो रवीना के साथ हुआ वही शिल्पा के साथ हुआ। उन्हें भी अक्षय से धोखा मिला। शिल्पा इस धोखे को बर्दाश्त नहीं कर पाई। फिल्मों से खुद को दूर कर दीं। फिर विदेश में चल रहे रियलिटी शो ‘बिग बी’ में कंटेस्टेंट बनी बल्कि जीती भी।
वहीं, शिल्पा की मुलाकात राज कुंद्रा से हुई। वो वाकया भी काफी दिलचस्प था। जब सभी के सामने राज ने शिल्पा को लिप किस किए थे। बस मुलाकातें बढ़ी और प्यार हो गया। शिल्पा ने 2009 में राज कुंद्रा से शादी कर ली। उस वक़्त राज शादीशुदा थे।
ये भी पढ़ें: जब सबसे महंगी शराब पीने और जमीन पर सोने के आदी राज कपूर पर होटल मैनेज्मेंट ने जुर्माना लगा दिया
महिमा चौधरी

महिमा चौधरी को भी दो बच्चों के पिता बॉबी मुखर्जी से प्यार हुआ। महिमा बॉबी की दूसरी पत्नी है।
रानी मुखर्जी

रानी ने यश राज चोपड़ा के बेटे आदित्य चोपड़ा से शादी की। इससे पहले अभिषेक बच्चन से उनकी शादी की बात जोरों पर थी। और आदित्य के जिंदगी में पायल खन्ना थी। लेकिन रानी को प्यार हुआ आदित्य से। फिर घरवालों के खिलाफ जाकर आदित्य ने पायल खन्ना को तलाक दे दिया। फिर रानी ने आदित्य संग सात फेरे लिए। इन दोनों की एक बेटी है। बेटी का नाम अदीरा है
ये भी पढ़ें: जब खाना खाने के लिए बड़ी-बड़ी पार्टियों में डांस करते थे मिथुन चक्रवर्ती
शबाना आज़मी

एक्ट्रेस शबाना आज़मी ने मशहूर राइटर और गीतकार जावेद अख्तर से शादी की। शबाना से पहले जावेद की हनी इरानी से शादी हुई थी। और पहली पत्नी से उनके बच्चे भी थे।
लारा दत्ता

मिस यूनिवर्स लारा दत्ता भारतीय टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति से साल 2011 में शादी की थी। जबकि महेश श्वेता जयशंकर के पति थे। लारा से नजदीकियां बढ़ी तो महेश ने अपने पहली पत्नी को तलाक देकर लारा से शादी कर लिए। लारा और महेश की बेटी भी हैं जिसका नाम सायरा हैं।
ये भी पढ़ें: जब अमिताभ बच्चन सात दिनों तक बिना मुंह धोए शूटिंग करते रहे
बिपाशा बासु

बिपाशा बासु का अफ़ेयर पहले डिनो मोरिया से चला। पर ज्यादा दिनों तक टिक न सका। फिर उनकी ज़िंदगी में जॉन अब्राहम आएं। लेकिन सालों के रिश्ता भी टूट गया। जीवन में सब कुछ तो था बस एक सच्चे प्यार की तलाश में थी। जोकि टीवी एक्टर करण सिंह ग्रोवर ने पूरी कर दी। उस वक़्त करण शादीशुदा थे। टीवी की मशहूर ऐक्ट्रेस जेनिफर विंगेट उनकी पत्नी थी। हालांकि जेनिफर से पहले भी वो शादीशुदा ही थे। कुल मिलाकर कहा जाए तो बिपाशा करण की तीसरी पत्नी है।
विद्या बालन

विद्या बालन ने भी बिपाशा की तरह जिस इंसान से शादी की उनका दो बार तलाक हो चूका है। प्यार के सामने ये सब बातें बौनी हो जाती है। इसलिए विद्या ने 2012 में फिल्म प्रोडूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी कर ली।
जूही चावला

जूही चावला नब्बे के दशक की धड़कन मानी जाती थी। लड़के सिर्फ जूही के नाम पर फ़िल्म देखने चले जाया करते थे। कई एक्टर के साथ भी उनका नाम जुड़ा। लेकिन जूही का दिल आया जय मेहता पर। जय की पहली सुजाता बिरला का 1990 में एक प्लेन क्रेश में निधन हो गया था जिसके बाद 1995 में जूही चावला ने जय मेहता से शादी कर ली।
ये भी पढ़ें: जब हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट ने कहा, करीना-सैफ की जोड़ी बहुत ही खूबसूरत है
करीना कपूर

करीना कपूर शाहिद कपूर के प्यार में थी। दोनों जल्द ही शादी करने वाले थे। फिर अचानक ये दोनों के अलग होने की खबर आने लगी। क्या हुआ था दोनों के बीच ये आज तक बाहर नहीं आई। उसके बाद सैफ अली खान के साथ अफ़ेयर की खबर सोशल मीडिया में खूब चर्चा बटोरी। फिर दोनों ने अचानक 2012 में अपने घर पर ही वकील को बुलाकर शादी कर ली। सैफ अली खान अपनी पहली पत्नी अमृता सिंह को तलाक देने के बाद करीना से शादी की थी।
(प्रिय पाठक, पल-पल के न्यूज, संपादकीय, कविता-कहानी पढ़ने के लिए ‘न्यूज बताओ’ से जुड़ें। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फॉलो कर सकते हैं।)
Leave a Reply