दुबई: बिग बॉस 7 की विजेता रहीं मॉडल और एक्ट्रेस गौहर खान ने हाल ही में जैद दरबार संग अपने रिलेशनशिप को पब्लिक किया था। गौहर खान ने साथ ही सोशल मीडिया के जरिए अपनी इंगेजमेंट की भी जानकारी दी थी।
गौहर इस्माइल दरबार के छोटे बेटे और टिकटॉक स्टार जैद दरबार से जल्द ही शादी करने जा रही है। हाल ही में गौहर जैद दरबार संग अपने रिलेशनशिप को पब्लिक किया था। दोनों की खुशी के लिए परिवार वालों ने रजामंदी भी दे दी। जिसके बाद गौहर ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी इंगेजमेंट की जानकारी दी थी। अभी गौहर, जैद दरबार और उनके परिवार के साथ दुबई पहुंची हुई हैं। (फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम-@gauharkhan)
ये भी पढ़ें: 26/11 के हीरो संदीप उन्नीकृष्णन पर महेश बाबू बना रहे हैं फिल्म, देखें फर्स्ट लूक
गौहर ने दुबई में अपने वेकेशन की कई सारी तस्वीरें शेयर की थीं, जहां वह जैद दरबार संग मस्ती करती नजर आईं। दोनों एक-दूसरे के साथ बहुत खुश नजर आ रहे हैं। (फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम-@gauharkhan)
ये भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा के गाने पर युजवेंद्र चहल की मंगेतर ने किया धमाकेदार डांस
एक तस्वीर में वह दुबई की एक बड़ी सी इमारत के आगे खड़ी दिख रही हैं। (फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम-@gauharkhan)
गौहर ने अपनी इस फोटो से कई फैंस को कन्फ्यूज भी कर दिया है। हालांकि, उन्होंने अपनी कन्फ्यूजन का भी जिक्र किया है। (फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम-@zaid_darbar)
ये भी पढ़ें: उर्वशी रौतेला का नया गाना ‘वो चांद कहां से लाओगी…’ हुआ रिलीज, शेयर किया वीडियो
गौहर ने फोटो शेयर करते हुए अपने फैंस से इस फेमस इमारत का नाम पूछा है। एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए फैंस से पूछा है कि यह बुर्ज खलीफा है या बुर्ज अल अरब। (फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम-@zaid_darbar)
Leave a Reply