स्किन के लिए 10 बेस्ट फाउंडेशन कौन हैं? जानिए खासियत और इस्तेमाल का सही तरीका

स्किन के लिए 10 बेस्ट फाउंडेशन कौन हैं? जानिए खासियत और इस्तेमाल का सही तरीका

मेकअप करना हर महिला को पसंद है। शादी हो, पार्टी हो या फिर घर में हो कोई पूजा बस कोई ओकेजन होना चाहिए मेकअप का बहाना मिल जाता है। लेकिन मेकअप फाउंडेशन के बिना नहीं हो सकता। फाउंडेशन हर रोज भी लगाया जा सकता है। मार्केट में कई ब्रांड के फाउंडेशन उपलब्ध हैं। ऐसे में सबसे बेस्ट फाउंडेशन कौन-सा है इसका चुनाव करना मुश्किल हो जाता है। अगर इसी उलझन में आप भी हैं तो समझिए आपकी उलझन खत्म; क्योंकि हम एक नहीं दो नहीं बल्कि 10 सबसे बेस्ट फाउंडेशन के नाम और उनकी खासियत बताने वाले हैं जिसे आप अपने स्किन टोन के मुताबिक चुन सकती हैं।

सबसे अच्छे फाउंडेशन के नाम

मेबेलिन न्यूयॉर्क फिट मी मैट+पोर्सलेस लिक्विड फाउंडेशन (Maybelline New York Fit Me Matte+Poreless Liquid Foundation)

मेबेलिन ब्यूटी प्रोडक्ट का ब्रांड है। इसके कई सारे प्रोडक्ट बाजार में उपलब्ध हैं। इनके ब्यूटी प्रोडक्ट में एक है मेबेलिन न्यूयॉर्क फिट मी मैट + पोर्सलेस लिक्विड फाउंडेशन। यह हल्का फाउंडेशन है। यह फाउंडेशन 16 अलग-अलग शेड्स में उपलब्ध है। इसे महिलाओं के स्किन टोन के अनुसार तैयार किया गया है। कंपनी के अनुसार यह न सिर्फ चेहरे को मीडियम कवरेज देता है बल्कि मैट फिनिश देकर ऑयली होने से भी बचा सकता है। यह वाटरप्रूफ है।

ये भी पढ़ें: मिल गया बॉलीवुड का ब्यूटी सीक्रेट जिससे एक्ट्रेस दिखती हैं हसीन

खासियत

  • यह फाउंडेशन नॉर्मल और ऑयली स्किन के लिए उपयुक्त है।
  • यह फाउंडेशन नॉन-एलर्जिक है।
  • यह आसानी से ब्लेंड हो जाता है।
  • चिपचिपा नहीं होता है।
  • यह रोमछिद्रों को ढक सकता है। (कंपनी के अनुसार)
  • एक मखमली फिनिश और नैचुरल लुक दे सकता है।
  • यह फाउंडेशन लंबे समय तक टिकता है।
  • त्वचा विशेषज्ञ द्वारा टेस्टेड है। (कंपनी के अनुसार)
  • यह ट्यूब पैक में भी उपलब्ध है।

लॉरियल पेरिस ट्रू मैच सुपर ब्लेंडेबल लिक्विड फाउंडेशन (L’Oréal Paris True Match Super Blendable Liquid Foundation)

स्किन के लिए 10 बेस्ट फाउंडेशन कौन हैं? जानिए खासियत और इस्तेमाल का सही तरीका

लॉरियल पेरिस का ट्रू मैच सुपर ब्लेंडेबल लिक्विड फाउंडेशन इंडियन स्किन टोन को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। यह फाउंडेशन मेकअप को एक नैचुरल लुक दे सकता है। इसमें मौजूद ग्लिसरीन, विटामिन B और ई युक्त यह फउंडेशन त्वचा को पोषण देने का काम भी करता है। कंपनी दावा करता है कि हाई कवरेज देने वाला यह फाउंडेशन हर स्किन टाइप और टेक्सचर के लिए उपलब्ध है। यह वाटरप्रूफ है।

खासियत

  • इसमें एसपीएफ-17 होता है, जो सूरज की हानिकारक किरणों से बचाव कर सकता है।
  • त्वचा को हाइड्रेट कर सकता है।
  • यह चेहरे को एक फ्लॉलेस लुक दे सकता है।
  • यह पंप बॉटल में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें: हाथ-पैर में झनझनाहट का कारण क्या है? जानें लक्षण और बचाव के उपाय

लक्मे परफेक्टिंग लिक्विड फाउंडेशन (Lakme Perfecting Liquid Foundation)

स्किन के लिए 10 बेस्ट फाउंडेशन कौन हैं? जानिए खासियत और इस्तेमाल का सही तरीका

ब्यूटी प्रोडक्ट्स में लक्मे एक पुराना और भरोसेमंद ब्रांड है। लक्मे के कई कॉस्मेटिक्स आइटम मार्केट में उपलब्ध हैं और उन्हीं में से एक है लक्मे परफेक्टिंग लिक्विड फाउंडेशन। यह फाउंडेशन आसानी से फैलकर चेहरे के दाग-धब्बों, डार्क सर्कल और पैची स्किन को ढक सकता है। इस फाउंडेशन किसी खासियत यह है कि इसे किसी अवसर या फिर रेगुलर उपयोग भी कर सकते हैं। यह वाटरप्रूफ है।

खासियत

  • यह ऑयल फ्री फाउंडेशन है।
  • यह वाटर रेसिस्टेंट है।
  • त्वचा को पोषण देने का काम कर सकता है।
  • यह आसानी से ब्लेंड हो जाता है।

एलए गर्ल प्रो कवरेज एचडी फाउंडेशन (LA Girl Pro Coverage HD Foundation)

स्किन के लिए 10 बेस्ट फाउंडेशन कौन हैं? जानिए खासियत और इस्तेमाल का सही तरीका

यह फाउंडेशन मेकअप के लिए चेहरे को एक चिकना और नैचुरल बेस देता है। इसके अलावा यह फुल कवरेज के साथ चेहरे को बेदाग लुक देने में मदद करता है। कंपनी दावा करती है कि यह फाउंडेशन लंबे वक्त तक टिकता है। हालांकि ये फाउंडेशन वाटरप्रूफ नहीं है।

ये भी पढ़ें: नींद की समस्‍या कर देगा आपकी सेहत खराब, बेहतर नींद के लिए क्या करें?

खासियत

  • यह फाउंडेशन हर तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त है।
  • यह पैराबेन फ्री है।
  • यह हल्का तो होता ही है साथ ही त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद कर सकता है।
  • त्वचा को निखरा और चमकदार लुक देता है।

रिम्मेल लंदन लास्टिंग फिनिश 25 ऑवर फुल कवरेज फाउंडेशन (Rimmel London Lasting Finish 25 Hour Full Coverage Foundation)

स्किन के लिए 10 बेस्ट फाउंडेशन कौन हैं? जानिए खासियत और इस्तेमाल का सही तरीका

यह फाउंडेशन आसानी से मेकअप के साथ घुल जाता है। यह फाउंडेशन डार्क सर्कल्स को छुपाने में सहायक होता है। कंपनी दावा करती है कि यह फाउंडेशन 25 घंटों तक असरदार रहता है साथ ही यह फाउंडेशन गर्मी और नमी वाले मौसम में भी बरकरार रहता है। यह मीडियम से फुल कवरेज तक दे सकता है। यह वाटरप्रूफ है।

खासियत

  • यह हल्का फाउंडेशन है।
  • त्वचा को आराम देने के साथ-साथ हाइड्रेट भी करने का काम करता है।
  • इसमें विटामिन E है, जो त्वचा के लिए सुरक्षा परत की तरह काम करता है।
  • इस फाउंडेशन में एसपीएफ 20 है।
  • यह फाउंडेशन पंप पैकेजिंग में उपलब्ध है।

वेट एन वाइल्ड फोटो फोकस फाउंडेशन (Wet N Wild Photo Focus Foundation)

स्किन के लिए 10 बेस्ट फाउंडेशन कौन हैं? जानिए खासियत और इस्तेमाल का सही तरीका

सबसे बेस्ट फाउंडेशन में वेट एन वाइल्ड फोटो फोकस फाउंडेशन भी है। इसे खासतौर पर एक बेहतरीन कैमरा लुक देने के लिए तैयार किया गया है। इसलिए किसी भी पार्टी के लिए खूबसूरत लुक देना हो या फिर खूब सारी पिक्चर क्लिक करनी हो तो ये फाउंडेशन आपके लिए अच्छा हो सकता है।

ये भी पढ़ें: रोजाना चाय पीने का हमारे सेहत पर क्या असर पड़ता है? जानें कुछ सीक्रेट बातें

खासियत

  • यह फाउंडेशन आपके दाग-धब्बों और आंखों के नीचे के काले घेरों को छुपा सकता है।
  • त्वचा को हाइड्रेट रखता है।
  • मीडियम से फुल कवरेज देता है।

लक्मे 9 टू 5 वेटलेस मूस फाउंडेशन (Lakme 9 to 5 Weightless Mousse Foundation)

स्किन के लिए 10 बेस्ट फाउंडेशन कौन हैं? जानिए खासियत और इस्तेमाल का सही तरीका

बेस्ट फाउंडेशन की लिस्ट में लक्मे के 9 टू 5 वेटलेस मूस फाउंडेशन भी शामिल है। इसे रोजाना लगाया जा सकता है। आप वर्किंग हैं तो यह फाउंडेशन आपके लिए है। क्योंकि वर्किंग महिला को रोजाना हल्का मेकअप करना पड़ता है। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि ये मिनी पैक में उपलब्ध है। जिसके कारण इसे आसानी से कैरी किया जा सकता है।

खासियत

  • यह फाउंडेशन बहुत ही हल्का है।
  • यह आसानी से ब्लेंड हो जाता है।
  • यह मैट फिनिश दे सकता है।
  • हर तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त है।

मेबेलिन न्यूयॉर्क सुपर स्टे 24एच फुल कवरेज लिक्विड फाउंडेशन (Maybelline New York Super Stay 24H Full Coverage Liquid Foundation)

स्किन के लिए 10 बेस्ट फाउंडेशन कौन हैं? जानिए खासियत और इस्तेमाल का सही तरीका

मेबेलिन भी सबसे अच्छा फाउंडेशन की लिस्ट में जगह बना ली है। कंपनी के मुताबिक, सुपर स्टे फुल कवरेज लिक्विड फाउंडेशन लंबे वक्त तक टिकने वाला फाउंडेशन है। यह नौ आकर्षक शेड्स में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें: लिवर को रखना है सेहतमंद तो इन बातों का रखें ख्याल, वरना हो जाएंगे बीमार

खासियत

  • यह खासकर ऑयली स्किन के लिए उपयुक्त है।
  • यह रोमछिद्रों को ढक सकता है।

लोटस हर्बल्स नेचुरल ब्लेंड कम्फर्ट लिक्विड फाउंडेशन (Lotus Herbals Natural Blend Comfort Liquid Foundation)

स्किन के लिए 10 बेस्ट फाउंडेशन कौन हैं? जानिए खासियत और इस्तेमाल का सही तरीका

लोटस एक जाना-माना हर्बल कॉस्मेटिक ब्रांड है। इसके कई ब्यूटी प्रोडक्ट बाजार में उपलब्ध हैं। उन्हीं में से एक है लोटस हर्बल्स का नैचुरल ब्लेंड कम्फर्ट लिक्विड फाउंडेशन। यह फाउंडेशन पोर्स को बिना बंद किए फ्लॉलेस लुक देता है। अंगूर के बीज और सोया लेसितिण (Soy Lecithin) युक्त यह फाउंडेशन त्वचा पर निखार लाने में मदद करता है।

खासियत

  • इसमें एसपीएफ 20 है।
  • यह त्वचा को हाइड्रेट करता है।
  • यह ऑयल फ्री फाउंडेशन है।
  • इसे लगाने के बाद त्वचा में निखार आ जाता है।
  • यह हर्बल है और इसकी भीनी-भीनी खुशबू मनमोहक है।
  • यह पंप बोतल में उपलब्ध है।

मैक स्टूडियो फिक्स फ्लूइड फाउंडेशन (MAC Studio Fix Fluid Foundation)

स्किन के लिए 10 बेस्ट फाउंडेशन कौन हैं? जानिए खासियत और इस्तेमाल का सही तरीका

मैक स्टूडियो फिक्स फ्लूइड फाउंडेशन भी सबसे बेस्ट फाउंडेशन की लिस्ट में शामिल है। इसे लगाने पर नैचुरल लुक देता है। यह लंबे वक्त तक टिकने वाला फाउंडेशन है। इसके साथ कंसीलर लगाने की जरूरत नहीं पड़ती।

खासियत

  • यह हल्का होता है।
  • इसमें एसपीएफ-15 है।
  • बिना प्राइमर लगाए लंबे वक्त तक टिक सकता है।

ये भी पढ़ें: चेहरे पर प्राइमर लगाते समय कहीं आप भी तो नहीं करतीं ये गलतियां

कैसे करें बेस्ट फाउंडेशन का चुनाव?

  • अगर आपकी स्किन ऑयली है तो ऑयल फ्री या मैट फाउंडेशन लें।
  • अगर किसी की त्वचा ड्राई है तो मॉइस्चराइजर युक्त फाउंडेशन लें।
  • जिनकी त्वचा सामान्य है वो मॉइस्चराइजर और वाटर बेस्ड फाउंडेशन लें सकते हैं।

फाउंडेशन लेते वक्त किन बातों का रखें ध्यान?

  • स्किन टोन के अनुसार फाउंडेशन लें और लेते वक्त हमेशा अपनी कलाई पर लगाकर देखें।
  • फाउंडेशन लेते वक्त आर्टिफिशियल लाइट की जगह सूरज की रोशनी में फाउंडेशन का रंग देखें।
  • हमेशा लाइट वेट फाउंडेशन ही लें।
  • मौसम के अनुसार फाउंडेशन लें।

क्या है फाउंडेशन लगाने का सही तरीका?

स्किन के लिए 10 बेस्ट फाउंडेशन कौन हैं? जानिए खासियत और इस्तेमाल का सही तरीका

फाउंडेशन तो अच्छा ले लिए पर सही तरीके से नहीं लगाया तो लगाने का कोई फायदा नहीं। इसलिए इसे लगाने का सही तरीका जानना भी बहुत जरूरी है। आइए जानते हैं कैसे लगाएं फाउंडेशन बिल्कुल पार्लर की तरह।

  • सबसे पहले चेहरे को किसी माइल्ड या रोजाना इस्तेमाल वाले फेस वाश से धो लें।
  • इसके बाद चेहरे को नर्म तौलिए से थपथपाकर पोंछ लें। इसके बाद चेहरे पर अच्छे से मॉइस्चराइजर लगाएं।
  • फिर कुछ सेकंड के लिए सूखने के लिए छोड़ दें। अब प्राइमर की कुछ बूंद लें और चेहरे के हर भाग पर अच्छी तरह से लगा लें।
  • चेहरे पर अगर बहुत दाग-धब्बे हैं तो कंसीलर लगा लें। लगाने के कुछ सेकंड बाद अपनी हथेली पर फाउंडेशन लें और उसे उंगली की मदद से पूरे चेहरे पर डॉट दें।
  • अब स्पंज की मदद से इसे हल्का-हल्का रगड़कर पूरे चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगा लें। इसके बाद मेकअप सेटिंग पाउडर की मदद से फाउंडेशन को सेट कर लें।
  • इसके बाद आप अपने इच्छानुसार हाइलाइटर, काजल और लिपस्टिक से अपने मेकअप को पूरा करें। और अगर ऑफिस के लिए तैयार होना हो तो बस फाउंडेशन लगाकर छोड़ सकते हैं।

ये थे मार्केट में उपलब्ध दस सबसे बेस्ट फाउंडेशन के नाम और उनकी खासियत। उम्मीद करती हूँ इस लेख को पढ़ने के बाद आपको अपने लिए बेस्ट फाउंडेशन का चुनाव करने में आसानी होगी। हो सके तो हमें मैसेज कर बताएं यह जानकारी कैसी लगी!


(प्रिय पाठक, पल-पल के न्यूज, संपादकीय, कविता-कहानी पढ़ने के लिए ‘न्यूज बताओ’ से जुड़ें। आप हमें फेसबुकट्विटरटेलीग्रामइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave a Reply

Your email address will not be published.