बेस्ट एक्टर का ऑस्कर एंथनी हॉपकिंस और एक्ट्रेस फ्रांसिस मैकडोरमैंड के नाम, देखें पूरी लिस्ट

बेस्ट एक्टर का ऑस्कर एंथनी हॉपकिंस और एक्ट्रेस फ्रांसिस मैकडोरमैंड के नाम, देखें पूरी लिस्ट

हॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार एकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर्स का एलान कर दिया गया है। भारतीय समयानुसार, 93वें एकेडमी अवॉर्ड्स की शुरूआत 26 अप्रैल को हुआ। इसका आयोजन रविवार को लॉस एंजिल्स में रात 8 बजे से शुरू हुआ। बाफ्ता की तरह इस बार बेस्ट एक्टर का अवार्ड ‘द फादर’ के एक्टर एंथनी हॉपकिंस को दिया गया।

वहीं, बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब ‘नोमाडलैंड ’ (Nomadland) में काम करने लिए फ्रांसिस मैकडोरमैंड ने अपने नाम किया। ऑस्कर्स इन मेमोरियम सेक्शन में हॉलीवुड स्टार्स चैडविक बोसमैन, सिसली टायसन और क्रिस्टोफर प्लमर के साथ इरफान खान को श्रद्धांजलि दी गई। इन स्टार्स को हमने 2020-21 में खो दिया।

ये भी पढ़ें: BAFTA Awards: बेस्ट एक्टर एंथनी हॉपकिंस, बेस्ट फिल्म ‘नोमाडलैंड’, देखें विनर लिस्ट

फिल्म ‘नोमाडलैंड’ कुल तीन अवॉर्ड आपने नाम किए हैं। क्लोइ झाओ (Chloe Zhao) की फिल्म ‘नोमाडलैंड’ को बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड, वहीं इसकी एक्ट्रेस फ्रांसिस मैकडोरमैंड का खिताब से नवाजा गया। दरअसल, यह फिल्म एक महिला के बारे में है, जो अपने पति और घर को खोने के बाद एक बंजारन की तरह जिंदगी बिताने लगती है।

क्लोइ झाओ दूसरी ऐसी महिला हैं जिन्होंने ऑस्कर में बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार अपने नाम किया है। कैथरीन बिगेलो पहली महिला थीं जिन्होंने 2009 में अपनी फिल्म ‘द हर्ट लॉकर’ के लिए ऑस्कर जीता था। झाओ यह पुरस्कार जीतने वाली पहली अश्वेत एवं एशियाई महिला हैं। झाओ की ‘नोमैडलैंड’ तीसरी फिल्म है।

ये भी पढ़ें: फिल्मफेयर अवार्ड्स का हुआ एलान, क्लिक कर देखें विनर्स की पूरी लिस्ट

बेस्ट एक्टर का ऑस्कर एंथनी हॉपकिंस और एक्ट्रेस फ्रांसिस मैकडोरमैंड के नाम, देखें पूरी लिस्ट

पुरस्कार लेने के बाद झाओ ने कहा, “फिल्म ‘नोमैडलैंड’ की मेरी पूरी टीम, हमने बेहद खास सफर साथ में तय किया है। आप सभी का बहुत शुक्रिया। मैं आप सभी की शुक्रगुजार हूं।” झाओ 39 साल की हैं, लेकिन जब वह किशोरी थीं तभी उन्होंने अमेरिका का रुख किया था। उन्होंने कहा कि बाद में उन्होंने यह सोचना शुरू कर दिया था कि मुश्किल हालातों का कैसे सामना किया जाए।

ये भी पढ़ें: अवॉर्ड समारोह में पिता को याद कर फूट-फूटकर रो पड़े बाबिल, वीडिया हुआ वायरल

फिल्म ‘जूडाज एंड द मसीहा (Judas and The Black Messiah) के गाने ‘Fight For You’ को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का पुरस्तार दिया गया। डी ‘माइल (D’Mile) और एच.ई.आर (H.E.R.) को म्यूजिक और एच.ई.आर और टिएरा थॉमस को लिरिक्स के लिए अवॉर्ड दिया गया है।

ये भी पढ़ें: हॉलीवुड की 12 फिल्में जो कॉन्ट्रोवर्सियल कंटेंट के कारण प्रतिबंध की शिकार हो गईं

ऑस्‍कर अवॉर्ड्स 2021 के विजेताओं की पूरी लिस्‍ट-

बेस्‍ट पिक्‍चर: नोमाडलैंड (Best Picture: Nomadland)

बेस्‍ट ऐक्‍टर: एंथनी एंथनी हॉपकिंस, द फादर (Best Actor: Anthony Hopkins – The Father)

बेस्‍ट ऐक्‍ट्रेस: फ्रांसिस मैकडोरमैंड, नोमाडलैंड (Best Actress: Frances McDormand – Nomadland)

बेस्‍ट डायरेक्‍टर: क्‍लोइ झाओ, नोमाडलैंड (Best Director: Chloé Zhao – Nomadland)

बेस्‍ट ऐक्‍टर सपोर्टिंग रोल: डैनियल कलुइया, जुडस एंड द ब्‍लैक मसीहा (Best Actor in a Supporting: Daniel Kaluuya – Judas and the Black Messiah)

बेस्‍ट ऐक्‍ट्रेस सपोर्टिंग रोल: यूह जूंग यॉन, मीनारी (Best Actress in a Supporting Role: Yuh-Jung Youn – Minnari)

बेस्‍ट ऑरिजनल सॉन्‍ग: फाइट फॉर यू (Best Original Song: Fight for You)

बेस्‍ट ऑरिजनल स्‍कोर: सोल (Best Original Score: Soul)

बेस्‍ट कॉस्‍ट्यूम डिजाइन: मा रेनी’ज ब्‍लैक बॉटम (Best Costume Design: Ma Rainey’s Black Bottom)

बेस्‍ट मेकअप एंड हेयर स्‍टाइलिंग: मा रेनी’ज ब्‍लैक बॉटम (Best Makeup and Hairstyling: Ma Rainey’s Black Bottom)

बेस्‍ट प्रोडक्‍शन डिजाइन: मान्‍क (Best Production Design: Mank)

बेस्‍ट सिनेमेटोग्राफी: मान्‍क (Best Cinematography: Mank)

बेस्‍ट एनिमेटेड फीचर फिल्‍म: सोल (Best Animated Feature Film: Soul)

बेस्‍ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्‍म: इफ एनिथ‍िंग हैपेन्‍स आई लव यू (Best Animated Short Film: If Anything Happens I Love You)

बेस्‍ट लाइव ऐक्‍शन शॉर्ट फिल्‍म: टू डिस्‍टैंट स्‍ट्रेंजर्स (Best Live-Action Short Film: Two Distant Strangers)

बेस्‍ट डॉक्‍यूमेंट्री शॉर्ट सब्‍जेक्‍ट: कोलेट (Best Documentary Short Subject: Colette)

बेस्‍ट डॉक्‍यूमेंट्री फीचर: माय ऑक्‍टोपस टीचर (Best Documentary Feature: My Octopus Teacher)

बेस्‍ट साउंड: साउंड ऑफ मेटल (Best Sound: Sound of Metal)

बेस्‍ट विजुअल इफेक्‍ट्स: टेनेट (Best Visual Effects: Tenet)

बेस्‍ट एडाप्‍टेड स्‍क्रीनप्‍ले: द फादर (Best Adapted Screenplay: The Father)

बेस्‍ट ऑरिजनल स्‍क्रीनप्‍ले: प्रॉमिसिंग यंग वुमन (Best Original Screenplay: Promising Young Woman)

बेस्‍ट फिल्‍म एडिटिंग: साउंड ऑफ मेटल (Best Film Editing: Sound of Metal)


प्रिय पाठक, पल-पल के न्यूज, कहानी-कविता, संपादकीय, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और साहित्य की खबरें पाने के लिए ‘न्यूज बताओ’ के फेसबुक और ट्विटर हैंडल से जुड़ें। क्लिक कर लाइक और फॉलो करें!

Leave a Reply

Your email address will not be published.