ब्रिटिश अकेडमी फिल्म अवार्ड्स 2021 (British Academy Film Awards 2021 (BAFTA) का आयोजन 10 और 11 अप्रैल को लंदन के रोयाल अलबर्ट हॉल में किया गया। यह वर्चुअली आयोजित किया गया।
बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेताओं इरफान खान और ऋषि कपूर को इशस दौरान ट्रिब्यूट दिया गया। अवॉर्ड शो के इन मेमोरियम सेगमेंट में रविवार रात समारोह के दौरान दोनों एक्टर्स को श्रद्धांजलि दी गई। दोनों दिग्गज अभिनेताओं का पिछले साल अप्रैल में निधन हो गया था।
बेस्ट एक्टर का अवार्ड ‘द फादर’ के अभिनेता एंथनी हॉपकिंस को दिया। हॉपकिंस को ‘द फादर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड मिला है। इसके अलावा ‘द फादर’को स्क्रीनप्ले का खिताब दिया।
We’re delighted that #TheFatherMovie has won 2 @bafta awards including Leading Actor (@AnthonyHopkins) and Adapted Screenplay. #EEBAFTAs pic.twitter.com/dKOCLmEGPc
— Lionsgate UK (@LionsgateUK) April 11, 2021
ये भी पढ़ें:बीते दशक की टॉप 10 हॉलीवुड फिल्में, जिसे हर किसी को देखनी चाहिए
वहीं बेस्ट फिल्म का अवार्ड ‘नॉमलैंड’ ने अपने नाम की। बाफ्टा अवार्ड नाइट का इस साआयोजन दो दिन किया गया था। क्राफ्ट्स पर निर्धारित अवार्ड्स की शनिवार की रात घोषणा की गई। वहीं रविवार को बाकी अवार्ड्स की घोषणा हुई। जिसमें बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट फिल्म समेत कुछ अन्य अवार्ड्स शामिल थी।
Hear @priyankachopra‘s take on London parks in lockdown, the new Matrix film and her work on the twice-nominated The White Tiger #EEBAFTAs pic.twitter.com/5gj0sWExrB
— BAFTA (@BAFTA) April 11, 2021
उल्लेखनीय है कि 74वें बाफ्टा प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’ को दो मुख्य कैटेगरी में नॉमिनेशन मिले थे। प्रियंका इस फिल्म में बतौर एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर्स के तौर पर शामिल हैं। ‘बेस्ट अडैप्टड स्क्रीनप्ले’ के लिए के लिए जहां एक तरफ रमीन बहरानी नॉमिनेट हुए थे। वहीं, दूसरी तरफ आदर्श गौरव को ‘बेस्ट एक्टर इन ए लीडिंग रोल’ की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था। लेकिन फिल्म कोई भी अवार्ड हासिल करने में कामयाब नहीं हो सकी। इससे पहले यह फिल्म ऑस्कर 2021 नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं।
ये भी पढ़ें: हॉलीवुड की 12 फिल्में जो कॉन्ट्रोवर्सियल कंटेंट के कारण प्रतिबंध की शिकार हो गईं
आइए देखते हैं विनर्स की पूरी लिस्ट:
बेस्ट फिल्म- नोमाडलैंड
बेस्ट एक्टर- एंथनी हॉपकिन्स (द फादर)
बेस्ट एक्ट्रेस- फ्रांसिस मैकडोरमैंड (नोमाडलैंड)
सपोर्टिंग एक्ट्रेस- युह जुंग योन (मिनारी)
सपोर्टिंग एक्टर- डैनी कलय्यू श्रजुदास एंड द ब्लैक मसीहा)
बेस्ट शॉर्ट फिल्म- द प्रेजेंट, फराह नबुल्सी
आउटस्टैंडिंग ब्रिटिश फिल्म- प्रॉमिसिंग यंग वुमन
बेस्ट डायरेक्टर- Chloé Zhao (नोमाडलैंड)
ओरिजनल स्क्रीनप्ले- प्रॉमिसिंग यंग वुमन
एडैप्टेड स्क्रीनप्ले- क्रिस्टोफर हैम्पटन, फ्लोरियन जेलर (द फादर)
ब्रिटिश राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर आउटस्टैंडिंग डेब्यू- रेमि वीक्स (हिस हाउस)
गैर-अंग्रेजी फिल्म- थोमस विटरबर्ग, सिस्से ग्रॉम (अनादर राउंड)
डॉक्यूमेंट्री- पिप्पा एहरलिच, जेम्स रीड, क्रैग फोस्टर (माई ओक्टोपस टीचर)
ओरिजनल स्कोर- जोन बैटिस्टि, ट्रेंट रेनजर, एटीकस रोज (सोल)
एनिमेटेड फिल्म- पेटे डॉक्टर, डाना मुरे (सोल)
कास्टिंग- लूसी पैरडी (रॉक्स)
सिनेमाटोग्राफी- जोशुआ जेम्स रिचर्ड्स (नोमाडलैंड)
एडिटिंग- मिक्केल ई.जी नीलसेन (साउंड ऑफ मेटल)
स्पेशल विजुअल इफेक्ट्स- टेनेट, स्कॉट फिशर, एंड्रयू जैक्सन, एंड्रयू लॉक्ले
ब्रिटिश शॉर्ट एनिमेशन- मोल हिल, लॉरा डनकाल्फ (द आउल एंड द पुसी कैट)
ब्रिटिश शॉर्ट फिल्म- फराह नबुलसी (द प्रेजेंट)
ईई राइसिंग स्टार अवॉर्ड- बुक्की बैकरे
प्रोडक्शन डिजाइन- मैंक, डोनाल्ड ग्रैहम बर्ट, जैन पास्केल
ब्रिटिश शॉर्ट एनिमेशन- द आउव एंड दा पुसी कैट, मोल हिल, लॉरा डनकाल्फ
साउंड- साउंड ऑफ मेटल, जैमि, निकोलस बेकर, Phillip Bladh, कार्लोस, Michelle Couttolenc
कास्टिंग- रॉक्स, लूसी पार्डी
कॉस्ट्यूम डिजाइन- मा रैने, एन रॉथ
मेकअप एंड हेयर- मा रैने ब्लैक बॉटम, मैटिकि एनॉफ, लैपी एम चैरी, सर्जियो लोपेज, मिया नील
प्रिय पाठक, पल-पल के न्यूज, कहानी-कविता, संपादकीय, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और साहित्य की खबरें पाने के लिए ‘न्यूज बताओ’ के फेसबुक और ट्विटर हैंडल से जुड़ें। क्लिक कर लाइक और फॉलो करें!
Leave a Reply