आपका बच्चा हो रहा है बार-बार बीमार तो 5 चीजें खिलाएं-पिलाएं, इम्युनिटी होगी बूस्ट

आपका बच्चा हो रहा है बार-बार बीमार तो 5 चीजें खिलाएं-पिलाएं, इम्युनिटी होगी बूस्ट

बीते कुछ सालों में इम्यूनिटी बढ़ाने वाली दवाओं का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है। कोरोना काल में लोग अपनी इम्यूनिटी (Immunity) को बढ़ाने के लिए तरह तरह के विटामिन सप्लीमेंट्स और दवाओं का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। सर्दियों के समय में संक्रामक बीमारियां का खतरा बढ़ जाता है, ऐसे में बच्चों को लेकर हमारी चिंताएं बढ़ जाती हैं।

बच्चों की इम्यूनिटी स्ट्ऱॉन्ग बनाने और उन्हें रोगों से बचाने के लिए दादी-नानी के घरेलू नुस्खे बड़े ही कारगर साबित होते हैं। तो चलिए जान लेते हैं इन सर्दियों में अपने बच्चों की इम्यूनिटी (Immunity) बढ़ाने के लिए कौन से नुस्खे अपनाने हैं।

बच्चों में इम्युनिटी बढ़ानें वाली चीजें-

हल्दी दूध (Turmeric Milk)

आपका बच्चा हो रहा है बार-बार बीमार तो 5 चीजें खिलाएं-पिलाएं, इम्युनिटी होगा बूस्ट

बच्चे दूध पीने में काफी आनाकानी करते हैं लेकिन दूध न ही सिर्फ ढेरों विटामिन्स और प्रोटीन का भंडार है बल्कि इसमें इम्यूनिटी बढ़ाने की भी क्षमता होती है। ये क्षमता और भी बढ़ जाती है जब आप दूध में हल्दी मिला देते हैं, इसके साथ थोड़ा शहद भी ऐड कर लें ताकि आपके नन्हे मुन्ने को इसका स्वाद अच्छा लगे। इन्यून सिस्टम मजबूत करने के लिए हल्दी बेहद फायदेमंद है।

ये भी पढ़ें: हमेशा सिरदर्द होता है तो दवाईयाँ लेने से अच्छा है अपनी आदत में बदलाव करें

तुलसी-अदरक का रस (Basil-Ginger Juice)

आपका बच्चा हो रहा है बार-बार बीमार तो 5 चीजें खिलाएं-पिलाएं, इम्युनिटी होगा बूस्ट

हमारे देश में तुलसी का पौधा घर घर में पाया जाता है। बच्चों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए भी ये तुलसी काम आएगी। आप तुलसी के कुछ पत्ते लें उनका रस निकाल लें, अब इसमें थोड़ा सा अदरक का रस मिला लें, थोड़ा शहद मिलाकर अपने बच्चे को सुबह के वक्त पिलाए ये उसे सर्दी-जुकाम से बचाएगी और रोध प्रतिरोधक क्षमता विकसित करेगी।

ये भी पढ़ें: इम्युनिटी मजबूत करने लिए पीएं इम्यूनिटी बूस्टर टी, जानें बनाने की विधि

बादाम छुहारा मिल्‍क शेक (Almond Date Milk Shake)

छुहारा एक ऐसा ड्राई फ्रूट है जो औषधीय गुणों से भरपूर होता है। इसे आप रात भर भीगो के रख दें, इसके साथ भिगोए हुए बादाम को पीस पर मिल्क शेक बना लें ये आपके बच्चे को टेस्टी भी लगेगा और उसकी इम्यूनिटी (Immunity) भी बेहतर करेगा।

मुनक्का (Raisins)

आपका बच्चा हो रहा है बार-बार बीमार तो 5 चीजें खिलाएं-पिलाएं, इम्युनिटी होगा बूस्ट

मुनक्के में एंटी-ऑक्सीडेंट्स के साथ ही पोटैशियम होता है। इसके अलावा भी बीटा कैरोटीन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन और बी कॉम्प्लेक्स विटामिन मुनक्के में अच्छी मात्रा में मिलता है। ये इम्यूनिटी बूस्टर का काम करता है साथ ही हड्डियों को भी स्ट्रांग बनाता है। आप बच्चों को भिगो कर मुनक्का दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें: शहद है अमृत, जानें इसके फायदे, नुकसान और उपयोग का सही तरीका

शहद (Honey)

आपका बच्चा हो रहा है बार-बार बीमार तो 5 चीजें खिलाएं-पिलाएं, इम्युनिटी होगा बूस्ट

बच्चे के दूध में चीनी की जगह शहद का इस्तेमाल करें। शहद में न ही सिर्फ विटामिन ए, बी और सी मिलता है बल्कि इसमें आयरन, पोटेशियम, कैल्शियम जैसे भी तत्व होते हैं। शहद बच्चों को कई तरह की संक्रामक बीमारियों से बचाने का काम करता है, लिहाजा आप रोजाना बच्चे को शहद दें।


(प्रिय पाठक, पल-पल के न्यूज, संपादकीय, कविता-कहानी पढ़ने के लिए ‘न्यूज बताओ’ से जुड़ें। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave a Reply

Your email address will not be published.