सबसे अच्छा बॉडी लोशन कौन-सा है? देखें टॉप 15 की लिस्ट

सबसे अच्छा बॉडी लोशन कौन-सा है? देखें टॉप 15 की लिस्ट

सर्दी का मौसम शुरू हो गया है। अधिकतर लोगों को ये मौसम पसंद तो आता है, लेकिन यह हमारी स्किन को इतना रास नहीं आता। यही वजह है कि ज्यादातर लोगों को रुखी और बेजान स्किन की समस्या होने लगती है।

इस समस्या से निपटने का सबसे अच्छा विकल्प है बॉडी लोशन। बॉडी लोशन के इस्तेमाल से हमारी त्वाचा मॉइस्चराइज होता है डेड सेल से निजात मिलता है। हालांकि, अधिकतर लोगों को बॉडी लोशन के बारे में अधिक जानकारी नहीं होती है।

ऐसे में अब सवाल उठता है कि सर्दियों में स्किन के लिए बेस्ट बॉडी लोशन कौन-सा है? बिना जानकारी यह तय कर पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। पर चिंता की कोई बात नहीं, आज हम यहां टॉप-13 बेस्ट बॉडी लोशन के बारे बताएंगे।

निविया नरिशिंग लोशन बॉडी मिल्क (Nivea Nourishing Lotion Body Milk)

सबसे अच्छा बॉडी लोशन कौन-सा है? देखें टॉप 15 की लिस्ट

निविया नरिशिंग लोशन बॉडी मिल्क डीप नरिशिंग फॉर्मूला से तैयार किया गया है। स्किन की गहराई तक जाकर यह रूखी और बेजान सेल्स को ठीक करता है। वहीं, इसमें बादाम तेल को भी शामिल किया गया है, जो स्कीन को न्यूट्रिशन देने के साथ-साथ नमी प्रदान करने का भी काम कर सकता है।

खासियत

  1. रूखी स्किन के लिए यह काफी सूटेबल है।
  2. महिला और पुरुष दोनों के लिए मुनासिब है।
  3. लंबे समय तक स्कीन में नमी को बनाए रखने में मददगार होता है।
  4. स्कीन के सेल्स को रिबिल्ट करने में मदद करता है।
  5. स्किन को नर्म और मुलायम बनाए रखने में ये सहायक हो सकता है।

खराबी

  • इसमें पैराबेंस और एल्कोहल शामिल है।
  • बच्चों के लिए ये अधिक सुटेबल नहीं माना जाता।

ये भी पढ़ें: चावल की बेस्ट वैरायटी कौन-सी है, जानें किसमें होती है क्या खासियत

वेसलीन इंटेंसिव केयर डीप रिस्टोर बॉडी लोशन (Vaseline Intensive Care Deep Restore Body Lotion)

सबसे अच्छा बॉडी लोशन कौन-सा है? देखें टॉप 15 की लिस्ट

सर्दी और वेसलीन का काफी पुराना नाता है। फटे होंठ हो या फटी एड़ियां वेसलीन कई सालों से सुरक्षा देता आया है। इसी वेसलीन का एक प्रोडक्ट है- इंटेंसिव केयर डीप रिस्टोर बॉडी लोशन। अपने इस बॉडी लोशन को वेसलीन निर्माताओं ने खास फॉर्मूला के तहत रूखी-ड्राई स्किन वाले लोगों के लिए तैयार किया है। वहीं, इसमें ओट्स के अर्क को भी शामिल किया गया है, जो स्किन को प्राकृतिक रूप से सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं।

खासियत

  1. स्किन में नमी को लॉक कर, लंबे समय तक मॉइस्चराइज रख सकता है।
  2. स्किन में आसानी से अब्जॉर्ब हो जाता है।
  3. स्किन पर चिपचिपाहट पैदा नहीं करता है।
  4. स्किन को नर्म, मुलायम और चमकदार बनाने में मदद कर सकता है।
  5. यह बोतल पैकेजिंग में पंप लॉक के साथ आता है।
  6. नमी प्रदान करने के मामलें में क्लिनिकली प्रमाणित है।

खराबी

  • गर्मियों में इस्तेमाल के लिए कुछ लोगों को सूटेबल नहीं लग सकती है।
  • पैराबेंस और एल्कोहल का उपयोग शामिल है।

पॉन्ड्स ट्रिपल विटामिन मॉइस्चराइजिंग बॉडी लोशन (Pond’s Triple Vitamin Moisturizing Body Lotion)

सबसे अच्छा बॉडी लोशन कौन-सा है? देखें टॉप 15 की लिस्ट

पॉन्ड्स पुराना और चर्चित ब्रांड है। इसके कई प्रोडक्ट्स में से एक है। यह पॉन्ड्स ट्रिपल विटामिन मॉइस्चराइजिंग बॉडी लोशन। यह बॉडी लोशन ट्रिपल विटामिन फॉर्मूला के साथ तैयार किया गया है। इसमें मुख्य रूप से विटामिन B-3, E और C शामिल हैं। इस कारण यह स्किन में गहराई तक समा कर नमी प्रदान करने के साथ तीन गुना सुरक्षा भी प्रदान कर सकता है।

खासियत

  1. स्किन को नर्म, मुलायम और चमकदार बनाने में मदद करता है।
  2. स्किन को न्यूट्रिशन प्रदान करने का काम करता है।
  3. रूखेपन की समस्या को दूर करने में सहायक होता है।
  4. स्किन में आसानी से अब्जॉर्ब हो जाता है।
  5. स्किन पर सूरज की हानिकारक किरणों के प्रभाव को कम करने में भी सहायक साबित होता है।

खराबी

  • कुछ लोगों को सन प्रोटेक्शन और नमी प्रदान करने के मामले में उतना प्रभावी नहीं लग सकता है।
  • स्किन पर हल्की चिपचिपाहट महसूस हो सकती है।
  • इसमें पैराबेन होता है।
  • हो सकता है अत्यधिक रूखी स्किन के लिए उपयोगी न हो।

ये भी पढ़ें: सबसे बेस्ट परफ्यूम कौन-सा है? इन्हें चुनें आस-पास का माहौल रहेगा खुशनुमा

पैराशूट एडवांसड बॉडी लोशन (Parachute Advansed Body Lotion)

सबसे अच्छा बॉडी लोशन कौन-सा है? देखें टॉप 15 की लिस्ट

सर्दियों के लिए सबसे अच्छे बॉडी लोशन के तौर पर पैराशूट का यह प्रोडक्ट काफी उपयोगी साबित हो सकता है। दरअसल, कंपनी ने कोकोनट मिल्क को इसमें सक्रीय घटक के तौर पर इस्तेमाल किया है। वहीं, इसमें 100 प्रतिशत प्राकृतिक मॉइस्चराइजर शामिल किए गए हैं। इस कारण यह सर्दियों में होने वाली रूखेपन की समस्या से राहत दिलाने में काफी हद तक सहायक साबित हो सकता है।

खासियत

  1. यह सभी तरह के स्किन के लिए सूटेबल है।
  2. स्किन में आसानी से अब्जॉर्ब हो सकता है।
  3. स्किन की प्राकृतिक चमक को बनाए रखने में मदद करता है।
  4. स्किन को मॉइस्चराइज करने के साथ-साथ नमी को स्किन में लॉक भी करता है।
  5. स्किन को न्यूट्रिशन प्रदान कर उसे नर्म और मुलायम बनाने का काम करता है।
  6. रूखी स्किन की समस्या से राहत दिलाता है।

खराबी

  • इसमें पैराबेंस शामिल होता है।
  • मुमकिन है ऑयली स्किन वालों को गर्मियों के लिए सूटेबल न हो।

वेसलीन इंटेंसिव केयर कोको ग्लो बॉडी लोशन (Vaseline Intensive Care Coco Glow Body Lotion)

सबसे अच्छा बॉडी लोशन कौन-सा है? देखें टॉप 15 की लिस्ट

वेसलीन का एक और बॉडी लोशन इस लिस्ट में शामिल हो चुका है। जैसा कि इस बॉडी लोशन के नाम से जाहिर होता कि इसे मुख्य रूप से कोको बीन्स का इस्तेमाल करके तैयार किया गया है। वहीं, इस बॉडी लोशन का दूसरा मुख्य तत्व शिया बटर है। इन प्राकृतिक उत्पादों की मौजूदगी के कारण, यह स्किन को सर्दियों के दिनों में पूर्ण सुरक्षा प्रदान कर सकता है।

खासियत

  1. स्किन को नमी प्रदान करता है।
  2. स्किन में आसानी से अब्जॉर्ब होता है।
  3. स्किन पर चिपचिपाहट पैदा नहीं करता है।
  4. स्किन को प्राकृतिक चमक प्रदान करने में सहायक साबित होता है।
  5. रूखी-सूखी और बेजान स्किन के लिए उपयोगी साबित होता है।
  6. स्मार्ट पंप के साथ आता है, जिसे आसानी से लॉक किया जाता है।

खराबी

  • ऑयली स्किन वाले कुछ लोगों को इस्तेमाल के बाद चिपचिपाहट महसूस हो सकती है।
  • हो सकता है कि स्किन को चमकदार बनाने में कुछ खास असरदार न हो।
  • इसमें भी पैराबेन मिला होता है।

ये भी पढ़ें: सबसे बेस्ट शैम्पू कौन है? जानिए किस शैम्पू में होती है क्या खासियत

हिमालया कोको बटर इंटेंसिव बॉडी लोशन (Himalaya Cocoa Butter Intensive Body Lotion)

सबसे अच्छा बॉडी लोशन कौन-सा है? देखें टॉप 15 की लिस्ट

हिमालया के इस बॉडी लोशन को तैयार करने के लिए मुख्य रूप से कोको बटर और व्हीट जर्म ऑयल को इस्तेमाल में लाया गया है। इन दोनों प्राकृतिक उत्पाद की मौजूदगी के कारण, यह बॉडी लोशन स्किन को लंबे समय तक नमी प्रदान करने में सहायक साबित हो सकता है।

खासियत

  1. महिला और पुरुष दोनों के लिए सूटेबल है।
  2. स्किन की नमी को लंबे समय तक लॉक रखने में मदद करता है।
  3. स्किन को नर्म बनाने के साथ-साथ प्राकृतिक लोच को भी बनाए रखता है।
  4. रूखी स्किन की समस्या वालों के लिए सूटेबल साबित हो सकता है।
  5. स्किन को पुनर्जीवित करने का काम करता है।
  6. स्किन को न्यूट्रिशन और सुरक्षा प्रदान करता है।

खराबी

  • पैराबेंस का उपयोग किया गया है।
  • दावे के विपरीत हो सकता है कि अधिक रूखी स्किन पर कुछ खास असरदार न हो।

सेंट डी’वेंस विंटर एडिशन बॉडी लोशन (St. D’Vence Winter Edition Body Lotion)

सबसे अच्छा बॉडी लोशन कौन-सा है? देखें टॉप 15 की लिस्ट

शिया बटर के साथ बादाम, जैतून और टी ट्री ऑयल का उपयोग कर इस बॉडी लोशन को तैयार किया गया है। खासतौर पर सर्दियों में होने वाली रूखेपन की समस्या से राहत दिलाने के लिए इसमें विटामिन-A, B और E भी शामिल किया गया है। यही वजह है कि यह हमारे टॉप-13 सर्दियों के लिए बेस्ट बॉडी लोशन के लिस्ट में शामिल है।

खासियत

  1. स्किन में आसानी से अब्जॉर्ब हो जाता है।
  2. स्किन को न्यूट्रिशन प्रदान करने का काम करता है।
  3. रूखी और मृत स्किन को पुनर्जीवित करने में मदद करता है।
  4. स्किन को कोमल और ग्लोइंग बना सकता है।
  5. बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करने में मददगार साबित होता है।
  6. रूखेपन के कारण होने वाली खुजली की समस्या से भी राहत दे सकता है।

खराबी

  • संभव है कि कुछ लोगों को इसकी गंध पसंद न आए।
  • अधिक रूखी स्किन वाले लोगों को इसे ज्यादा मात्रा में उपयोग करना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें: अपने दाँतों को ठीक से ब्रश कैसे करें? जानें सबसे सही तरीका

बोरोप्लस दूध केसर बॉडी लोशन (Boroplus Doodh Kesar)

सबसे अच्छा बॉडी लोशन कौन-सा है? देखें टॉप 15 की लिस्ट

बोरोप्लस एक चर्चित ब्यूटी प्रोडक्ट कंपनी है, जिसका उपयोग सालों से करते आ रहे हैं। बोरोप्लस की क्रीम और पाउडर तो मार्केट में है ही, अब इसके कई तरह के बॉडी लोशन भी बाजार में उपलब्ध हैं। उन्हीं में से एक है बोरोप्लस का दूध केसर बॉडी लोशन। कंपनी का दावा है कि इसे मुख्य रूप से दूध और केसर का इस्तेमाल करके तैयार किया गया है। वहीं, इसमें एंटीसेप्टिक गुण वाली कुछ जड़ी बूटियों को भी शामिल किया गया है। यही वजह है कि यह स्किन पर रूखेपन की समस्या को दूर करने के साथ-साथ स्किन को सुरक्षा प्रदान करने में भी सहायक साबित हो सकता है।

खासियत

  1. सर्दियों के दिनों में स्किन को न्यूट्रिशन प्रदान करने का काम करता है।
  2. सभी तरह की स्किन के लिए सूटेबल होता है।
  3. स्किन पर जलन और चुभन की समस्या को दूर करता है।
  4. स्किन को नमी प्रदान कर सकता है।
  5. स्किन को नर्म, मुलायम और चमकदार बनाने में मदद कर सकता है।

खराबी

  • इस्तेमाल के बाद कुछ लोगों को स्किन पर हल्की चिपचिपाहट का एहसास होता है।
  • इसमें पैराबेंस का उपयोग किया गया है।
  • कुछ लोगों को इसकी खुशबू तीव्र लग सकती है।

निविया ऑयल इन लोशन (Nivea Oil in Lotion)

सबसे अच्छा बॉडी लोशन कौन-सा है? देखें टॉप 15 की लिस्ट

निविया ने अपने इस खास लोशन को रूखी स्किन के लिए तैयार किया है। कंपनी का दावा है कि यह लोशन स्किन को मॉइस्चराइज कर करीब 24 घंटे तक नमी को लॉक कर सकता है। इस लोशन को बनाने के लिए सक्रिय घटक के रूप में आर्गन और रोज ऑयल का इस्तेमाल हुआ है। इसके अन्य गुण कुछ इस प्रकार है-

खासियत

  1. गुलाब की मनमोहक खुशबू से भरपूर है।
  2. स्किन में आसानी से अब्जॉर्ब हो सकता है।
  3. रूखी और बेजान स्किन को फिर से जीवित करने में मदद करता है।
  4. स्किन पर चिपचिपाहट पैदा नहीं करता है।
  5. डर्मेटोलॉजिकली अप्रूव किया गया है।

खराबी

  • अधिक रूखी स्किन वाले कुछ लोगों को उतना प्रभावी नहीं लग सकता है।

ये भी पढ़ें: बाल झड़ रहे हैं तो सबसे पहले इन 4 चीजों का सेवन कम कर दें

बायोटिक बायो विंटर चेरी लाइटिंग एंड रिजूवनेटिंग बॉडी नॉरिशर (Biotique Bio Wintercherry Lightening And Rejuvenating Body Nourisher)

सबसे अच्छा बॉडी लोशन कौन-सा है? देखें टॉप 15 की लिस्ट

सर्दियों के मौसम में रूखी और बेजान स्किन के लिए बायोटिक का यह बॉडी लोशन काफी उपयोगी साबित हो सकता है। दरअसल, कंपनी ने इसे तैयार करने के लिए मुख्य रूप से सूरजमुखी, कुसुम्बी, सरसों और बादाम तेल का उपयोग किया है। वहीं, इसमें जटामांसी और अश्वगंधा की जड़ भी शामिल है। यह बॉडी लोशन स्किन को नर्म, मुलायम और चमकदार बनाने में मदद कर सकता है।

खासियत

  1. सभी तरह की स्किन के लिए सूटेबल होता है।
  2. महिला और पुरुष दोनों के लिए सूटेबल होता है।
  3. इसका असर काफी देर तक रहता है।
  4. स्किन को न्यूट्रिशन प्रदान कर पुनर्जीवित करने का काम करता है।
  5. स्किन में आसानी से अब्जॉर्ब हो जाता है।

खराबी

  • हो सकता है कि सेंसिटिव नाक वाले लोगों को इसकी हार्ड महक पसंद न आए।
  • अधिक ऑयली स्किन वाले लोगों को इस्तेमाल के बाद हल्की चिपचिपाहट महसूस हो सकती है।
  • हो सकता है स्किन में आसानी से अब्जॉर्ब न हो सकता है।

वाओ स्किन साइंस एलोवेरा बॉडी लोशन (WOW Skin Science Aloe Vera Body Lotion)

सबसे अच्छा बॉडी लोशन कौन-सा है? देखें टॉप 15 की लिस्ट

वाओ स्किन के इस बॉडी लोशन को मुख्य रूप से एलोवेरा अर्क के साथ आर्गन और बादाम तेल के उपयोग से तैयार किया गया है। इसके अलावा, इसमें शिया और कोको बटर भी शामिल है, जो स्किन की सुरक्षा के लिए इसे एक बेहतरीन लोशन बनाते हैं।

खासियत

  1. यह हल्का बॉडी लोशन है, इसके चलते स्किन में आसानी से अब्जॉर्ब हो जाता है।
  2. स्किन पर चिपचिपाहट पैदा नहीं करता है।
  3. स्किन को नमी प्रदान कर सकता है।
  4. स्किन की प्राकृतिक लोच को बनाए रखने में मदद कर सकता है।
  5. पैराबेंस और सिलिकॉन जैसे हानिकारक रसायन शामिल नहीं हैं।
  6. स्किन को पुनर्जीवित करने में सहायक साबित हो सकता है।
  7. खुजली, सूजन और चकत्तों की समस्या को कम करने में सहायक साबित हो सकता है।
  8. सर्दी और गर्मी दोनों के लिए सूटेबल है।
  9. मिनरल ऑयल्स का उपयोग शामिल नहीं है।

खराबी

  • यह कुछ खास हाइड्रेटिंग नहीं है।
  • इसे बार-बार लगाने की जरूरत पड़ सकती है।

ये भी पढ़ें: कौन-सा तेल सेहत के लिए सबसे अच्छा होत है? जानें किसमें होती है क्या खासियत

मामाअर्थ स्किन रिपेयर बॉडी लोशन (Mamaearth Skin Repair Body Lotion)

सबसे अच्छा बॉडी लोशन कौन-सा है? देखें टॉप 15 की लिस्ट

सर्दियों के लिए मामाअर्थ का यह बॉडी लोशन काफी लाभदायक साबित हो सकता है। कंपनी का दवा है कि इस लोशन को बनाने के लिए मुख्य रूप से मैंगो, कोकम और शिया बटर का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, इसमें दूध के साथ लैवेंडर ऑयल भी शामिल है।

खासियत

  1. रूखी और सेंसिटिव स्किन के लिए सूटेबल है।
  2. स्किन को न्यूट्रिशन दे सकता है।
  3. रूखी स्किन के कारण होने वाली खुजली और जलन की समस्या को दूर करने में मदद करता है।
  4. स्किन को नमी प्रदान कर उसे लंबे समय तक लॉक करता है।
  5. सल्फेट, एसएलएस और पैराबेंस जैसे रसायन शामिल नहीं हैं।
  6. मिनरल ऑयल्स का उपयोग नहीं किया गया है।
  7. डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड है और विषाक्तता से मुक्त है।

खराबी

  • सामान्य स्किन वाले लोगों को दावे के विपरीत उतना प्रभावी नहीं लग सकता है।
  • कुछ लोगों की स्किन रूखी और पपड़ीदार हो सकती है।

एमकैफीन नेकेड एंड रिच चॉको बॉडी लोशनस (Mcaffeine Naked & Rich Choco Body Lotion)

सबसे अच्छा बॉडी लोशन कौन-सा है? देखें टॉप 15 की लिस्ट

एमकैफीन का यह बॉडी लोशन खास इसलिए हैं, क्योंकि इसमें कोको बटर के साथ शिया बटर, कैफीन और कैरामेल का उपयोग किया गया है। इन प्राकृतिक उत्पादों की मौजूदगी के कारण यह स्किन को गहराई से सुरक्षा प्रदान कर सकता है।

खासियत

  1. महिला और पुरुष दोनों के लिए सूटेबल है।
  2. स्किन की बनावट में सुधार कर सकता है।
  3. स्किन को नमी प्रदान करता है।
  4. स्किन को कोमल बनाता है।
  5. स्किन को पोषित कर सकता है।
  6. पैराबेंस और मिनरल ऑयल्स का उपयोग नहीं किया गया है।
  7. एफडीए (FDA) द्वारा अप्रूव किया गया है।
  8. डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड है।

खराबी

  • स्किन में अब्जॉर्ब होने में वक्त लग सकता है।
  • हो सकता है कि कुछ लोगों की स्किन पर इसका असर ज्यादा देर तक न रहे।

ये भी पढ़ें: बालों के लिए कौन-सा तेल सबसे अच्छा है? देखें 5 सर्वश्रेष्ठ प्राकृतिक तेलों की सूची

एवीनो स्किन रिलीफ मॉइस्चराइजिंग लोशन (Aveeno Skin Relief Moisturizing Lotion)

सबसे अच्छा बॉडी लोशन कौन-सा है? देखें टॉप 15 की लिस्ट

ड्राई स्किन के लिए बेस्ट लोशन में एवीनो स्किन रिलीफ मॉइस्चराइजिंग लोशन को शामिल किया जा सकता है। यह लोशन स्किन में तेजी से अवशोषित होता है और जरूरी पोषण प्रदान करता है। इसके निर्माण में जई का तेल, शीया बटर और ओट्स का उपयोग किया जाता है, जिससे स्किन 24 घंटे तक मॉइस्चराइज रह सकती है। साथ ही ओट्स स्किन के पीएच को सामान्य रखने में मदद कर सकता है।

खासियत

  1. इसे संवेदनशील स्किन पर भी लगाया जा सकता है।
  2. स्किन की खुजली से छुटकारा दिलाता है।
  3. इसमें किसी तरह की खुशबू नहीं होती है।
  4. प्रतिदिन उपयोग में लाया जा सकता है।

खराबी

  • गर्मियों के मौसम में उपयोगी नहीं है।
  • यह बाजार में मुश्किल से मिलता है, पर ऑनलाइन उपलब्ध है।

वीएलसीसी आलमंड हनी बॉडी लोशन (VLCC Almond Honey Body Lotion)

सबसे अच्छा बॉडी लोशन कौन-सा है? देखें टॉप 15 की लिस्ट

वीएलसीसी आलमंड हनी बॉडी लोशन को ड्राई स्किन के लिए लोशन की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। यह कई प्राकृतिक गुणों से समृद्ध होता है। इसमें बादाम, एलोवेरा, गेहूं और मेथी के अर्क पाए जाते हैं, जो स्किन को पोषण प्रदान कर हानिकारक यूवीए और यूवीबी किरणों से सुरक्षित रख सकते हैं। साथ ही यह लोशन स्किन के रूखापन को दूर कर कोशिकाओं को मजबूती प्रदान कर क्षति से बचाता है।

खासियत

  1. स्किन को चमकदार बनता है।
  2. इसे सभी तरह की स्किन पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
  3. स्किन को मुलायम रखता है।
  4. स्किन को संक्रमण की समस्या से बचाए रखता है।

खराबी

  • इस बॉडी लोशन में पैराबेंस होता है।
  • इसकी पैकिंग ट्रेवलिंग के अनुकूल नहीं होती है।
  • इसे स्किन में अब्जॉर्ब होने में समय लगता है।
  • इस लोशन में एसपीएफ नहीं होता है।

बेस्ट बॉडी लोशन लगाने का सबसे सही तरीका क्या है?

नीचे बताए गए टिप्स के माध्यम से सर्दियों में स्किन के लिए बेस्ट बॉडी लोशन लगाने का तरीका आसानी से समझा जा सकता है। सबसे पहले हथेली पर आवश्यकतानुसार थोड़ा बॉडी लोशन निकाल लें। अब उंगलियों से लोशन को स्किन पर डॉट-डॉट के रूप में लगाएं। अब हल्के हाथों से पूरे हिस्से पर फैलाते हुए मसाज करें। इससे तब तक मसाज करें, जब तक लोशन पूरी तरह से स्किन में अब्जॉर्ब न हो जाए।

नोट: यहां लेख में टॉप 15 सर्दियों के बेस्ट बॉडी लोशन की लिस्ट दी गई है। इसमें गुण और अवगुण दोनों बताए गए हैं। हो सकता है कि कुछ प्रोडक्ट कुछ लोगों पर दावे के विपरीत ठीक से काम न करें। ऐसे में अपने बॉडी की बनावट के हिसाब से प्रोडक्ट्स चुनें और डॉक्टर की सलाह लें।



(प्रिय पाठक, पल-पल के न्यूज, संपादकीय, कविता-कहानी पढ़ने के लिए ‘न्यूज बताओ’ से जुड़ें। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave a Reply

Your email address will not be published.