सबसे बेस्ट शैम्पू कौन है? जानिए किस शैम्पू में होती है क्या खासियत

सबसे बेस्ट शैम्पू कौन है? जानिए किस शैम्पू में होती है क्या खासियत

हम सब बालों को खुबसूरत और स्वस्थ बनाने के लिए कुछ न कुछ करते हैं। कॉस्मेटिक सामान से लेकर घरेलू उपाय सब कुछ ट्राय करते हैं। पर ये धूल-मिट्टी-प्रदूषण बालों को डैमेज कर ही देते हैं। इसलिए बालों को साफ करने के लिए शैम्पू बेहद अहम भूमिका निभाता है। शैम्पू से न सिर्फ बालों से धूल मिट्टी साफ होती है बल्कि इससे ऑयली हेयर, ड्राई हेयर, खराब बाल, दो मुहें बाल जैसी समस्याएं खत्म हो जाती हैं।

शैम्पू बालों को पोषण देने का भी काम कर सकता है। लेकिन शैम्पू में केमिकल मिले होते हैं जो बालों को नुकसान पहुंचाते हैं। इसलिए शैम्पू खरीदने से पहले कुछ बातों को ध्यान में रखना बहुत आवश्यक होता है। जैसे आपके शैम्पू में केमिकल नहीं होना चाहिए, ऐसे पोषक तत्व होने चाहिए जिनसे आपके बालों की समस्याएं खत्म हो जाएं।

अगर आप भी अपने बालों के लिए अच्छे शैम्पू की तलाश में हैं तो हम आपको बालों के लिए कुछ बेस्ट शैम्पू बताएंगे। और उनके फायदे। आप फायदे जानने के बाद अपने लिए सबसे बेहतर शैम्पू का चुनाव आसानी से कर पाएंगे। बेस्ट शैम्पू जानने से पहले जानना जरूरी है कि शैम्पू खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? तो चलिए पहले इसे जानते हैं।

शैम्पू खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान:

  1. शैम्पू लेते समय एक्सपायरी डेट को जरूर चेक करें।
  2. शैम्पू का ढक्कन खुला हुआ न हो।
  3. यूनाइटेड स्टेट डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर (यूएसडीए) द्वारा सर्टिफाइड किया हुआ लेबल लगा होना चाहिए।
  4. शैम्पू की कंपनी उस शैम्पू को बेचने के लिए ऑथराइज्ड होनी चाहिए, जिसका जानकारी शैम्पू की बोतल पर जरूर होनी चाहिए।
  5. अगर आप ऑनलाइन शैम्पू खरीद रहे हैं, तो एक बार उसके रिव्यू जरूर पढ़ें।
  6. शैंपू में कौन-कौन सी सामग्रियां मिक्स हैं, उस बारे में जरूर पढ़ें।
  7. अगर आपका स्केल्प ऑयली है तो ऑयल क्लियर शैम्पू ही लें न कि एंटी डैंड्रफ शैंपू।
  8. ये थी कुछ खास बातें जो शैम्पू लेते वक्त आपको खास ध्यान रखना है। अब हम आपको बताते हैं बालों के लिए सबसे बेस्ट शैम्पू कौन-सा है।

पैंटीन (Pantene)

via GIPHY

पैंटीन बहुत ही प्रभावी और बेहतरीन शैम्पू है और इस शैम्पू का दाम भी कम है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि बालों को खुबसूरत बनाने के लिए बालों को अंदर-बाहर दोनों से स्वस्थ रखना जरूरी है। इसलिए पैंटीन प्रो वी (Pantene Pro-V) जड़ों से बालों को मजबूत करता है। हेयर फॉल के लिए यह प्रोडक्ट सबसे अच्छा माना जाता है। इसका इस्तेमाल रोजाना करने से आपकी झड़ते बालों की समस्या 98% कम हो जाएगी।

पैंटीन के फायदे:

  • पैंटीन बालों का झड़ना जड़ से कम करता है।
  • पैंटीन से रूसी की समस्या दूर होती है।
  • शैम्पू में कई सुगंधित तेल होते हैं जो बालों को जड़ों से मजबूत करते हैं।

डव डेली शाइन शैम्पू (Dove Daily Shine Shampoo)

via GIPHY

डव डेली शाइन शैम्पू में हेयर सीरम होता है जो धूल, मिट्टी, प्रदूषण से लड़ने के लिए बालों पर सुरक्षा परत बनाता है। यह बालों को जड़ों से पोषित करता है। इस शैम्पू से बाल धोने के बाद बालों में हल्का मॉइस्चर रहता है जिससे बाल रूखे नहीं होते।

डव के फायदे:

  • बालों को गहराई से पोषित करता है।
  • इसके उपयोग करने से बाल रोजाना टूटते नहीं हैं।
  • इससे आपके बाल मजबूत, चमकदार और स्वस्थ होते हैं।

लॉरियल (Loreal Shampoo)

via GIPHY

लॉरियल शैम्पू सबसे बेस्ट शैम्पू माना जाता है। इस शैम्पू के रेगुलर उसे करने से बालों की पांच बड़ी समस्याओं से निजात पाया जा सकता है। जैसे ड्राइनेस, बेजान, हेयर फॉल, दो मुहें और सूखे बाल। इस शैम्पू में प्रो-केराटिन और सेरमाइड (Ceramide) होता है जो बालों को मजबूत करता है और उन्हें खराब नहीं होने देता। साथ ही बाल मुलायम रहते हैं।

लॉरियल के फायदे:

  • रूखी त्वचा को दूर करता है और डैंड्रफ की समस्या कम होती है।
  • इस शैम्पू के इस्तेमाल से बाल दस गुना मजबूत होते हैं
  • इससे बाल कोमल होते हैं।

हेड एंड शोल्डर एंटी-हेयरफॉल शैम्पू (Head & Shoulders Anti-Hairfall Shampoo)

via GIPHY

इस शैम्पू में मौजूद हाइड्राजिंक डैंड्रफ को दूर करता है। साथ में सिर की त्वचा पर खुजली व अन्य समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। इसके अलावा इसमें मौजूद कंडीशनर के भी गुण बालों को मजबूत करते हैं और बालों को झड़ने से रोकते हैं।

हेड एंड शोल्डर शैम्पू के फायदे:

  • रूखी त्वचा को दूर करता है और डैंड्रफ की समस्या कम होती है।
  • इस शैम्पू के इस्तेमाल से बाल दस गुना मजबूत होते हैं
  • इससे बाल कोमल होते हैं।

गार्नियर अल्ट्रा ब्लेंड सोया मिल्क एंड आल्मंड (Garnier Ultra Blends Soya Milk and Almond)

गार्नियर ने अल्ट्रा ब्लेंड से एक नयी कैटेगरी मार्किट में निकाली है। इस केटेगरी में आने वाले सभी शैम्पू के अपने-अपने फायदे हैं। गार्नियर का सोया मिल्क और बादाम से बना शैम्पू बालों के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। इससे जड़े मजबूत होती हैं और बालों को सौम्य बनाने में मदद करती है। अगर आपकी सिर की त्वचा संवेदनशील है तो आप इस शैम्पू का इस्तेमाल करें।

गार्नियर सोया मिल्क और बादाम शैम्पू के फायदे:

  • इससे बाल मुलायम व कोमल बनते हैं।
  • सभी प्रकार के बालों के लिए बेहद अच्छा है खासकर जिनके बाल कमजोर और खराब हैं।

सनसिल्क को क्रिएशन (Sunsilk Co-Creation)

via GIPHY

भारत में यह न सिर्फ बालों के लिए एक बेहतरीन शैम्पू है बल्कि ये एक टॉप ब्रांड भी है। इस शैम्पू की खुशबू बेहद अच्छी होती है और इसके इस्तेमाल करने से बाल रूखे नहीं होते। इस शैम्पू से बाल सीधे व कोमल होते हैं और इसके उपयोग के बाद कंडीशनर लगाने की जरूरत नहीं होती।

सनसिल्क को क्रिएशन के फायदे:

  • घुंगराले बालों को सीधे करता है।
  • इसमें सिल्क प्रोटीन होता हैं जो बालों को मुलायम बनाता है।

ट्रेसमे केराटिन स्मूथ शैम्पू (Tresemme Keratin Smooth Shampoo)

via GIPHY

हर कोई बालों को स्मूथ और चमकदार बनाना चाहते हैं और ये फायदे आपको सिर्फ ट्रेसमे केराटिन स्मूथ शैम्पू से मिल सकता है। इसमें सल्फेट कम मात्रा में होता है। इसलिए इसके प्रयोग से आपके बाल मुलायम व खूबसूरत लगने लगते हैं।

ट्रेसमे केराटिन स्मूथ शैम्पू के फायदे:

  • ट्रेसमे बालों को स्मूथ बनाता है।
  • सल्फेट की मात्रा कम होने से बाल पोषित होते हैं।

हिमालय हर्बल एंटी हेयर फॉल शैम्पू (Himalaya Herbal Anti Hair Fall Shampoo)

via GIPHY

अगर आप हेयर फॉल से लड़ना चाहते हैं तो ऐसे शैम्पू का इस्तेमाल करें जिसमें पेराबेंस या सल्फेट न हो। हिमालय हर्बल में ये केमिकल नहीं होते। एंटी-हेयर फॉल से लड़ने के लिए यह शैम्पू हर तरह के बालों के लिए फायदेमंद है। इस शैम्पू के इस्तेमाल से सिर की त्वचा का संक्रमण नहीं होता, बाल मजबूत होते हैं। दोमुहें बाल बालों की समस्या दूर हो जाती है।

हिमालय हर्बल एंटी हेयर फॉल के फायदे:

  • हिमालय हर्बल एंटी हेयर फॉल शैम्पू में भृंगराज आदि जड़ी बूटियां होती हैं।
  • बालों को पोषित करता है और बालों की रोम को बढ़ाता है।
  • बालों को मजबूत करता है और उन्हें टूटने नहीं देता।

पार्क एवेन्यू बियर शैम्पू (Park Avenue Beer Shampoo)

बियर एक प्राकृतिक हेयर क्लींजर और कंडीशनर माना जाता है। यह बालों को मजबूती देता है और उन्हें चमकदार भी बनाता है। पार्क एवेन्यू बियर शैम्पू असली बियर से बना होता है। इस तरह ये शैम्पू न सिर्फ बालों को साफ करता है बल्कि उन्हें मुलायम भी बनाता है।

पार्क एवेन्यू बियर के फायदे:

  • बियर शैम्पू में पोषक तत्व मौजूद होते हैं।
  • बालों को मजबूती मिलती है और बाल मॉइस्चराइज रहते हैं।

फिआमा डी विल्स शैम्पू (Fiama Di Wills Shampoo)

via GIPHY

यह शैम्पू उन लोगों के लिए बहुत अच्छा है जिन्हें हेयर फॉल की समस्या है। इसमें एक्सोटिक ब्राजील नट आयल और एडवांस रिस्टोर तकनीक को मिलाकर बनाया गया है।इससे बाल झड़ने की समस्या से छुटकारे के साथ बाल छः गुना मजबूत होते हैं।

फिआमा डी विल्स के फायदे:

  • कमजोर बालों को मजबूत बनाने में मदद करता है।
  • बालों को ड्राई नहीं होने देता।
  • बालों को धोने के बाद भी इसकी महक बालों में रहती है
  • ये थे कुछ शैम्पू के नाम जो मार्किट में आसानी से मिल जाएगी। बालों को स्वस्थ, मजबूत और चमकदार बनाने के लिए अब भी अपने बालों के अनुसार शैम्पू का प्रयोग करें।

[प्रिय पाठक, पल-पल के न्यूज, संपादकीय, कविता-कहानी पढ़ने के लिए ‘न्यूज बताओ’ से जुड़ें। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फॉलो कर सकते हैं।]

Leave a Reply

Your email address will not be published.