सबसे बेस्ट परफ्यूम कौन-सा है? इन्हें चुनें आस-पास का माहौल रहेगा खुशनुमा

सबसे बेस्ट परफ्यूम कौन-सा है? इन्हें चुनें आस-पास का माहौल रहेगा खुशनुमा

पसीने की स्‍मैल से सभी परेशान होते हैं। और ऐसे में हमारा बेस्‍ट फ्रेंड होता है परफ्यूम। परफ्यूम लगाना ज्यादातर पुरुषों को पसंद होता है। लेकिन कई बार ऐसे परफ्यूम खरीद लेते हैं, जो देर तक नहीं चल पाते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं कुछ ऐसे परफ्यूम जिससे आप हर वक्त तरोताजा महसूस करेंगे। और आपका आस-पास का माहौल भी खुशनुमा रहेगा।

ग्योर्जियो अरमानी का एक्वा डी जीओ परफ्यूम (Giorgio Armani Acqua Di Gio Perfume)

सबसे बेस्ट परफ्यूम कौन-सा है? इन्हें चुनें आस-पास का माहौल रहेगा खुशनुमा

ये अरमानी का लिमिटेड एडीशन कलेक्‍शन है। इस परफ्यूम की खासियत है इसका एक्‍वॉटिश अहसास। जो आपको महसूस कराएगा किसी समुद्र के किनारे खुले आसमान के नीचे एक नम और खुलेपन का। पूरे दिन इसकी खुशबू फ्रेश महसूस कराती है। सबसे खास बात है कि इसकी खुशबू तेज नहीं है, बल्कि भीनी भीनी है। इसलिए आप इसे रोजमर्रा में और किसी भी मौसम में लगा सकते हैं।

वर्साचे मैन ईयू फ्रैके का गिआन्नी वर्सास परफ्यूम (Gianni Versace of Versace Man EAU Fraiche Perfume)

सबसे बेस्ट परफ्यूम कौन-सा है? इन्हें चुनें आस-पास का माहौल रहेगा खुशनुमा

यह परफ्यूम विशेष कर पुरुषों के लिए बनाया गया है। गिआन्नी वर्सास परफ्यूम फलों की मीठी खुशबू से भरा है। इसमें कस्तूरी, एम्बर, और सिकामोर वुड है जोकि मिली-जुली महक से सराबोर कर देता है। इसकी खुशबू देर तक रहती है।

ये भी पढ़ें: एक्स्ट्रा कैलोरी बर्न और दिमाग को संतुलित रखना है तो करें ये योग

बव्‍लगरी का बव्लगरी परफ्यूम (Bvlgari’s Bvlgari perfume)

सबसे बेस्ट परफ्यूम कौन-सा है? इन्हें चुनें आस-पास का माहौल रहेगा खुशनुमा

बव्‍लगरी ने 1990 में बव्‍लगरी परफ्यूम को लॉन्‍च किया था तभी से दुनियाभर में लोगों की पहली पसंद है। इसकी खूशबू काफी साफ्ट होती है। इस ब्रैंड के कोलोन महिला और पुरुष दोनों को आते हैं। पुरुषों को एक बार ये परफ्यूम जरूर ट्राय करनी चाहिए।

ब्लू डी चैनल परफ्यूम (Bleu DE Chanel Perfume)

सबसे बेस्ट परफ्यूम कौन-सा है? इन्हें चुनें आस-पास का माहौल रहेगा खुशनुमा

दुनियाभर में पेरिस के परफ्यूम मशहूर हैं। ऐसे में ब्लू डी चैनल परफ्यूम एक कन्‍वेंशनल पसंद बन चुका है। इसकी महक बेहद आकर्षक होती है। यूं तो किसी उम्र के पुरुष के लिए परफेक्‍ट च्‍वाइस है पर यंगस्‍टर्स के लिए तो ये अपनी रूमानी महक के चलते नंबर वन पसंद बन चुका है।

ये भी पढ़ें: सबसे बेस्ट शैम्पू कौन है? जानिए किस शैम्पू में होती है क्या खासियत

गुच्ची का गिल्‍टी ब्‍लैक परफ्यूम (Gucci’s Guilty Black Perfume)

सबसे बेस्ट परफ्यूम कौन-सा है? इन्हें चुनें आस-पास का माहौल रहेगा खुशनुमा

पूरी दुनिया में गुच्ची के ब्रैंड लोगों की पहली पसंद है। इसी ब्रैंड में 21 वीं सदी के मर्दों के लिए पेश किया गया है गिल्‍टी ब्‍लैक परफ्यूम। यह बेहद रोमांटिक खुशबू से भरा है और इसीलिए पुरुष इस परफ्यूम को खूब पसंद करते हैं।

जॉन वार्वेटोस का आर्टिसैन परफ्यूम (John Varvatos Artisan Perfume)

सबसे बेस्ट परफ्यूम कौन-सा है? इन्हें चुनें आस-पास का माहौल रहेगा खुशनुमा

जॉन वारवेटॉस का अर्टिसन परफ्यूम की खुशबू कस्तूरी की प्राकृतिक महक जैसी है। इस परफ्यूम की लास्‍टिंग बहुत अच्‍छी है और ये दिनभर आपको तरोताजा रखता है। इसे ट्राय करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा।

ये भी पढ़ें: चावल की बेस्ट वैरायटी कौन-सी है, जानें किसमें होती है क्या खासियत

हृयूगो बॉस का बॉस नं. 6 (Hugo Boss’s Boss No. 6)

सबसे बेस्ट परफ्यूम कौन-सा है? इन्हें चुनें आस-पास का माहौल रहेगा खुशनुमा

हर पुरुष काफिडेंट और ऊर्जा से भरा रहना चाहता है। इसलिए ऐसे पुरुषों के लिए हृयूगो बॉस का बॉस नं. 6 परफ्यूम है। आपको अंदर से कॉन्फिडेंट महसूस कराएगा। पुरुष हो या फिर महिला आपसे इम्प्रेश हुए बिना नहीं रहेंगे।

तो ये थे कुछ परफ्यूम के कलेक्‍शन आप अपने पसंद के अनुसार घर पर जरूर रखें। या फिर सभी को सिचुएशन के मुताबिक चुन सकते हैं।


[प्रिय पाठक, पल-पल के न्यूज, संपादकीय, कविता-कहानी पढ़ने के लिए ‘न्यूज बताओ’ से जुड़ें। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फॉलो कर सकते हैं।]

Leave a Reply

Your email address will not be published.