OTT फिल्मफेयर अवॉर्ड: पाताल लोक’ और ‘द फैमिली मैन’ को 5-5 पुरस्कार, देखें लिस्ट

OTT फिल्मफेयर अवॉर्ड: पाताल लोक’ और ‘द फैमिली मैन’ को 5-5 पुरस्कार, देखें लिस्ट

मुम्बई: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कोरोना महामारी के कारण दर्शकों की भीड़ बढ़ती जा रही है। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर बेहतरीन कंटेंट प्रोड्यूस किया किया जा रहा है। इस साल ओटीटी पर कई फिल्में रिलीज हुईं। इसलिए फिल्मफेयर ने ओटीटी अवार्ड की घोषणा की है।

यह पहला मौका है जब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जारी वेबसीरीज के लिए फिल्मफेयर की ओर से अवार्ड्स का ऐलान किया गया है। यह कार्यक्रम बीते रात हुई। इस कार्यक्रम में पुरस्कार 01 अगस्त. 2019 और 31 जुलाई. 2020 के बीच जारी वेब सीरीज के लिए दिए गए।

इस कार्यक्रम में ‘पाताल लोक’ और ‘द फैमिली मैन’ सीरीज ने पांच-पांच पुरस्कार जीते। अमेजन प्राइम वीडियो की ‘पंचायत’ ने भी चार पुरस्कार जीते। जयदीप अहलावत ने ‘पाताल लोक’ में अपने अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता। इसी सीरीज के लिए अविनाश अरुण और प्रोसित रॉय को बेस्ट डॉयरेक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया है।

ये भी पढ़ें: ये हैं सबसे हॉट और महंगी अभिनेत्रियां जो दे रही हैं अभिनेताओं को टक्कर

वहीं ‘आर्या’ के लिए सुष्मिता सेन को बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब मिला। बता दें सुष्मिता ने ‘आर्या’ के जरिए ही अपने डिजिटल करियर की शुरुआत की। बेस्ट कॉमेडी सीरीज का अवॉर्ड ‘पंचायत’ को मिला है।

मनोज वाजपेयी को क्रिटिक्स बेस्ट सीरीज का अवॉर्ड ‘द फैमिली मैन’ के लिए मिला। क्रिटिक्स बेस्ट डॉयरेक्टर का अवॉर्ड इसी सीरीज के डॉयरेक्टर्स कृष्ण डीके और राज निदिमोरू को मिला है।

ये भी पढ़ें: आपने 2019 की इन दस हॉरर फिल्मों को नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा

वहीं बेस्ट फिल्म (वेब ऑरिजनल) का अवॉर्ड ‘रात अकेली है’ को मिला है। जबकि इसी फिल्म में भूमिका निभाने के लिए नवाजुद्दीन सिद्दिकी को ‘बेस्ट एक्टर इन अ वेब ऑरिजनल’ का अवॉर्ड मिला है। बेस्ट एक्ट्रेस इन वेब ऑरिजनल फिल्म का अवार्ड तृप्ति दिमरी (बुलबुल) को मिला।

ये भी पढ़ें: अंकिता लोखंडे और टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ की टीम ने सुशांत सिंह को दी श्रद्धांजलि

ये है अवार्ड्स की पूरी लिस्ट:

बेस्ट एक्टर इन अ ड्रामा सीरीज: जयदीप अहलावत (पाताल लोक)

बेस्ट एक्ट्रेस इन ड्रामा सीरीज: सुष्मिता सेन (आर्या)

बेस्ट एक्टर इन अ ड्रामा सीरीज: (क्रिटिक्स): मनोज वाजपेयी (द फैमिली मैन)

बेस्ट एक्ट्रेस इन अ ड्रामा सीरीज: (क्रिटिक्स): प्रियमनी (द फैमिली मैन)

बेस्ट एक्ट्रेस इन अ कॉमेडी सीरीज: मिथिला पालकर (द लिटिल थिंग्स सीजन-3)

बेस्ट एक्टर इन अ कॉमेडी सीरीज: (क्रिटिक्स): ध्रुव सहगल (द लिटिल थिंग्स सीजन-3)

बेस्ट एक्ट्रेस इन अ कॉमेडी सीरीज (क्रिटिक्स): सुमुखी सुरेश (पुष्पावली सीजन-2)

बेस्ट एक्टर इन अ कॉमेडी सीरीज: जितेंद्र कुमार (पंचायत)

बेस्ट एक्टर इन अ सपोर्टिंग रोल इन अ ड्रामा सीरीज (मेल): अमित साध (ब्रीथ इनटू द शैडो)

बेस्ट एक्टर इन अ सपोर्टिंग रोल इन अ ड्रामा सीरीज (फीमेल): दिव्या दत्ता (स्पेशल ऑप्स)

बेस्ट ऑरिजनल स्टोरी (सीरीज): सुदीप शर्मा, सागर हवेली, हार्दिक मेहता औऱ गुंजित चोपरा (पाताल लोक के लिए)

बेस्ट स्क्रीनप्ले (सीरीज): सुदीप शर्मा (पाताल लोक)

बेस्ट डॉयलॉग: सुमित अरोरा, राज निदिमोरू, कृष्णा डीके ( द फैमिली मैन)

बेस्ट एक्टर इन अ सपोर्टिंग रोल इन अ कॉमेडी सीरीज (मेल): रघुबीर यादव (पंचायत)

बेस्ट एक्टर इन अ सपोर्टिंग रोल इन अ कॉमेडी सीरीज (फीमेल): नीना गुप्ता

यह इवेंट मुंबई में आयोजित हुआ था। इस इवेंट में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, मनोज वाजपेयी, मौनी रॉय, जयदीप अहलावत, जेनिफर विंगेट, राजकुमार राव, तृप्ति डिमरी, टिस्का चोपड़ा, अमृता खानविलकर और अलाया फर्नीचरवाला शामिल हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.