ग्लोडन ग्लोब अवॉर्ड्स (Golden Globes Awards) का एलान कर दिया गया है। कोरोना महामारी की वजह से इस बार 78वें अवार्ड्स का आयोजन वर्चुअल तरीके से किया। टीना फे और एमी फोलर ने शो को होस्ट किया। वेब सीरीज ‘द क्राउन’ (The Crown) और ‘शिट्स क्रीक’ (Schitt’s Creek) ने विजेताओं की लिस्ट में बाजी मारी है। टीवी की ड्रामा सीरीज में नेटफ्लिक्स की ‘द क्राउन’ को बेस्ट सीरीज, बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस समेत 6 नॉमिनेशन मिले थे।
Congratulations to Gillian Anderson (@GillianA) – Best Performance by an Actress in a Television Supporting Role – The Crown (@TheCrownNetflix). – #GoldenGlobes pic.twitter.com/n7BQblTDeu
— Golden Globe Awards (@goldenglobes) March 1, 2021
बेस्ट पिक्चर ड्रामा श्रेणी में फिल्म ‘नोमेडलैंड’ (Nomadland) को सम्मानित किया गया। फिल्म में एक एक ऐसी महिला की कहानी है, जो नौकरी छूटने के बाद पश्चिमी अमेरिका की यात्रा पर निकल जाती है। सफर के दौरान उसे जीवन के कई यादगार अनुभव होते हैं। इस फिल्म के निर्देशन के लिए क्लोई जाओ (Chloe Zhao) को बेस्ट निर्देशक का खिताब दिया गया। वे बारबरा स्ट्रीसैंड के बाद दूसरी महिला निर्देशक हैं, जिन्हें गोल्डन ग्लोब का बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड दिया गया है।
ये भी पढ़ें: 2020 में मकबूल होने वाले ये 9 पाकिस्तानी ड्रामे आपको जरूर देखनी चाहिए
वहीं, ड्रामा ‘द यूनाइटेड स्टेट्स वर्सेज हॉलीडे’ में अभिनय के लिए एंड्रा डे को बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब मिला। यह फिल्म सिंगर बिली हॉलीडे के जीवन पर आधारित है, जो एक किताब पर बेस्ड है। वहीं, बोरट सब्सीक्वेंट मूवीफिल्म (Borat Subsequent Moviefilm) को ‘म्यूजिकल ऑर कॉमेडी’ श्रेणी में बेस्ट मोशन पिक्चर का खिताब दिया। एक्टर साचा बैरन कोहेन को इस फिल्म में उनके अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर का खिताब मिला।
Congratulations to Anya Taylor-Joy (@anyataylorjoy) – Best Performance by an Actress in a Limited Series, Anthology Series, or a Motion Picture Made for Television – The Queen's Gambit. – #GoldenGlobes pic.twitter.com/BsTls8r68B
— Golden Globe Awards (@goldenglobes) March 1, 2021
जबकि डेनियल कलुया को ‘जुडास एंड ब्लैक मसीहा’ (Judas and the Black Messiah) के लिए बेस्ट परफॉर्मेंस सपोर्टिंग रोल के लिए सम्मानित किया गया। यह एक बायोपिक है जो अमेरिकी एक्टिविस्ट फ्रेंड हैंपटन (Fred Hampton) के जीवन पर आधारित है। जॉन बोयेगा (John Boyega)- टीवी के बेस्ट परफॉर्मेंस सपोर्टिंग अभिनेता- स्मॉल एक्स टीवी सीरीज ‘शिट्स क्रीक’ (Schitt’s Creek) के लिए एक्ट्रेस कैथरीन ओ’हारा (Catherine O’Hara) को ‘म्यूजिकल या कॉमेडी’ श्रेणी में बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए चुना गया। उल्लेखनीय है कि अगले महीने 93वें एकेडमी अवॉर्ड्स का भी ऐलान होना है।
ये भी पढ़ें: आमिर खान ने ऐसा क्या किया था जिसकी वजह से दिव्या भारती बाथरूम में घंटों रोई थीं?
‘सोल’ को मोशन पिक्चर्स एनिमेटेड कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला है। एक्टर मार्क रफालो (Mark Ruffalo) को टीवी सीरीज ‘आई नो दिस मच इज ट्रू’ के लिए बेस्ट परफॉर्मेंस का अवॉर्ड दिया गया है। एक्ट्रेस एम्मा कोरिन (Emma Corrin) को टीवी सीरीज ‘द क्राउन’ के लिए बेस्ट परफॉर्मेंस का खिताब दिया गया है। जहां तक म्यूजिक की बात है तो ‘सीन-द लाइफ अहेड’ गाने को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग अवॉर्ड के लिए चुना गया है। इसके लिए डीएन वॉरेन, लॉरा पौसीनी और निकोलो एग्लियार्डी को पुरस्कृत किया गया है।
ये भी पढ़ें: बीते दशक की टॉप 10 हॉलीवुड फिल्में, जिसे हर किसी को देखनी चाहिए
ग्लोडन ग्लोब अवॉर्ड्स 2021 विजेताओं की पूरी सूची
बेस्ट मोशन पिक्चर (ड्रामा)- Nomadland
बेस्ट एक्ट्रेस, मोशन पिक्चर- Andra Day (The United States vs. Billie Holiday)
बेस्ट एक्टर, मोशन पिक्चर (Musical or Comedy)- Sacha Baron Cohen (Borat Subsequent Moviefilm)
बेस्ट मोशन पिक्चर (Musical or Comedy)- Borat Subsequent Movie film (Amazon Studios)
बेस्ट डायरेक्टर, मोशन पिक्चर- Chloé Zhao, Nomadland (Searchlight Pictures)
बेस्ट एक्टर, मोशन पिक्चर ड्रामा- Chadwick Boseman (Ma Rainey’s Black Bottom)
बेस्ट टेलीविजन लिमिटेड सीरिज/मोशन पिक्चर मेड फॉर टीवी- The Queen’s Gambit (Netflix)
बेस्ट टीवी सीरीज- The Crown (Netflix)
बेस्ट एक्टर- Anya Taylor-Joy (The Queen’s Gambit)
बेस्ट एक्ट्रेस ( Limited Series or Motion Picture Made for Television)
Anya Taylor-Joy (The Queen’s Gambit)
बेस्ट एक्ट्रेस, सपोर्टिंग रोल (Limited Series or Motion Picture Made for Television)
Gillian Anderson (The Crown)
ये भी पढ़ें: कोरोना आने से पहले ही हॉलीवुड ने कर दिया था आगाह, बन चुकी है ये मूवीज
सपोर्टिंग रोल, बेस्ट एक्ट्रेस (Any Motion Picture) Jodie Foster (The Mauritanian)
बेस्ट मोशन पिक्चर (Foreign Language)- Minari (A24)
टीवी सीरिज में बेस्ट परफॉर्मेंस (ड्रामा)- Jason Bateman (Ozark)
बेस्ट एक्ट्रेस, मोशन पिक्चर (Musical or Comedy)- Rosamund Pike (I Care a Lot)
बेस्ट टीवी सीरिज (Musical or Comedy)- Schitt’s Creek
बेस्ट परफॉर्मेंस एक्टर (Television Series, Musical or Comedy)- Jason Sudeikis (Ted Lasso)
बेस्ट ओरिजिनल स्कोर- Motion Picture
Soul (Pixar)– Trent Reznor, Atticus Ross, Jon Batiste
बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग- Motion Picture
Io Si (Seen) The Life Ahead (Netflix) के लिए – Diane Warren, Laura Pausini, Niccolò Agliardi
बेस्ट परफॉर्मेंस, एक्ट्रेस, टेलीविजन सिरीज – Drama
Emma Corrin (The Crown)
ये भी पढ़ें: जब प्राण ने फिल्म ‘पाकीज़ा’ के साथ बेईमानी होने पर अपना पुरस्कार लौटा दिए
बेस्ट स्क्रीन प्ले– Motion Picture
Aaron Sorkin– The Trial of the Chicago 7 (Netflix)
बेस्ट परफॉर्मेंस, एक्टर (Limited Series or Motion Picture Made for Television)
Bryan Cranston (Your Honor)
बेस्ट मोशन पिक्चर- एनिमेटेड
Soul (Walt Disney Pictures)
बेस्ट परफॉर्मेंस, एक्ट्रेस– (Limited Series, Musical or Comedy)
Catherine O’Hara (Schitt’s Creek)
बेस्ट परफॉर्मेंस, एक्टर, सपोर्टिंग रोल (Limited Series or Motion Picture Made for Television)
John Boyega (Small Axe)
बेस्ट एक्टर, सपोर्टिंग रोल (Any Motion Picture)
Daniel Kaluuya (Judas and the Black Messiah)
Leave a Reply