कपड़ों की दीवानी हर लड़की होती है। लड़कियों के बारे में यही कहा जाता है कि दस जोड़ी कपड़े हो फिर भी वो कहती है मेरे पास तो कपड़े ही नहीं है। सभी अपने बजट के हिसाब से कपड़े खरीदती हैं। हालांकि, हर लड़की सोचती हैं ब्रांडेड कपड़े पहनना। सेलेब्स किस ब्रांड के कपड़े पहनती हैं, इसमें सबकी रुचि रहती है। ऐसे तो सेलेब्स काफी महंगे कपड़े पहनते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी ब्रांड्स हैं जो हमारे बजट में होते हैं। तो आइए आज जानते हैं ऐसे इंडियन ब्रांड के बारे में जो सेलेब्स पहनते हैं।
लिबास (Libas)
लिबास की अपनी भी वेबसाइट है और अन्य ऑनलाइन शॉपिंग एप पर भी यह ब्रांड उपलब्ध है। इस ब्रांड को शिल्पा शेट्टी और सारा अली खान खूब पहनती हैं। इस ब्रांड के कुर्ता, सूट, साड़ियां, ड्रेसेज, बॉटम, लहंगा, लाउंजवेयर के साथ बच्चों के कपड़े भी मिलते हैं और कीमत बिल्कुल हमारे बजट के अंदर। बता दें लिबास ब्रांड के कपड़ों की शुरुआत लगभग 400 रुपये से होती है।
ये भी पढ़ें: तस्वीर शेयर करने को लेकर सेलेब्स पर भड़के नवाजुद्दीन सिद्दीकी, बोले- शर्म करो!
जनस्या (Janasya)
जनस्या क्लोदिंग की रश्मिका मंदाना ब्रांड एमबेस्डर हैं। इस ब्रांड को रश्मिका के अलावाअदा शर्मा, आमना शरीफ और काम्या पंजाबाई पहनती हैं। इस ब्रांड के कुर्ता, कुर्ता सेट्स, साड़ियां, टॉप, ट्यूनिक, ड्रेसेज और बॉटम मिल जाएंगे। इस ब्रांड के कपड़ों की शुरुआत कुछ 300 रुपये से होती है।
जिसोरा (Jisora)
जिसोरा जयपुर, जयपुर का एक ब्रांड है। हाल ही में रवीना टंडन को जिसोरा जयपुर के को-ऑर्ड सेट्स में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। इसके अलावा जसवीर कौर बजी, ईशिता दत्ता, दिशा परमार, ऋद्धि डोगरा इसी ब्रांड के कपड़े पहनती हैं। को-ऑर्ड सेट्स, लाउंज वेयर, ड्रेसेज, काफ्तान, टॉप, मैटरनिटी वेयर जिसोरा जयपुर ब्रांड में उपलब्ध हैं। इस ब्रांड के कपड़ों की शुरुआत करीब 1000 रुपये से होती है।
ये भी पढ़ें: दिल का दौरा पड़ने से एक और एक्टर का निधन, ‘मिर्जापुर’ के ललित नहीं रहे
आछो (Aachho)
इस ब्रांड में कई पैटर्न के सूट सेट्स, लहंगा, ड्रेसेज, साड़ी, लाउंज वेयर, फुटवेयर, बैग, जूलरी भी उपलब्ध हैं। गौहर खान,श्रेणु पारिख, नीति टेलर, निकिता दत्ता, भर्ती सिंह, अपर्णा दीक्षित जैसी कई एक्ट्रेस इस ब्रांड के कपड़े पहनती हैं। इस ब्रांड के कपड़े लगभग 1000 से 1500 रुपये से शुरू होते हैं।
बुनाई (Bunaai)
बुनाई एक ऐसा ब्रांड है जिसमें कुर्ता सेट्स, सूट सेट्स, को-ऑर्ड सेट्स, लहंगा, साड़ी, नाइट वेयर,बेड लिनन और जूती उपलब्ध हैं। इस ब्रांड को सोनाक्षी सिन्हा तक पहनती हैं। उनके अलावा निशा रावल और कई फैशन इन्फ़्लुएन्सर भी पहनती हैं। इस ब्रांड के प्रोडक्टस की कीमत भी 1000 रुपये से शुरू होती है।
ये भी पढ़ें: वैज्ञानिकों के मुताबिक, सेहत के लिए सबसे अच्छे जूते कौन होते हैं?
इंड्या (Indya)
इंड्या ब्रांड को कई टीवी सेलेब्स खूब पहनती हैं। प्रिया आहूजा, सुरभि ज्योति, सुनयना फौजदार के साथ ही कई फैशन इन्फ़्लुएन्सर पहनते हैं। इंडया ब्रांड के कुर्ता सेट्स, सूट सेट्स, टॉप, ब्लाउज़, लहंगा, साड़ी, जूलरी, बैग, फुटवेयर, बेल्ट के अलावा वरुण बहल जैसे डिजाइनर का अलग से कलेक्शन भी है। इस ब्रांड की जूलरी की शुरुआत 200 रुपये और कपड़ों की शुरुआत 800 रुपये से होती है।
छापा (Chhapa)
यह ब्रांड सूट सेट्स, कुर्ता सेट्स, लाउंज वेयर, लहंगा, स्टॉल, दुपट्टा, साड़ी, को-ऑर्ड सेट्स, ड्रेस, बेल्ट, आईपैड स्लीव्स, पाउच सभी चीजें उपलब्ध है। महिलाओं के अलावा इस ब्रांड के पुरुषों के लिए शर्ट और बच्चों के लिए भी कपड़ें मिलते हैं। शमिता शेट्टी, सुमोना चक्रवर्ती और अविका गोर जैसी सेलेब्स अक्सर छापा ब्रांड के कपड़े पहने नजर आती हैं। इस ब्रांड के प्रोडक्ट्स की कीमत की शुरुआत महज 300 रुपये से होती है।
है।
(प्रिय पाठक, पल-पल के न्यूज, संपादकीय, कविता-कहानी पढ़ने के लिए ‘न्यूज बताओ’ से जुड़ें। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फॉलो कर सकते हैं।)
Leave a Reply