बरसाती स्किन एलर्जी से हैं परेशान तो करें ये 5 घरेलू उपाए, मिलेगा आराम

बरसाती स्किन एलर्जी से हैं परेशान तो करें ये 5 घरेलू उपाए, मिलेगा आराम

बारिश का मौसम हो, गर्मी हो या फिर चाहे ठंड का हर मौसम में स्किन पर असर दिखता है। कभी धूप के कारण टैनिंग होने लगती है तो कभी पसीने से त्वचा की गुणवत्ता प्रभावित हो जाती है। वहीं, बरसात के मौसम में कई लोग एलर्जी से परेशान रहते हैं। और इससे छुटकारा पाने के लिए जाने कितने प्रयास करते हैं।

कुछ लोग स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ पार्लर में घंटों बिताते हैं। लेकिन इन उत्पादों में मौजूद केमिकल्स त्वचा को डैमेज भी कर सकते हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि स्किन एलर्जी या इंफेक्शन को कम करने में आयुर्वेदिक उपायों का इस्तेमाल कारगर साबित हो सकता है। कुछ ऐसे ही घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जो स्किन में हो रहे एलर्जी से आपको निजात दिलाएगी।

नारियल तेल

बरसाती स्किन एलर्जी से हैं परेशान तो करें ये 5 घरेलू उपाए, मिलेगा आराम

स्किन एक्सपर्ट्स का कहना है कि त्वचा के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। इसमें मॉइश्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं जो स्किन एलर्जी के खतरे को कम करते हैं। इसके अलावा जिन लोगों को एलर्जी के कारण स्किन में खुजली होने लगती है, उनके लिए भी बहुत अच्छा है। क्योंकि नारियल के तेल में जो गुण पाए जाते हैं वो स्किन इरिटेशन की परेशानी को दूर करते हैं।

ये भी पढ़ें: डिप्रेशन के शिकार व्यक्ति के साथ कैसे व्यवहार करना चाहिए?

एलोवेरा जेल

बरसाती स्किन एलर्जी से हैं परेशान तो करें ये 5 घरेलू उपाए, मिलेगा आराम

स्किन में एलर्जी के कारण खुजली, रैशेज, जलन और दर्द जैसी दिक्कतें हो सकती है। इन सभी स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करने में एलोवेरा कारगर साबित होता है। क्योंकि इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं जो त्वचा संबंधी कई दिक्कतों को दूर करने में मदद करते हैं। साथ ही इसमें कूलिंग इफेक्ट्स होते हैं जो त्वचा को ठंडक प्रदान करते हैं।

बेकिंग सोडा

बरसाती स्किन एलर्जी से हैं परेशान तो करें ये 5 घरेलू उपाए, मिलेगा आराम

बेकिंग सोडा का स्किन एलर्जी की परेशानी को दूर करने में इस्तेमाल होता है। ये स्किन के पीएच को बरकरार रखने में मददगार होता है। इससे खुजली की परेशानी भी कम होती है। इसके लिए आपको पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा और कुछ बूंदें नींबू के रस को मिलाना है और फिर उस प्रभावित जगह पर लगा लेना है।

सेब का सिरका

बरसाती स्किन एलर्जी से हैं परेशान तो करें ये 5 घरेलू उपाए, मिलेगा आराम

ये भी पढ़ें: नींद की समस्‍या कर देगा आपकी सेहत खराब, बेहतर नींद के लिए क्या करें?

स्किन एलर्जी में सेब का सिरका भी फायदेमंद होता है। क्योंकि इसमें प्रचुर मात्रा में एसिटिक एसिड होता है जो स्किन की खुजली को कम करता है। लेकिन ध्यान रहे जिन लोगों की स्किन सेंसेटिव होती है, उन्हें इसके उपयोग से बचना चाहिए। और इसके अलावा, टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल भी स्किन इंफेक्शन के खतरे को कम करता है।

तो ये थे कुछ आयुर्वेदिक उपाय जिसके प्रयोग से आप बदलते मौसम से हो रहे स्किन एलर्जी को ठीक कर सकते हैं। लेकिन अगर फिर भी ठीक न हो तो स्किन डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।



(प्रिय पाठक, पल-पल के न्यूज, संपादकीय, कविता-कहानी पढ़ने के लिए ‘न्यूज बताओ’ से जुड़ें। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फॉलो कर सकते हैं।)


Leave a Reply

Your email address will not be published.