लड़का हो या लड़की ये 3 पपीता हेयर मास्‍क लगाए और बाल को झड़ने से बचाएं

लड़का हो या लड़की ये 3 पपीता हेयर मास्‍क लगाए और बाल को झड़ने से बचाएं

लड़का हो या फिर लड़की बालों का टूटना किसी को अच्‍छा नहीं लगता। आज शायद ही कोई व्यक्ति हो जो ये कहता हो कि मेरे बाल नहीं झड़ते। बालों का झड़ना अब आम हो गया है। इसके कई कारण हैं जैसे खान-पान का ध्यान न रखना, प्रदूषण, धूप, बिजी लाइफ स्टाइल। इसलिए बहुत जरूरी होता है कि बालों में ऑयलिंग करने के साथ-साथ हफ्ते में दो बार बालों को शैंपू करना।

साथ ही बालों को एक्‍सट्रा पोषण देने के लिए हेयर मास्‍क लगाना भी बेहद जरूरी है। बाजार में आपको बहुत सारे हेयर मास्‍क मिल जाएंगे। लेकिन अगर आप समस्‍या को दूर करने के लिए नेचुरल तरीके को अपनाएं तो ज्यादा अच्छा है। आज हम आपको बालों में पपीते का हेयरमास्‍क कैसे लगाना चाहिए ये बताऊंगी। इसके क्या फायदे हैं और मैं क्यों पपीते का मास्क लगाने बोल रही हूं ये जान लीजिए पहले।

दरअसल, पपीते में बहुत सारे एंटीऑक्‍सीडेंट्स, विटामिंस और एंजाइम्‍स होते हैं, जो बालों को नरिश करते हैं। इसके साथ ही बालों की ड्राईनेस खत्‍म करके उन्‍हें मजबूत और चमकदार बनाते हैं। तो चलिए हम आपको बताते है कि आप घर पर कैसे पपीते का हेयर मास्‍क तैयार कर सकती हैं। जिससे आपके बालों का झड़ना बंद हो जाये और बहुत सिल्की बाल पा सकें। यहां मैं आपको पपीते से बने तीन असरदार मास्क बनाना बताऊंगी। तो ध्यान से नोट कीजिए हेयर मास्क बनाने का तरीका।

ये भी पढ़ें: विश्व कैंसर दिवस: सामान्य दिखने वाले ये लक्षण हैं कैंसर की निशानी

पहला तरीका

पपीते और नारियल के तेल का हेयर मास्‍क

इस हेयर मास्क को बनाने के लिए हमें चाहिए-

  1. पपीते का पेस्‍ट- 2 बड़े चम्‍मच
  2. नारियल का तेल- 2 बड़े चम्मच
  3. शहद- 1 बड़े चम्‍मच

बनाने की विधि

  • मास्क बनाने के लिए सबसे पहले एक पका पपीते लें और उसे छील कर पेस्‍ट तैयार कर लें।अब एक बाउल लें और उसमें पपीते का पेस्‍ट निकाल लें उसमें नारियल का तेल और शहद डालें और अच्‍छे से मिक्‍स कर दें।
  • अब इस हेयर मास्‍क को स्‍कैल्‍प पर लगाकर मसाज करें और फिर बालों की पूरी लेंथ तक लगा लें।
  • एक घंटे तक बालों में इस मास्‍क को लगा रहने दें और फिर बालों को ठंडे पानी से वॉश कर लें।
  • अच्‍छे रिजल्‍ट्स के लिए आप इस मास्‍क को हफ्ते में एक बार जरूर लगाएं।

फायदा: ऐसा करने से आपके बालों को भरपूर प्रोटीन मिलेगा। आपके बाल मजबूत होंगे और बाल शाइन करेंगे।

ये भी पढ़ें: लम्बी हाइट चाहिए तो अपने बच्चों की डाइट में जरूर शामिल करें ये 7 फूड्स

लड़का हो या लड़की ये 3 पपीता हेयर मास्‍क लगाए और बाल को झड़ने से बचाए

दूसरा तरीका

पपीता, केला और दही से बना हेयर मास्क

इस हेयर मास्क को बनाने के लिए हमें चाहिए-

  1. पपीते का पेस्‍ट- 2 बड़े चम्‍मच
  2. केले का पेस्‍ट- 1 बड़े चम्‍मच
  3. दही- 2 बड़े चम्‍मच

बनाने का विधि

  • एक बाउल में पपीते का पेस्‍ट लें। इसमें एक बड़ा चम्‍मच मैश किया हुआ केला लें। इनदोनों को अच्‍छी तरह से मिला लें।
  • अब इस मिश्रण में दही डालकर एक बार फिर इन तीनों मिश्रण को मिलाएं। पेस्ट तैयार है इसे बालों की जड़ों और लेंथ में लगाएं।
  • एक घण्टे तक इस मास्‍क को बालों में लगा रहने दें और फिर बालों को वॉश कर लें।
  • इस मास्‍क को अगर आप महीने में दो बार भी बालों में लगा लेती हैं तो आप अपनेबालों में अनोखी चमक पाएंगी और बालों का झड़ना भी रुक जाएगा।

फायदा: केला में पोटेशियम, एंटीऑक्‍सीडेंट्स और नेचुरल ऑयल्‍स होता है। वहीं दही में प्रोटीन मौजूद होता है, जो बालों को मजबूती देता है। पपीता का तो पता ही है। यह हेयर मास्‍क एंटीफंगल होता है और हेयर फॉलिकल्‍स को मजबूत बनाता है।

ये भी पढ़ें: झड़ते बाल और खोई हुई चमक को पाने के लिए अपनाएं ये नुस्खे

लड़का हो या लड़की ये 3 पपीता हेयर मास्‍क लगाए और बाल को झड़ने से बचाए

तीसरा तरीका

पपीता, अंडा और एलोवेरा जेल

इस हेयर मास्क को बनाने के लिए हमें चाहिए-

  1. पपीते का पेस्‍ट- 4 बड़े चम्‍मच
  2. अंडे का पीला भाग- 1 अंडा
  3. एलोवेरा जेल- 1 बड़े चम्‍मच

बनाने का विधि

  • पपीते का पेस्‍ट तैयार कर एक बाउल में अलग रख लें।
  • अब अंडे का पीला भाग एक बाउल में रख लें और उसे अच्‍छी तरह से फेटे।
  • फेंटने के बाद इसमें एलोवेरा जेल मिक्‍स करें।और पपीते के पेस्‍ट को भी मिला दें और इन तीनों मिश्रण को अच्‍छी तरह से मिलाएं।
  • जड़ सहित पूरे बाल में इस मास्‍क को लगा दें।
  • इस मास्‍क को एक घंटे तक बालों में लगा कर रखें और फिर बालों को वॉश कर लें। अंडे के महक से परेशानी है तो बालों में शैम्पू भी कर लें। हफ्ते में कम से कम एक बार यह मास्‍क बालों में जरूर लगाएं।

फायदा: आपको पता होगा कि अंडे के पीले भाग में बायोटिन होता है जो बालों से डैंड्रफ को दूर कर देता है। बालों का कमजोर होने का सबसे बड़ा कारण है डैंड्रफ। अगर ये दूर तो बाल बिल्कुल ठीक। वहीं एलोवेरा जेल में नेचुर एंटीबैक्‍टीरियल और एंटीफंगल प्रॉपर्टीज होती हैं। साथ ही यह बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है।

ये भी पढ़ें: लेमन-टी में होती है कैंसर से लड़ने की क्षमता और एंटी एजिंग गुण, जानें बनाने का सही तरीका

ये थे कुछ पपीते के हेयर मास्क। इसे जरूर अपनाएं। यह आपके बालों को मजबूती देगी, बालों को झड़ना बंद करेगा, बालों की चमक बढ़ जाएगी।

नोट: यह एक सामान्य जानकारी है। यह लेख किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करना बेहतर है।


[प्रिय पाठक, पल-पल के न्यूज, संपादकीय, कविता-कहानी पढ़ने के लिए ‘न्यूज बताओ’ से जुड़ें। आप हमें फेसबुकट्विटरटेलीग्रामइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फॉलो कर सकते हैं।]

Leave a Reply

Your email address will not be published.