राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज रविवार को कांग्रेस की मेगा रैली हो रही है। रैली में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी जयपुर पहुंचे हैं। सोनिया गांधी लंबे समय बाद किसी रैली में नजर आई हैं।
‘महंगाई हटाओ रैली’ में कांग्रेस के दूसरे कई कद्दावर नेता भी मंच पर पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला किया। जयपुर के विद्यानगर स्टेडियम में कांग्रेस का विशाल मंच सजा है। चारों ओर सोनिया, राहुल समेत कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के पोस्टर लगे हैं और बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता जमा हुए हैं।
To fight against the policy paralysis of the Modi government on all fronts and particularly their failure to manage the economy efficiently, @INCIndia has organised ‘Mahangai Hatao Rally’ in Jaipur.#JanJagranAbhiyan pic.twitter.com/ciFqBrUgWo
— Tamil Nadu Pradesh Congress Sevadal (@SevadalTN) December 12, 2021
रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि देश में दो शब्दों की टक्कर है। एक शब्द हिंदू और एक हिंदुत्व। उन्होंने कहा कि मैं हिंदू हूं लेकिन हिंदुत्ववादी नहीं हूं। महात्मा गांधी हिंदू थे और गोडसे हिंदुत्ववादी।
ये भी पढ़ें: रोहिणी ने साधु यादव को बताया कंस, दूसरी तरफ तेजप्रताप बोले- रुक आवतानी बिहार
कांग्रेस नेता ने कहा, “देश के सामने कौनसी लड़ाई है और लड़ाई किसके बीच में है, कौनसी विचारधाराओं के बीच में है। आप जानते हो कि दो जीवों की एक आत्मा नहीं हो सकती। वैसी ही दो शब्दों का एक मतलब नहीं हो सकता।”

उन्होंने इसके आगे कहा, “हर शब्द का अलग मतलब होता है। देश की राजनीति में आज दो शब्दों की टक्कर है। इनके मतलब अलग हैं। एक शब्द हिंदू, दूसरा शब्द हिंदुत्ववादी। ये एक चीज नहीं है। ये दो अलग शब्द हैं और इनका मतलब बिल्कुल अलग है।”
Held a discussion at @INCRajasthan office regarding the "Mahangai Hatao Rally".
— K C Venugopal (@kcvenugopalmp) December 3, 2021
We will make sure that our message echoes in the ears of those in power. pic.twitter.com/0TmqxGQ883
उन्होंने आगे कहा, “मैं हिंदू हूं मगर हिंदुत्ववादी नहीं हूं। ये सब हिंदू हैं मगर हिंदुत्ववादी नहीं हैं। आज मैं आपको हिंदू और हिंदुत्ववादी के बीच में फर्क बताना चाहता हूं। महात्मा गांधी हिंदू, गोडसे हिंदुत्ववादी। चाहे कुछ भी हो जाए हिंदू सत्य को ढूंढता है। मर जाए, कट जाए, पिस जाए, हिंदू सच को ढूंढता है। उसका रास्ता सत्याग्रह है।”
ये भी पढ़ें: धर्म परिवर्तन का आरोप लगा चर्च में घुसे दक्षिणपंथी, मारपीट का आरोप
राहुल गांधी ने फिर कहा, “पूरी जिंदगी सच को ढूंढने में निकालने देता है। महात्मा गांधी ने आत्मकथा लिखी ‘माय एक्सपीरियंस विद ट्रूथ’ मतलब पूरी जिंदगी उन्होंने सत्य को समझने के लिए बिता दी और अंत में एक हिंदुत्ववादी ने उनकी छाती में तीन गोली मारी।”
Today "Mahangai Hatao Rally" at Jaipur
— Biswaranjan Mohanty (@Biswaranjaniyc) December 12, 2021
We shall Fight… We shall Win@INCIndia pic.twitter.com/27WPRoU6te
कांग्रेस नेता ने कहा, “हिन्दू सत्य के लिए मरता है, सत्य उसका पथ है वह आजीवन सत्य की खोज करता है। महात्मा गांधी ने पूरे जीवन सत्य की खोज की। लेकिन हिन्दुत्ववादी गोडसे ने उनके सीने में तीन गोलियां मार दी। हिन्दुत्ववादियों को सत्य से कुछ नहीं लेना देना है।”
उन्होंने आगे कहा, “हिन्दू सत्य की खोज में कभी नहीं झुकता है लेकिन हिन्दुत्ववादी नफरत से भरा होता है क्योंकि उसके मन में खौफ होता है। आप सभी हिन्दू हैं। हिन्दुत्ववादी सत्ता के भूखे होते हैं। 2014 से हिन्दुत्ववादी सत्ता में हैं, हिन्दू सत्ता से बाहर हैं। हमें इन हिन्दुत्ववादियों को हटाकर हिन्दुओं को सत्ता में लाना है।”
#Jaipur ready to welcome Hon'ble #Congress President Smt #SoniaGandhi and Shri #RahulGandhi for the #MehangaiHataoRally.@INCIndia @INCRajasthan pic.twitter.com/JQno0MF27m
— Vamshi Chand Reddy వంశీచంద్ రెడ్డి (@VamsiChandReddy) December 12, 2021
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि देश की हालत आप सब को दिख रही है। ये रैली महंगाई और बेरोजगारी के बारे में है, लेकिन देश की जो आज हालत है वो आज से पहले कभी नहीं हुई थी। हिंदुस्तान के सब इंस्टीट्यूशन एक संगठन और एक हाथ में हैं। मंत्री के दफ्तर में RSS के OSD बैठे हैं। इस देश को जनता नहीं चला रही बल्कि 3-4 पूंजीपति चल रहे हैं।
ये भी पढ़ें: आधी रात को PM मोदी के अकाउंट से ट्वीट, लिखा- भारत में अब बिटकॉइन वैध टेंडर…
वहीं, प्रियंका गांधी ने कहा कि जो सरकार केंद्र मैं हैं वो जनता की भलाई नहीं चाहती है। हमारे पर्यटक प्रधानमंत्री अपने आवास से 10 किलोमीटर दूर किसानों से मिलने नहीं जा पाए लेकिन पुरी दुनिया घूम आए। ये सरकार सिर्फ गिने-चुने उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि 70 सालों की रट छोड़िए मोदी जी आप ये बताइए कि आपने 7 साल में क्या किया।
#WATCH | Hindutvavadis spend their entire life in search of power. They want nothing but power & can do anything for it. They follow the path of 'Sattagrah', not 'Satyagrah'. This country is of Hindus, not of Hindutvavadis: Congress leader Rahul Gandhi at party rally in Jaipur pic.twitter.com/qLpEJiB8Lf
— ANI (@ANI) December 12, 2021
प्रियका गांधी ने कहा कि आप इस रैली में इसलिए आए हैं क्योंकि महंगाई की वजह से आपका जीना मुश्किल हो गया है। आप यहां इसलिए आए हैं क्योंकि रसोई का सिलेंडर 1000 का हो गया है। प्रियंका ने कहा कि ये सरकार जितना विज्ञापन पर खर्च करती है उतना किसानों पर खर्च नहीं करती है। उन्होंने कहा कि ये सरकार सिर्फ गिने-चुने उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है।
(प्रिय पाठक, पल-पल के न्यूज, संपादकीय, कविता-कहानी पढ़ने के लिए ‘न्यूज बताओ’ से जुड़ें। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फॉलो कर सकते हैं।)
Leave a Reply