हमारे देश में आज भी महिलाओं की पहली पसंद साड़ी ही है। चाहे कोई पार्टी हो या फिर फैमिली फंक्शन, हम महिलाओं के दिमाग तैयार होते वक्त दिमाग में सबसे पहले जो ऑप्शन आता है वो है साड़ी। हालांकि, आज की महिलाएं ट्रेडिशनल के साथ ही साथ स्टाइलिश भी दिखना चाहती हैं। स्टाइलिश लुक चाहिए तो सबसे जरूरी है खूबसूरत साड़ी के साथ सही फिटिंग वाला ब्लाउज।
सभी महिलाएं चाहती हैं कि उनके ब्लाउज के डिजाइन बहुत अच्छे हो। ताकि ट्रेडिशनल साड़ी के साथ स्टाइलिश ब्लाउज पहनकर मॉडर्न लुक आ सकें। हालांकि जब हम साड़ी के लिए ब्लाउज स्टीचिंग कराने जाते हैं उस वक्त दिमाग में आइडियाज ही नहीं आते कि किस तरह के ब्लाउज बनवाएं। ताकि जिस भी मौके पर साड़ी पहनें बस हर कोई आपको ही नोटिस करें। अग्रये दिक्कत आपके साथ भी होती है तो हम आपके लिए आज ऐसे कुछ खूबसूरत और बोल्ड ब्लाउज डिजाइन्स लेकर आए हैं जिन्हें साड़ी के साथ जब भी आप पहनेंगी, हर किसी की नजरें बस आप पर ही टिके रहेगी। तो आइए जानते हैं उन खास डिजाइन के बारे में
प्लंजिंग नेक ब्लाउज (Plunging Neck Blouse)
प्लंजिंग नेक बोल्ड स्टाइल इन दिनों बहुत ट्रेंड में है। कोई भी बिग इवेंट हो या फिर कॉकटेल पार्टी तो इस तरह के ब्लाउज में आप काफी खूबसूरत लगेंगी। हालांकि अगर आप इस तरह के डिजाइन के ब्लाउज पहनने में कॉन्फिडेंट हैं तभी इस तरह के ब्लाउज पहनें। क्योंकि बिना कॉन्फिडेंस और एटीट्यू़ड के साड़ी के साथ ये ब्लाउज आपके लुक को ग्लैमरस नहीं बल्कि ऑड बना देगा।
ये भी पढ़ें: हर भारतीय नारी की अलमारी में होनी चाहिए ये 8 प्रकार की साड़ी
सीक्वन ब्लाउज (Sequin Blouse)
अगर आप शादी-ब्याह में पहनने के लिए ब्लाउज सिलवा रही हैं तो आप सीक्वन साड़ी के साथ सीक्वन ब्लाउज जरूर टीमअप करें। यह लुक कहीं से भी ओवर नहीं लगेगी और आप बेहद ग्लैमरस नजर आएंगी। यानी कि अगर आपको ग्लैमर दिखना चाहती हैं तो ये सीक्वन ब्लाउज़ सिर्फ आपके लिए है।
स्लीवलेस डीप राउंड नेक (Sleeveless Deep Round Neck Blouse)
ये स्टाइल भले ही पुराना है लेकिन इसमें अगर आप राउंड नेक को थोड़ा डीप करवा देते हैं तो इतने से ही आपके लुक में ग्लैमर एड हो जाएगा और अगर आपके हाथ टोन्ड हैं तो स्लीवलेस जरूर ट्राय करें। क्योंकि यह कंफर्ट और स्टाइल दोनों एक साथ देते है।
ये भी पढ़ें: फैशनेबल नाखून रखती हैं तो हो जाएं सावधान, जान लें इसके ये नुकसान
स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज (Sweetheart Neck Blouse)
स्वीटहार्ट नेक का पैटर्न लहंगे की चोली में ही देखने को मिलता रहा है लेकिन अगर आप इसे साड़ी के ब्लाउज में भी ट्राय करेंगी तो यह बहुत खूबसूरत लुक देगा। आप चाहे तो इसके स्लीव को शॉर्ट या फिर फुल भी रख सकती हैं। ये दोनों ही तरह से क्लासी लुक देगा। तो इसे जरूर ट्राई करें।
क्वार्टर स्लीव और सिंपल नेकलाइन ब्लाउज (Quarter Sleeve And Simple Neckline Blouse)
कई महिलाएं ऐसी भी हैं जो ब्लाउज के साथ एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहती। सिम्पल डिजाइन चाहती है। अगर आप भी बिना किसी एक्सपेरिमेंट किए बगैर खूबसूरत और ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो आप क्वार्टर स्लीव और सिंपल नेकलाइन वाले ब्लाउज को पहन सकती हैं। ऐसे ब्लाउज आप किसी भी साड़ी के साथ पहनेंगी खूबसूरत लगेंगी।
[प्रिय पाठक, पल-पल के न्यूज, संपादकीय, कविता-कहानी पढ़ने के लिए ‘न्यूज बताओ’ से जुड़ें। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फॉलो कर सकते हैं।]
Leave a Reply