मुम्बई: साउथ के दो सुपरस्टार विजय सेतुपति और विजय की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘विजय द मास्टर’ का ट्रेलर रिलीज किया गया है। ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह फिल्म तमिल में है। हालांकि, तेलुगु के साथ-साथ हिंदी भाषा में भी रिलीज की जाएगी। यह फिल्म 13 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
#Xclusiv… #MASTER *HINDI* TRAILER… Trailer of #VijayTheMaster [#Hindi version of #Tamil film #Master]… Stars #Vijay and #VijaySethupathi… 14 Jan 2021 [Thursday] release in #Hindi. #MasterFilm #MasterPongal pic.twitter.com/hjNwdGg8gH
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 7, 2021
ये भी पढ़ें: टिक टॉक स्टार मिस्टर फैसू की अपकमिंग वेब सीरीज ‘बैंग बैंग’ का टीजर रिलीज
फिल्म की ट्रेलर की बात करूँ तो ट्रेलर जबरदस्त है। दोनों ही एक्टर का अभिनय दमदार है। ट्रेलर को देखने पर पता चलता है कि फिल्म की कहानी एक कॉलेज के प्रोफेसर पर बेस्ड है और इस भूमिका में विजय नजर आ रहे हैं।
देखने पर लगता है कि विजय फिल्म में कोई आम प्रोफेसर नहीं हैं, क्योंकि पूरे ट्रेलर में यह प्रोफेसर पढ़ाता हुआ नहीं, बल्कि मारपीट करता हुआ दिख रहा है। ऐसा लगता है कि यह स्टूडेंट्स का प्रोफेसर नहीं, बल्कि रखवाला है।
ये भी पढ़ें: सोनू सूद के खिलाफ BMC ने दर्ज कराई FIR, घर को होटल बनाने का आरोप
ट्रेलर देखकर साफ लगता है कि एक्शन से भरपूर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी। ट्रेलर देख मन में यही सवाल उठता है कि आखिर एक प्रोफेसर के साथ ऐसा क्या हुआ कि वह बच्चों को पढ़ाने के बजाए उसका रक्षक बन गया। फैंस को 13 जनवरी का इंतजार है।
Leave a Reply