लिपस्टिक के बिना मेकअप अधूरा है। लिपस्टिक आपकी खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ाती है।इसलिए महिलाओं की मेकअप किट में लिपस्टिक न हो ऐसा नहीं हो सकता। लेकिन लिपस्टिक लगाने के बाद वह लंबे समय तक नहीं चलती। आप कहीं जाने के लिए निकलती हैं, पहुंचते-पहुंचते या तो आपकी लिपस्टिक हल्की पड़ जाती है या पूरे चेहरे पर फैल जाती है।
ऐसे में जहां आप गई हैं वहां एंजॉय करने की जगह आप बार-बार अपना चेहरा देखती रह जाती हैं। तो ऐसा क्या किया जाएं जिससे आपकी लिपस्टिक लंबे समय तक टिके रहे? इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन आज लेकर आएं हैं आपके लिए। आइये जानते हैं उन ट्रिक्स के बारे में जिसे आजमाकर आप लिपस्टिक को देर तक टिकाएं रख सकती हैं और बार-बार आईना देखने का झंझट भी खत्म।
ये भी पढ़ें: घर पर ही बनाएं शिकाकाई शैम्पू, जानें बनाने की विधि और इस्तेमाल का तरीका
इसके लिए आपको चाहिए सिर्फ 4 चीज़ें।
- लिपस्टिक
- टिशू
- फ्लफी ब्रश
- सेटिंग पाउडर

- तो सबसे पहले आप पूरा मेकअप कर लें। फर अपने होंठों पर अपनी पसंदीदा लिपस्टिक लगा लें। आमतौर पर आप जैसे लगाती हैं ठीक वैसे ही।
- उसके बाद जब आपको लगे कि आपकी लिपस्टिक अच्छे से लग गई है तो होंठों पर एक टिशू पेपर रखें।
- फिर अपने होंठों पर टिशू पेपर की मदद से थोड़ा-सा सेटिंग पाउडर लगाएं।
- उसको मिलाने के लिए फ्लफी ब्रश का इस्तेमाल करें।
- फिर टिशू पर पाउडर को हल्के-हल्के टैप करें।
ये भी पढ़ें: सावधान! आपकी फेवरेट लिपस्टिक में कहीं ये खतरनाक तत्व तो नहीं?
यह ट्रिक इसलिए काम करेगा क्योंकि पाउडर लिपस्टिक से अतिरिक्त मॉइस्चर एब्जॉर्ब कर लेगा, जिससे वह लंबे समय तक टिकी रहेगी। अगर आपको उसे थोड़ा चमकीला दिखाना हैं तो उसपर शीर ग्लॉस का हल्का-सा कोट लगा लें।
प्रिय पाठक, पल-पल के न्यूज, कहानी-कविता, संपादकीय, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और साहित्य की खबरें पाने के लिए ‘न्यूज बताओ’ के फेसबुक और ट्विटर हैंडल से जुड़ें। क्लिक कर लाइक और फॉलो करें!
Leave a Reply