ऐश्वर्या राय को पनामा पेपर्स केस में ED का समन, महानायक को भी किया जा सकता है तलब

ऐश्वर्या राय को पनामा पेपर्स केस में ED का समन, महानायक को भी किया जा सकता है तलब

दुनिया के बहुचर्चित पनामा पेपर्स मामले में बच्चन परिवार की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय को समन भेजा है। आज एश्वर्या को दिल्ली के लोकनायक भवन में ED के सामने पेश होना है।

जैसा कि मालूम है कि पनामा पेपर्स मामले में भारत के करीब 500 लोगों का नाम पिछले दिनों सामने आया था। जिसमें कई राजनेता, अभिनेता, खिलाड़ी और बिजनेसमैन्स के नाम शामिल हैं। इन लोगों पर टैक्स की हेराफेरी का आरोप है। जिसको लेकर टैक्स अथॉरिटी जांच में जुटी हैं।

लंबे समय से पनामा पेपर्स मामले को लेकर जांच चल रही है। ED के अधिकारी देश की कई बड़ी हस्तियों को जांच में शामिल कर चुके हैं। एक महीने पहले इसी कड़ी में अभिषेक बच्चन को भी ED ने समन किया था। एक्टर ने केस से जुड़े कुछ दस्तावेज ED को सौंपे थे।

ये भी पढ़ें: जॉन-जैकलीन की आने वाली फिल्म ‘अटैक’ का टीजर रिलीज, धमाकेदार एक्शन से भरपूर

माना जा रहा है कि ED जल्द ही पनामा पेपर्स केस में महानायक अमिताभ बच्चन को भी पूछताझ के लिए तलब कर सकती है। उल्लेखनीय है कि साल 2016 में ब्रिटेन में पनामा की लॉ फर्म के 1.15 करोड़ टैक्स डॉक्युमेंट लीक हुए थे। इसमें दुनियाभर के बड़े नेताओं, कारोबारियों और बड़ी हस्तियों के नाम सामने आए थे।

ऐश्वर्या राय को पनामा पेपर्स केस में ED का समन, महानायक को भी किया जा सकता है तलब

भारत की बात करें तो करीब 500 लोगों के नाम इसमें सामने आए थे। इसमें बच्चन परिवार का नाम भी शामिल है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ बच्चन को 4 कंपनियों का डायरेक्टर बनाया गया था। इनमें से तीन बहामास में थीं, जबकि एक वर्जिन आइलैंड्स में थी।

अमिताभ बच्चन को 1993 में कंपनियों का डायरेक्टर बनाया गया था। इन कंपनियों की कैपिटल 5 हजार से 50 हजार डॉलर के बीच थी, पर ये कंपनियां उन शिप्स का कारोबार कर रही थीं, जिनकी कीमत करोड़ों में थी।

ये भी पढ़ें: मोहम्मद रफी और लता मंगेशकर के बीच आखिर 3 सालों तक बातचीत क्यों बंद रही?

ऐश्वर्या को पहले एक कंपनी का डायरेक्टर बनाया गया था। बाद में उन्हें कंपनी का शेयर होल्डर डिक्लेयर कर दिया गया। कंपनी का नाम अमिक पार्टनर्स प्राइवेट लिमिटेड था। इसका हेडक्वार्टर वर्जिन आइलैंड्स में था।

ऐश्वर्या के अलावा पिता के. राय, माँ वृंदा राय और भाई आदित्य राय भी कंपनी में उनके पार्टनर थे। यह कंपनी 2005 में बनाई गई। तीन साल बाद, यानी 2008, में कंपनी बंद हो गई थी। पनामा पेपर्स के खुलासे के बाद हाल ही में पेंडोरा पेपर्स के नाम से एक दस्तावेज लीक हुआ थे।

3 अक्टूबर को जारी लाखों पेज के दस्तावेज में 300 से अधिक भारतीयों नाम सामने आए थे जिसमें से 60 प्रमुख व्यक्तियों और बड़ी भारतीय कंपनियों के दूसरे देशों में मौजूद या ‘ऑफशोर अकाउंट्स’ की जांच की गई थी। इसमें कई पूर्व विश्व नेताओं, राजनेताओं और सार्वजनिक अधिकारियों के नाम सामने आए हैं।

सबसे खास बात ये कि इन दस्तावेजों में मशहूर पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और उद्योगपति अनिल अंबानी जैसों के नाम भी शामिल हैं। इसके अलावा, भारत के 6 और पाकिस्तान के 7 नेताओं के नाम भी शामिल हैं। रविवार को इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स (ICIJ) ने जारी अपनी कथित रिपोर्ट में दावा किया कि तेंदुलकर के पास विदेशों में संपत्ति है।


(प्रिय पाठक, पल-पल के न्यूज, संपादकीय, कविता-कहानी पढ़ने के लिए ‘न्यूज बताओ’ से जुड़ें। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave a Reply

Your email address will not be published.