बॉलीवुड सिंगर बृजेश शांडिल्य की हाल ही में एक सॉर्ट फिल्म आई है- ‘फिर वही शाम’। इस फिल्म के जरिए उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है। ‘ओय लकी! लकी ओय!’, ‘गोलमाल अगेन’, ‘तनु वेड्स मनु’, ‘एयरलिफ्ट’, ‘मुक्काबाज’ जैसी फिल्मों में अपनी आवाज दे चुके शांडिल्य इस फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं।
‘फिर वही शाम’को इंडियन इंडिपेंडेंट फिल्ममेकर हब के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। शांडिल्य फिल्म में एक लेखक के किरदार में हैं जो अचानक एक दिन अपनी पूर्व प्रेमिका से मिलते हैं।
फिल्म की कहानी बारिश की बूंदों से शुरू होती है। मूसलाधार बारिश हो रही होती है और शांडिल्य अपने यादों में खोए हुए होते हैं तभी एक लड़की दरवाजे पर दस्तक देती है। वह तेज बारिश के चलते भीग गई होती है।
ये भी पढ़ें: जब लता मंगेशकर को जहर देकर मारने की कोशिश की गई
मुंबई की तेज बारिश दोनों पूर्व प्रेमियों को मिलाती तो है, लेकिन दोनों के रिस्तों में एक अजीब तल्खी भी दिखाती। दोनों की खामोशी इतनी गहरी है कि उससे उनके भीतर के प्यार की गहराई को महसूस किया जा सकता है। दोनों के रिश्तों में अजीब-सी उल्झन और बेचैनी है जिसे दर्शक बखूबी और समझ सकते हैं।
इसी दौरान लड़की के पति की एंट्री होती है। फिर क्या होता है यहीं फिल्म की असल कहानी है। आखिर में कुछ दृश्य हैं जो दर्शकों को पसंद आएंगे। आगे क्या होता है, जानने के लिए 13 मिनट लंबी इस फिल्म को देखा जा सकता है। यह फिल्म आसमा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है।
ये भी पढ़ें: कटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ की डेब्यू फिल्म ‘टाइम टू डांस’ का ट्रेलर रिलीज
फिल्म में कुल मिलाकर तीन स्टारकास्ट हैं- बृजेश शांडिल्य, साक्षी शिवानंद और यश चौरसिया सुनील। साक्षी समेत तीनों के किरदार में ठहराव है। ‘फिर वही शाम’ को सचिन कुमार श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित और संपादित किया गया है। और उन्होंने ही फिल्म की कहानी भी लिखी है। फिल्म पूरी तरह एक इमोशनल ड्रामा है।
बृजेश शांडिल्य बताते हैं कि वह लॉकडाउन के दौरान एक फिल्म एडिटिंग के दौरान फिल्म के डायरेक्टर सचिन श्रीवास्तव से मिले। उसी दौरान उन्होंने इसकी कहानी उन्हें सुनाई जिसे सुन वो काफी इप्रेस हुए और उन्होंने इसके लिए हां कर दी।
शांडिल्य बताते हैं कि एक्टिंग में आजकल सिंगर्स भी हाथ आजमा रहे हैं। ऐसे में डायरेक्ट फिल्मों में ट्राई करने से बेहतर है कि हम डिजिटल प्लेटफॉर्म पर छोटी-छोटी कहानियों के जरिए खुद के प्रेजेंस को स्टैबलिश करें। उनका मानना है कि ऐसी कहानियों का लोगों के सामने लाना बेहद जरूरी है।
ये भी पढ़ें: सलमान से शादी करने भारत आई थी उनकी ये एक्स गर्लफ्रेंड, 14 की उम्र में हुआ था रेप
बता दें कि फिल्म के डायरेक्टर सचिन कुमार श्रीवास्तव इससे पहले टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में बतौर एडिटर कई बड़े प्रोजक्ट पर काम कर चुके हैं। उन्होंने हाल ही में फिल्म ‘साइफर’, उल्लू टीवी’ की वेबसीरीज ‘कॉलसेंटर’, एमएक्स प्लेयर की डॉक्यूमेंट्री ‘ट्रांसपेरेंसी’ और ‘ब्यूटी ऑफ लाइफ’ में बतौर एडिटर काम किया है।
Leave a Reply