पिछले एक हफ्ते से गाजा पर इस्राईल की ओर से हिंसक हवाई हमले जारी हैं। अब तक 119 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है। इस्राईल गाजा के साथ-साथ अपनी सीमाओं पर सैनिकों को जमा कर रहा है। संभावित जमीनी हमले से पहले उसने 9,000 सैनिकों को बुलाया है।
एएफपी न्यूज एजेंसी के मुताबिक, गाजा के स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि अब तक 31 बच्चों सहित 119 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जबकि 830 घायल हुए हैं। वहीं, एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, अब स्थिति युद्ध के कगार पर पहुंच गया है।
Death toll in Gaza rises to 119, including 31 children #GazaUnderAttack pic.twitter.com/YPdrBSeefD
— Ihtisham Ul Haq (@iihtishamm) May 14, 2021
हालांकि, मिस्र के मध्यस्थ युद्धविराम के लिए इस्राईल पहुंचे हैं, लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक पहल के संकेत नहीं मिले हैं। एक तरफ गाजा में स्थिति तनावपूर्ण है, वहीं, देश के अंदर कई जगहों पर सांप्रदायिक दंगें जारी हैं।
ये भी पढ़ें: इस्राएल ने येरुशलम पर दागे रॉकेट, 9 बच्चों समेत 20 फिलिस्तीनियों की मौत
कई जगहों पर इस्राईलियों द्वारा फिलिस्तीनियों के घर में घुसकर हिंसा और लुटपाट करने की घरनाएं सामने आई हैं। भारी पुलिस बल की मौजूदगी के बावजूद गुरुवार को लुड शहर में यहूदियों और अरब इस्राईलियों के बीच लगातार चौथी रात भी हिंसक झड़पें जारी रहीं।
WARNING: GRAPHIC CONTENT – Israel fired artillery and mounted more air strikes against Palestinian militants in the Gaza Strip amid constant rocket fire deep into Israel’s commercial center as hostilities entered their fifth day https://t.co/N6AZV0VMtQ pic.twitter.com/4BgRkFluLu
— Reuters (@Reuters) May 14, 2021
उधर, लेबनान की ओर से बीती रात इस्राइल की ओर तीन रॉकेट दागे गए। माना जा रहा है कि ये हमले हमास की ओर से किए। ऐसे में इस्राइल की उत्तरी सीमा पर एक और मोर्चे की आशंका जताई है। लेबनान से दागे गए रॉकेट समुद्र में गिरे और किसी नुकसान नहीं हुआ।
हमास के एक वरिष्ठ निर्वासित नेता सालेह अल-अरौरी ने लंदन स्थित एक चैनल को बताया कि हमास ने युद्धविराम की लड़ाई में तीन घंटे के ब्रेक के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। उन्होंने कहा कि मिस्र, कतर और संयुक्त राष्ट्र शांति प्रयासों का नेतृत्व कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: इस्राईल-हमास ने किया एक-दूसरे पर रॉकेट की बरसात, 35 फिलिस्तीनी और 5 इस्राईली हलाक
इस्राईली सेना की ओर से आज सुबह बयान जारी कर कहा गया कि वायु और जमीनी बलों ने गाजा में सबसे घातक हमला किया। फिलिस्तीनी शहर गाजा शुक्रवार की सुबह आग और धुएं लपटों से भर गया। हवाई हमले इतने भयावह थे कि नागरिकों की चीखें कई किलोमीटर तक आती रहीं।
एक वीडियो संदेश में, इस्राईल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, “हमने कहा था कि हम हमास से भारी कीमत वसूल करेंगे। हम यही कर रहे हैं और अधिक ताकत का इस्तेमाल करते रहेंगे।”
Thousands of brotherly Jordanians gather at the border with Israeli-occupied Palestine in an attempt to clash with the Israeli occupation forces over the Israeli aggression on #Gaza, today.#GazaUnderAttack #GazaUnderFire pic.twitter.com/HSmpL8F8BV
— Quds News Network (@QudsNen) May 14, 2021
दूसरी तरफ ताजा हालात को देखते हुए इस्लामिक देशों के संगठन ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (ओआईसी) ने रविवार को आपातकालीन बैठक बुलाई है। इस बैठक में ओआईसी सदस्य देशों के विदेश मंत्री शामिल होंगे। ये बैठक सऊदी अरव की ओर से बुलाई गई है।
ये भी पढ़ें: इस्राईल-हमास संघर्ष में अब तक 15 बच्चों समेत कम-से-कम 56 लोगों की मौत
ओआईसी के तरफ से जारी बयान में कहा गया है, ”ओआईसी में इस्लामिक समिट के अध्यक्ष सऊदी अरब के अनुरोध पर रविवार, 16 मई 2021 को विदेश मंत्रियों की कार्यकारी कमिटी की वर्चुअल बैठक होगी। इसमें फिलिस्तीनी इलाके में इस्राईली आक्रामण पर बात होगी। खास कर अल-कुद्दुस, अल-शरीफ और अल-अक्शा मस्जिद में हिंसा पर बातचीत केंद्रित रहेगी।”
to discuss the Israeli aggression in the Palestinian territory, particularly Al-Quds Al-Shareef, and its acts of violence in the vicinity of Al-Aqsa mosque. #Palestine #AlAqsaMosque
— OIC (@OIC_OCI) May 13, 2021
इससे पहले इसी हफ्ते 12 मई को ओआईसी के स्थायी प्रतिनिधियों की कमिटी की वर्चुअल बैठक हुई थी। ओआईसी की तरफ से इस बैठक के बाद बयान जारी किया गया था। अपने बयान में ओआईसी ने कहा था कि फिलिस्तीनी इलाके में इस्राईली कब्जे और खास कर अल-कुद्दुस और अल-शरीफ को लेकर बात हुई।
उधर, अमेरिका ने इस्राईल में अपना दूत भेजने की घोषणा की है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि अमेरिका सऊदी अरब और मिस्र से संपर्क में है ताकि तनाव को कम करने का कोई रास्ता निकाला जा सके। इससे पहले गुरुवार को व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन प्साकी ने कहा था कि मिस्र, ट्यूनीशिया और अन्य देश वर्तमान हालात में तनाव को कम करने में भूमिका अदा कर सकते हैं।
प्रिय पाठक, पल-पल के न्यूज, कहानी-कविता, संपादकीय, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और साहित्य की खबरें पाने के लिए ‘न्यूज बताओ’ के फेसबुक और ट्विटर हैंडल से जुड़ें। क्लिक कर लाइक और फॉलो करें!
Leave a Reply