देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम बजट पेश किया। जिसमें उन्होंने कई घोषणाएं कीं। एक तरफ बजट में वित्त मंत्री ने 75 और उससे ज्यादा उम्र के लोगों को आईटी रिटर्न में राहत दी है वहीं, अफोर्डेबल हाउसिंग पर ब्याज छूट सीमा बढ़ाई। लेकिन इस बार इनकम टैक्स पर उन्होंने किसी तरह की राहत नहीं दी।
अब 75 साल और उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की जरूरत नहीं होगी। हालांकि, ये छूट केवल पेंशन और ब्याज से होने वाली आय पर मिलेगी। साथ ही आय का कोई दूसरा स्रोत नहीं होना चाहिए।
ये भी पढ़ें: निर्मला सीतारमण पेश कर रही हैं आर्थिक बजट, 2020-21 में 6 स्तंभों का प्रस्ताव
बजट में चुनावी गुगली
केंद्रीय वित्त मंत्री ने इस बार का बजट विधान सभा चुनावों को ध्यान में रख कर भी पेश किया है। उन्होंने असम, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु के लिए बड़ी सड़क परियोजनाओं का ऐलान किया है। बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल में 95,000 करोड़ रुपये की लागत से 675 किलोमीटर लंबा हाईवे बनाया जाएगा जो कोलकाता को सिलीगुड़ी से जोड़ेगी।
उन्होंने बताया, “असम में 19 हजार करोड़ रुपये की सड़क परियोजना का विस्तार किया जा रहा है। वहां अगले तीन साल में 1300 किलोमीटर लंबी सड़कें बनेंगी। वित्त मंत्री ने असम में अगले तीन साल में हाइवे और इकॉनोमिक कॉरिडोर का ऐलान किया है।
निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करने के दौरान कहा कि दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में 3500 किलोमीटर लंबा हाईवे का निर्माण किया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा, “तमिलनाडु में नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट और इकनोमिक कॉरिडोर 1.03 लाख करोड़ का होगा। इसी के तहत हाईवे का निर्माण किया जाएगा।” उन्होंने साथ ही मुंबई-कन्याकुमारी इकॉनोमिक कॉरोडिर का भी ऐलान किया।
ये भी पढ़ें: म्यांमार में सेना ने किया तख्तापलट, आंग सान सू की समेत कई नेता गिरफ्तार
इलेक्ट्रॉनिक सामान और कृषि
इस बार के आम बजट में वित्त मंत्री ने जहां सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी कम करने का संकेत दिए हैं। वहीं, दूसरी तरफ इलेक्ट्रॉनिक के सामानों पर सीमा शुल्क बढ़ाने का फैसला किया है। मोबाइल वगैरह के दाम बढ़ेंगे।
सरकार ने इस बार कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए कुछ फैसले लिए हैं। वित्त मंत्री ने अपने भाषण में कहा, ”हमने किसानों को 75 हजार करोड़ रुपये ज्यादा दिए हैं। किसानों को दिए जाने वाले भुगतानों में भी तेजी की गई है।”
उन्होंने बताया कि किसानों को गेहूं के लिए 75,060 और दालों के लिए 10,503 करोड़ का भुगतान हुआ है। धान की भुगतान राशि 1,72,752 करोड़ होने का अनुमान है। इसके अलावा, सरकार कृषि उत्पादों के एक्सपोर्ट में 22 और उत्पादों को शामिल करेगी।
सीतारमण ने वहीं एलान किया कि मुफ्त रसोई गैस रसोई गैस योजना उज्ज्वला को 1 करोड़ और लाभार्थियों तक बढ़ाया जाएगा। इतना हू नहीं वित्त मंत्री ने कहा कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: किसानों से डरी भाजपा ने पंजाब और हरियाणा में तिरंगा यात्रा किया रद्द
क्या होगा सस्ता और क्या महंगा?
ये सामन होंगे महंगे
- इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद
- मोबाइल फोन
- पेट्रोल-डीजल
- सोलर सेल
- मोबाइल फोन चार्जर
- आयातित रत्न (कीमती पत्थर)
- चमड़े के जूते
- आयातित ऑटो पार्ट्स
- सिल्क उत्पाद
ये चीजें होंगी सस्ती
- सोना-चांदी
- इस्पात (स्टील)
- लोहा
- बीमा
- बिजली
- नायलॉन वस्त्र
- तांबे की वस्तुएं
- स्टील के बर्तन
Leave a Reply