किसानों के समर्थन में उतरे छात्र, मंडी हाउस के आसपास धारा 144 लागू

किसानों के समर्थन में उतरे छात्र, मंडी हाउस के आसपास धारा 144 लागू

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 70वां दिन है। किसान आंदोलन को लेकर इंटरनेशनल सेलेब्रिटी भी लगातार अपनी राय रख रहे हैं।

वहीं अब किसान आंदोलन के समर्थन में छात्र संगठन भी उतर आए हैं। सैकड़ों की संख्या में जुटे छात्र कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली के मंडी हाउस में मार्च निकाल रहे हैं।

ये भी पढ़ें: अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस की भांजी मीना हैरिस ने भी किसानों के समर्थन में उठाई आवाज

छात्र संगठन मंडी हाउस से लेकर जंतर-मंतर तक मार्च निकालने वाले थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया। दिल्ली पुलिस ने छात्र संगठनों से वापस जाने को कहा।

साथ ही मंडी हाउस इलाके में धारा-144 लागू कर दी है। इसके विरोध में सभी छात्र धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। जिसके चलते दिल्ली पुलिस ने बड़ी संख्या में जवानों को तैनात कर दिया है।

ये भी पढ़ें: बैलेट पेपर से चुनाव कराने की तैयारी में महाराष्ट्र सरकार, बजट सत्र में पेश होगा बिल

छात्रों के प्रदर्शन की वजह से पूरा गोल चक्कर ब्लॉक कर दिया गया है। साथ ही फिरोज शाह मार्ग, कॉपर्निकस मार्ग और बाराखंभा रोड सहित कई सड़कों पर आवागमन ठप हो गया है। इस विरोध मार्च में NSUI, AISA, AIPWA, CYSS के छात्र शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.