किसान कृषि कानूनों के विरोध में दो महीने से अधिक वक्त से प्रदर्शन कर रहे हैं। अब ये आंदोलन की आवाज विदेशों में भी पहुंच गई है। किसानों को लेकर मंगलवार को अमेरिकी पॉप स्टार सिंगर और परफॉर्मर रिहाना ने ट्वीट किया है।
रिहाना ने ट्विटर पर एक न्यूज शेयर की है, जिसमें किसान आंदोलन की वजह से प्रभावित इंटरनेट सेवा का भी जिक्र है। लेख में बताया गया है कि कैसे किसान आंदोलन की वजह से हरियाणा की कई जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। रिहाना ने खबर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं?
ये भी पढ़ें: रिहाना और ग्रेटा थनबर्ग के बाद अब मिया खलीफा भी किसानों के समर्थन में आईं
अब अमेरिका की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस की भांजी मीना हैरिस ने भी किसान आंदोलन पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, “पहले दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र अमेरिका पर हमला हुआ। अब सबसे बड़े लोकतंत्र में ऐसा हो रहा है। भारत में इंटरनेट बैन और आंदोलनकारी किसानों के खिलाफ हिंसा के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए।”
It’s no coincidence that the world’s oldest democracy was attacked not even a month ago, and as we speak, the most populous democracy is under assault. This is related. We ALL should be outraged by India’s internet shutdowns and paramilitary violence against farmer protesters. https://t.co/yIvCWYQDD1 pic.twitter.com/DxWWhkemxW
— Meena Harris (@meenaharris) February 2, 2021
बता दें कि रिहाना के ट्वीट करने के बाद से कई इंटरनेशनल सेलेब्रिटी लगातार किसान आंदोलन को लेकर अपनी राय रख रहे हैं। भारतीय एक्टिविस्ट लिसिप्रिया कंगुजम ने ट्वीट कर दुनियाभर के लोगों से इस आंदोलन का समर्थन करने की अपील की है। साथ ही उन्होंने क्लाइमेट चेंज एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग से भी इस बारे में चर्चा करने की अपील की है।
ये भी पढ़ें: बैलेट पेपर से चुनाव कराने की तैयारी में महाराष्ट्र सरकार, बजट सत्र में पेश होगा बिल
Hi @GretaThunberg!
— Licypriya Kangujam (@LicypriyaK) February 2, 2021
Plz extend support to the voice of millions of Indian farmers. This is the world’s biggest historic protest for their rights. They’re already the victims of #ClimateCrisis.
We also stand to scrap new farm laws #CAP in @Europarl_EN. #WithdrawTheCAP#Rihanna
Thank You @VladislavKaim, Advisor to @UN Secretary General @antonioguterres from Moldova 🇲🇩. Thanks Sir for solidarity to our farmers! 🙏🏻❤️ #FarmersProtest https://t.co/ntd6ddYXPI
— Licypriya Kangujam (@LicypriyaK) February 2, 2021
आपको बता दें कि लिसिप्रिया कंगुजम तब सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों दिए जाने वाले सम्मान को ठुकरा दिया था। वहीं, स्वीडिश पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने भी किसानों के समर्थन में ट्वीट किया है। ग्रेटा थनबर्ग ने ट्वीट कर कहा, “हम भारत में किसानों के आंदोलन के साथ एकजुट खड़े हैं।”
ये भी पढ़ें: कृषि कानून के खिलाफ राज्यसभा में हंगामा, AAP के 3 सांसद सस्पेंड
We stand in solidarity with the #FarmersProtest in India.
— Greta Thunberg (@GretaThunberg) February 2, 2021
https://t.co/tqvR0oHgo0
गौरतलब है कि कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन का आज 70वां दिन है। किसान दिल्ली के सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। हरियाणा के जींद में हो रहे महापंचायत में आज किसान नेता राकेश टिकैत हिस्सा लेंगे। वहीं दूसरी तरफ संसद में कृषि कानून पर बहत जारी है।
Leave a Reply