म्यूजिक के क्षेत्र में दिया जाने वाला ग्रैमी अवॉर्ड्स की घोषणा कर दी गई है। 63वें अवॉर्ड का आयोजन इस बार लॉस एंजलिस कन्वेंशन सेंटर में हुआ। कोरोना महामारी की वजह से इस समारोह का आयोजन इस साल देर से हुआ। लेकिन इस बार अवार्ड में भारत में चल रहे किसान आंदोलन ने दस्तक दे दी है।
एक बार फिर मशहूर यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर लिली सिंह ने किसान आंदोलन को समर्थन दिया है। रविवार को हुए ग्रैमी अवॉर्ड्स 2021 में लिली किसानों के समर्थन वाला फेस मास्क पहनकर पहुंचीं जिस पर लिखा था, “I Stand With Farmers (मैं किसानों के साथ हूं)।”
I know red carpet/award show pictures always get the most coverage, so here you go media. Feel free to run with it ✊🏽 #IStandWithFarmers #GRAMMYs pic.twitter.com/hTM0zpXoIT
— Lilly // #LateWithLilly (@Lilly) March 15, 2021
ये भी पढ़ें: हॉलीवुड की वे 15 ब्लॉकबस्टर फिल्में जो अपने समय में हुईं प्रतिबंधों की शिकार
लिली सिंह ने मास्क पहने हुए एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया जिस पर लिखा है. “मुझे मालूम है कि रेड कारपेट की तस्वीरें सबसे ज्यादा मीडिया में कवरेज पाती हैं, तो ये लीजिए मीडिया। इन्हें इस्तेमाल करने के लिए आप पूरी तरह स्वतंत्र हैं।”

शुरुआत से ही लिली सिंह भारत में चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन देती आ रही हैं। उन्होंने जनवरी में दिल्ली में ट्रैक्टर रैली का एक वीडियो शेयर किया था और लिखा था, “इतिहास में सबसे बड़ा।”

लिली सिंह ने इससे पहले पिछले साल दिसंबर में एक टिकटॉक वीडियो में किसान आंदोलन पर दुनियाभर का ध्यान खींचा था। उन्होंने कहा था, “क्या आपको पता है कि भारत में इतिहास का सबसे बड़ा प्रदर्शन हो रहा है?” लिली ने टिकटॉक वीडियो के जरिए लोगों से इस मुद्दे को समझने और सपोर्ट करने की अपील की थी।
ये भी पढ़ें: सीजर अवॉर्ड समारोह के मंच पर एक्ट्रेस ने उतार दिए अपने कपड़े, पर क्यों?
History made, again. @Beyonce is now the female artist with the most GRAMMY wins––28! #GRAMMYs
— Recording Academy / GRAMMYs (@RecordingAcad) March 15, 2021
आपको बता दें कि ग्रैमी अवॉर्ड शो इसबार 31 जनवरी को होने वाला था। लेकिन कोरोना के चलते आमारोह टल गया था। अब विजेताओं की घोषणा हो गई है। इस बार बेयोंस (Beyoncé) ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने 28वीं बार ग्रैमी अवार्ड अपना नाम किया है। बेयोंसे पहली फीमेल सिंगर हैं जिन्होंने लगातार 28वें बार ये अवॉर्ड अपने नाम किया है। बियोंसे ने इस बार दो ग्रैमी अवॉर्ड जीते हैं।

ये भी पढ़ें: दिलीप कुमार और लता मंगेशकर के बीच किस बात को लेकर 13 सालों तक बातचीत बंद रही?
आइए जानते किसे किस अवार्ड से किया गया सम्मानित-
बेस्ट परफॉर्मेंस: “Black Parade,” Beyoncé
बेस्ट पॉप वोकल एलबम: “Future Nostalgia,” Dua Lipa
बेस्ट रैप सॉन्ग: “Savage,” Megan Thee Stallion, featuring Beyoncé
सॉन्ग ऑफ द ईयर (songwriter’s award: “I Can’t Breathe,” H.E.R., Dernst Emile II and Tiara Thomas
बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेंस: “Watermelon Sugar,” Harry Styles
बेस्ट कंट्री एलबम: “Wildcard,” Miranda Lambert
बेस्ट न्यू आर्टिस्ट: Megan Thee Stallion
बेस्ट ट्रेडिशनल पॉप वोकल एलबम: “American Standard,” James Taylor
बेस्ट डांस/इलेक्ट्रॉनिक एलबम: “Bubba,” Kaytranada
बेस्ट रॉक एलबम: “The New Abnormal,” the Strokes.
बेस्ट अलटर्नेटिव एलबम: “Fetch the Bolt Cutters,” Fiona Apple
बेस्ट प्रोग्रेसिव R&B एलबम: “It Is What It Is,” Thundercat.
बेस्ट R&B एलबम: “Bigger Love,” John Legend
बेस्ट रैप एलबम: “King’s Disease,” Nas
बेस्ट जैज वोकल एलबम: “Secrets Are the Best Stories,” Kurt Elling featuring Danilo Pérez
बेस्ट जैज इंस्ट्रुमेंटल एलबम: “Trilogy 2,” Chick Corea, Christian McBride and Brian Blade
बेस्ट स्पोकेन वर्ड एलबम: “Blowout: Corrupted Democracy, Rogue State Russia, and the Richest, Most Destructive Industry on Earth,” Rachel Maddow
बेस्ट कॉमेडी एलबम: “Black Mitzvah,” Tiffany Haddish
बेस्ट स्कोर साउंड ट्रैक फॉर विजुअल मीडियम: : “Joker”
बेस्ट म्यूजिक वीडियो: “Brown Skin Girl,” Beyoncé with Blue Ivy
बेस्ट म्यूजिक फिल्म: “Linda Ronstadt: The Sound of My Voice,” Linda Ronstadt
Leave a Reply