सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए फ्रांस की एक अभिनेत्री ने एक सार्वजनिक पुरस्कार समारोह में अपने कपड़े उतार दिए। अभिनेत्री ने अपने कपड़े उतार कर ये संदेश देने की कोशिश की कि कोविड-19 महामारी के दौर में कला और संस्कृति को बचाने के लिए सरकार को कुछ कदम उठाने चाहिए।
सीजर अवॉर्ड समारोह के मंच पर 57 साल की कोरेन मासिरो ने ऐसा किया जिसे फ्रांस में ऑस्कर के बराबर समझा जाता है। मासिरो मंच पर गधे का कॉस्ट्यूम ओढ़कर पहुंची थी, जिसके नीचे खून के लथपथ एक ड्रेस उन्होंने पहनी रखी हुई थी। मंच पर पहुंचने के बाद में अभिनेत्री ने अपने कपड़े उतार दिए।

दरअसल, फ्रांस में तीन महीने से सिनेमाघर बंद हैं और बहुत से सारे कलाकार इस सरकारी आदेश से नाराज हैं। मासिरो को सीजर अवॉर्ड समारोह आयोजकों ने ‘बेस्ट कॉस्ट्यूम’ (फिल्मों में सबसे अच्छी पोशाक) का अवॉर्ड देने के लिए बुलाया था।
ये भी पढ़ें: जब प्राण ने फिल्म ‘पाकीज़ा’ के साथ बेईमानी होने पर अपना पुरस्कार लौटा दिए
लेकिन मासिरो ने सभागार में ही अपने कपड़े उतारकर वहां बैठे लोगों को हैरान कर दिया। इतना ही नहीं मासिरो ने अपने शरीर पर कुछ संदेश भी लिख रखे थे। गर्दन से नीचे पीठ वाले हिस्से पर उन्होंने लिखा था, “कल्चर नहीं, तो फ्यूचर नहीं।”

उन्होंने फ्रांसिसी प्रधानमंत्री जिएन कास्टेक्स के लिए अपनी पीठ पर एक और संदेश लिखा था, “हमें हमारी कला लौटा दो, जिएन।” हालांकि, मासिरो के निर्वस्त्र होने से पहले कुछ दूसरे कलाकारों ने भी सरकार से इसी तरह की अपील की थी।
इस बार के सीजर अवॉर्ड्स का बेस्ट सक्रीनप्ले पुरस्कार जीतने वालीं स्टेफनी डेमॉस्टियर ने कहा, “मेरे बच्चे जारा के स्टोर में शॉपिंग करने जा सकते हैं, पर वो फिल्म देखने नहीं जा सकते…। ये मेरी समझ से बाहर है।”

ये भी पढ़ें: ग्लोडन ग्लोब अवॉर्ड्स में ‘द क्राउन’ और ‘शिट्स क्रीक’ का जलवा, देंखे पूरी लिस्ट
सैकड़ों कलाकारों, फिल्म निर्देशकों, संगीतकारों, आलोचकों और कला-जगत से जुड़े लोगों ने पिछले साल दिसंबर में पेरिस में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था। इस दौरान उन्होंने मांग थी कि अन्य जगहों से जिस तरह प्रतिबंध हटाए गए हैं, उसी तरह से कला केंद्रों से भी प्रतिबंध हटाए जाए और उन्हें खोला जाए।
बेस्ट फिल्म का सीजर अवॉर्ड इस बार एल्बर्ट डुपोंटेल को उनकी फिल्म ‘गुडबाय मॉरॉन्स’ के लिए दिया गया। वहीं, डेनमार्क में बनी फिल्म ‘अनादर राउंड’ को बेस्ट विदेशी फिल्म का अवॉर्ड मिला।

ये भी पढ़ें: 2020 में मकबूल होने वाले ये 9 पाकिस्तानी ड्रामे आपको जरूर देखनी चाहिए
नीचे देखिए अवार्ड की पूरी लिस्ट-
Best Picture: Farewell idiots, By Albert Dupontel
Best Director: Albert Dupontel, for Farewell idiots
Best Actress: Laure Calami, In Antonet in Sevenness
Best Actor: Sami Bouzilla, In A son
Best Supporting Actress: Emily Dickwen, In The things we say, the things we do
Best Supporting Actor: Nicholas Marik, In Farewell idiots
Best Actress: Fatia Youssef, In Beautiful
Best Male New: Jean-Pascal Jars, In Just black
Best First Film: Theirs, By Filippo Menegetti
Best Original Screenplay: For Albert Dupontel, Farewell idiots
Best Screen Adaptation: For Stefan Demostier, The girl with the bracelet
Best Original Music: Ron, Fur Night
Best Foreign Language Film: Drunk, By Thomas Winterberg
Best Animated Feature: Joseph, From Aurel
Best Documentary: Teenagers, By Sebastian Liffitz
Best Product Design: For Carlos Conti, Farewell idiots
Best dress: Madeline Fontaine, for Good wife
High School Student Caesar: Farewell idiots, By Albert Dupontel
Leave a Reply