बंगाल में ‘खेला होबे’ की अपार सफलता के बाद अब उत्तर प्रदेश में जोरदार ‘खदेड़ा होबे’

बंगाल में ‘खेला होबे’ की अपार सफलता के बाद अब उत्तर प्रदेश में जोरदार ‘खदेड़ा होबे’

पश्चिम बंगाल की राजनीति में ‘खेला होबे’ के अपार सफलता के बाद अब उत्तर प्रदेश में ‘खदेड़ा होबे’ की तैयारी की जा रही है। दरअसल, बंगाल की तरह ही यूपी चुनाव के लिए ‘खदेड़ा होबे’ जैसे उपमा गढ़े जा रहे हैं। जैसा कि माना जा रहा था कि जैसे ही कोरोना का कोहराम थमना शुरू होगा बंगाल की तरह उत्तर प्रदेश की राजनीति में उठापटक शुरू हो जाएगी। उम्मीद के मुताबिक, पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ राजनीतिक घेराबंदी शुरू कर दी हैं।

आरएसएस और भाजपा के केंद्रीय मंत्रियों की बैठकों का दौर लगातार जारी है। सरकार और संगठन में बदलाव की संभावनाओं की खूब चर्चा हो रही है। कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की बधाई नहीं देने की बात सामने आ रही है तो कभी योगी की ओर से मोदी की तस्वीर पोस्टरों से गायब कर दिए जाने को लेकर बतकही हो रही है। यहां तक कि नेतृत्व परिवर्तन तक की बात होने लगी थी।

ये भी पढ़ें: भारत संयुक्त राष्ट्र की SDG रैंकिंग में नेपाल, भूटान और बांग्लादेश से भी पिछड़ा

बंगाल में 'खेला होबे' की अपार सफलता के बाद अब उत्तर प्रदेश में जोरदार 'खदेड़ा होबे'

समाजवादी पार्टी के नेता आई.पी. सिंह ने इन्हीं घटनाक्रमों को लेकर टिप्पणी की है। आई.पी. सिंह ने कहा कि अब योगी आदित्यनाथ के मठ लौट जाने का समय आ गया है। उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी पर निशाना साधते हुए लिखा, “बंगाल में खेला होबे की अपार सफलता के बाद अब उत्तर प्रदेश में जोरदार खदेड़ा होबे।”

आईपी सिंह ने एक और ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने दो तस्वीरों का हवाला देकर कहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की प्रधानमंत्री मोदी के समक्ष बेइज्जती हुई है। एक तस्वीर में असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा प्रधानमंत्री मोदी के ठीक सामने बैठे नजर आ रहे हैं तो दूसरी तस्वीर में योगी आदित्यनाथ एक बड़ी सी टेबल के आखिरी छोर पर बैठे हैं और एक छोर पर पीएम मोदी बैठे हैं।

ये भी पढ़ें: आसिफ हत्याकांड: करणी सेना के सूरजपाल अमू की खुली धमकी, बोला- हम हत्या करेंगे

सपा नेता ने कु तस्वीरों के शेयर करते हुए ट्वीट किया, “126 विधानसभा वाले राज्य का मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री के साथ कुर्सी लगाकर बैठा है और 403 विधानसभा वाले उत्तर प्रदेश का मुखिया 2 किलोमीटर दूर बैठाया जाता है। उत्तर प्रदेश के किसी मुख्यमंत्री की आज तक इतनी बेइज्जती नहीं हुई होगी। ये मठ जाकर घंटी बजाने की तैयारी करें।” हालांकि, दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि भाजपा योगी आदित्यनाथ की अगुआई में ही आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लगेगी।


(प्रिय पाठक, पल-पल के न्यूज, संपादकीय, कविता-कहानी पढ़ने के लिए ‘न्यूज बताओ’ से जुड़ें। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave a Reply

Your email address will not be published.