बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को दिल्ली विधानसभा की पीस एंड हार्मनी कमेटी ने 6 दिसंबर को एसेंबली में पेश होने का फरमान जारी किया है। आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा की अगुवाई वाली कमेटी ने कंगना को सिखों के बारे में उनके कथित बयान को लेकर समन जारी किया है।
इससे पहले दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस को बयान के संबंध में शिकायत की थी। प्रतिनिधिमंडल ने 22 नवंबर को मुंबई पुलिस के पश्चिमी क्षेत्र के एडिश्नल कमिश्नर संदीप पी. कार्णिक से मिलकर कंगना रनौत के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की थी।
Delhi Assembly's peace and harmony committee summons actor Kangana Ranaut over alleged hateful posts on social media: panel chairman
— Press Trust of India (@PTI_News) November 25, 2021
ये भी पढ़ें: 21वीं सदी की 100 क्लासिक फिल्में जिसे हर किसी को देखनी चाहिए
उन्होंने इसके लेकर ट्विट किया जिसमें लिखा था कि किसानों और सिख समुदाय के खिलाफ जहर उगलने के लिए उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। दिल्ली पुलिस में भी मनजिंदर सिंह सिरसा ने कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
उन्होंने अपनी शिकायत में कंगना पर घृणा फैलाने वाला बयान देने का आरोप लगाया है। इतना ही उन्होंने कंगना को दिए गए पद्मश्री सम्मान भी वापस लेने की मांग की है। समिति का कहना है कि सोशल मीडिया पर दिए गए अपने एक्ट्रेस ने जानबूझकर किसानों के आंदोलन को ‘खालिस्तानी आंदोलन’ बताया।
We will fight this battle until she is put behind bars for spreading hatred against Farmers and Sikhs pic.twitter.com/cKi0zQZncg
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) November 24, 2021
समन जारी करने वाली कमेटी अपने बयान में कहा गया है कि कंगना रनौत ने सिख समुदाय के खिलाफ ‘आपत्तिजनक और अपमानजनक’ भाषा का उपयोग किया। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के बयान के मुताबिक, कंगना ने सिख समुदाय की भावनाओं को आहत करने के लिए जानबूझकर वह पोस्ट तैयार किया गया और आपराधिक मंशा से उसे साझा किया गया।
Briefed them media about FIR registered against Actress Kangana Ranaut at Khar Police Station. Her communal and hateful ranting must stop! pic.twitter.com/ZO6odY6oTT
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) November 23, 2021
ये भी पढ़ें: स्वरा भास्कर को ‘शीर कोरमा’ के लिए सोहो लंदन इंडिपेंडेट फिल्म फेस्टिवल अवार्ड
इससे पहले एक्ट्रेस ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ भी आपत्तिजनक टिप्पणी थी। उन्होंने कहा था कि सुभाषचंद्र बोस और भगत सिंह को महात्मा गांधी से समर्थन नहीं मिला था। यहीं नहीं, उन्होंने बापू के ‘अहिंसा के मंत्र’ का भी मजाक बनाया था।
With Sangat’s support, DSGMC succeeds in getting FIR registered at Khar Police Station u/s 295A against Kangana Ranaut for her hateful content on social media
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) November 23, 2021
The day is not far when she will be behind the bars for misusing freedom of speech pic.twitter.com/Axa89Wwfiy
कंगना रनौत ने तब कहा था कि एक और गाल आगे करने से आपको ‘भीख’ मिलती है आजादी नहीं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा था कि देश को आजादी 1947 में नहीं बल्कि 2014 में नरेंद्र मोदी के जीत के बाद मिली।
(प्रिय पाठक, पल-पल के न्यूज, संपादकीय, कविता-कहानी पढ़ने के लिए ‘न्यूज बताओ’ से जुड़ें। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फॉलो कर सकते हैं।)
Leave a Reply