भारत में बढ़ रहे कोरोना मामलों के चलते चारों तरफ अफरातफरी मची हुई है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,73,810 नए से सामने आए हैं। इस आंकड़े के साथ अब कुल पॉजिटिव केस की संख्या 1,50,61,919 हो गई है। जबकि 1,619 नई मौतों के साथ अब तक देश में कुल मरने वालों की संख्या 1,78,769 हो गई है। वहीं देश में एक्टिव केस की बात करें तो इसकी कुल संख्या 19,29,329 है। वहीं, 1,29,53,821 लोग डिस्चार्ज हुए है।
सराकरी आंकड़ों के मुताबिक, अबतक कुल 12,38,52,566 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगाई गई है। जबकि भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 26,78,94,549 सैंपल टेस्ट किए, जिनमें से 13,56,133 सैंपल कल टेस्ट किए गए।
दूसरी लहर में सबसे बुरे हालात महाराष्ट्र की है जहां बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 68631 नए केस सामने आए। जबिक 503 लोगों की मौत हुई है। कई राज्य ऑक्सीजन की कमी का सामना कर रहे हैं। अकेले मुम्बई में हर तीन मिनट में एक व्यक्ति की मौत हो रही है। चारों तरफ आफरातफरी मची हुई है। श्मशान में लंबी कतारें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं।
ये भी पढ़ें: मुसलमान और अरब को आमतौर बदमाश फिल्मों में दिखाने की परम्परा
इसी बीच केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने राज्यों से ऑक्सीजन की मांग को नियंत्रित करने को कहा है। उन्होंने कहा है कि मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर राज्यों को अपनी मांग पर नियंत्रण रखनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा है कि कोरोना काबू में करना राज्यों की जिम्मेदारी है।
State governments should keep demand (for medical oxygen) under control. Demand-side management is as important as supply-side management. Containing COVID spread is the responsibility of state governments & they should fulfil this responsibility: Union Minister Piyush Goyal pic.twitter.com/fdpr9bwDcT
— ANI (@ANI) April 18, 2021
दरअसल, रविवार को केंद्र सरकार ने फैसला लिया था कि 22 अप्रैल से कोरोना संकट से लड़ने के लिए 9 उद्योगों को छोड़कर दूसरे किसी भी उद्योगों को ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं की जाएगी। केंद्रीय मंत्री बताया कि ये फैसला अस्पतालों को ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए किया गया है। साथ ही गोयल ने कहा कि राज्यों को मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर अपनी मांग पर नियंत्रण रखना चाहिए। क्योंकि डिमांड के साथ-साथ सप्लाई का मैनेजमेंट महत्वपूर्ण है।
ये भी पढ़ें: गरीबों के मसीहा सोनू सूद हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटीन
उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना से पहले मेडिकल ऑक्सीजन की खपत 1000 से 1200 मीट्रिक टन थी। लेकिन देश में 15 अप्रैल को 4,795 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन की खपत हुई है। साथ ही उन्होंने कहा कि देश में पिछले एक साल में मेडिकल ऑक्सीजन की क्षमता को बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र को 1500 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई की जाएगी।
प्रिय पाठक, पल-पल के न्यूज, कहानी-कविता, संपादकीय, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और साहित्य की खबरें पाने के लिए ‘न्यूज बताओ’ के फेसबुक और ट्विटर हैंडल से जुड़ें। क्लिक कर लाइक और फॉलो करें!
Leave a Reply