कोरोना वायरस का पूरे देश में दहशत है। ऐसे में बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री भी अछूता नहीं रहा है। टीवी एक्टर, मॉडल और बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट अली गोनी के फैमिली मेंबर्स भी कोरोना के चपेट में आ गए हैं। इस बात की जानकारी अली ने सोशल मीडिया पर दी है।
उन्होंने पोस्ट के साथ अपनी बहन के बच्चों की तस्वीर भी शेयर की है। और उनके जल्दी ठीक होने की दुआ की है। अली गोनी की मां, बहन और भतीजे कोरोना संक्रमित हैं। अली ने भी अपना कोविड टेस्ट कराया था जिसमें वह निगेटिव पाए गए थे।
ये भी पढ़ें: नौशाद क्यों कहते थे- हमारे जमाने में दर्जी की इज्जत संगीतकार से अधिक थी
अली ने ट्विटर पर लिखा है, “मैं समझ सकता हूं, जिनके घरवाले पॉजिटिव हैं उन पर क्या बीतती होगी… मेरे घर के ज्यादातर लोग बीते 9 दिनों से पॉजिटिव हैं। मेरी मां, बहन, उनके बच्चे। वे सभी फाइटर्स हैं और इस वायरस से लड़ रहे हैं खासकर बच्चे। या अल्लाह रहम कर! ध्यान रखिए।”
I can understand what people are feeling jinke ghar wale are positive.. My most of the family members are positive from last 9 days My mom My sister her kids 💔 they are fighter the way they r fighting with this virus specially my baby munchkins ❤️ ya Allah reham 🙏🏼 take care
— Aly Goni (@AlyGoni) May 4, 2021
तो वहीं अली ने इंस्टाग्राम पर भी अपने बहन के बच्चों की तस्वीर पोस्ट की है। इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, “मेरे फाइटर बच्चे, तुम लोगों से मिलने और गले लगाने का इंतजार नहीं हो पा रहा।”
Tests are negative and I m feeling better now thank you so much everyone ❤️ love u all and please take care koi bhi symptoms ho seedha test karado 🙏🏼 take care of ur self and ur family ❤️
— Aly Goni (@AlyGoni) April 30, 2021
ये भी पढ़ें: हॉलीवुड की 12 फिल्में जो कॉन्ट्रोवर्सियल कंटेंट के कारण प्रतिबंध की शिकार हो गईं
बता दें कि अली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उन्होंने लोगों को भी सलाह दी थी कि अगर उन्हें कोई भी लक्षण नजर आएं तो तुरंत टेस्ट कराएं।
अली ने लिखा, “मेरे टेस्ट निगेटिव आए हैं और मैं अब बेहतर महसूस कर रहा हूं। आप सभी के प्यार का शुक्रिया और प्लीज ध्यान रखें अगर कोई भी लक्षण नजर आए तो सीधा टेस्ट कराओ। खुद का और अपने परिवार का ध्यान रखें।”
प्रिय पाठक, पल-पल के न्यूज, कहानी-कविता, संपादकीय, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और साहित्य की खबरें पाने के लिए ‘न्यूज बताओ’ के फेसबुक और ट्विटर हैंडल से जुड़ें। क्लिक कर लाइक और फॉलो करें!
Leave a Reply