सलमान खान के परिवार का एक और नया सदस्य एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम की तैयारी में है। खबर है कि सलमान की भांजी अलीजे अग्निहोत्री जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। बताया रहा है कि अलीजे अविनाश बड़जात्या की फिल्म से डेब्यू करने की तैयारी में हैं।

दअसल, अविनाश बड़जात्या फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या के बेटे हैं और ये फिल्म अविनाश बतौर निर्देशक डेब्यू होगी। ऐसी भी खबरें हैं कि सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर इस फिल्म में लीड हीरो के रोल में नजर आएंगे। खबरों के मुताबिक, राजवीर अलीजे के अपोजिट रोल में होंगे।
ये भी पढ़ें: शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म का करण जौहर ने कर दिया एलान, ट्वीट कर कही ये बात

रिपोर्ट्स की माने तो यह पूरी तरह रोमांस-कॉमेडी ड्रामा फिल्म होगा। कहा जा रहा है कि अयान मुखर्जी की फिल्म ये ‘जवानी है दीवानी’ की लाइन्स पर बेस्ड होगी। हालांकि, फिल्म को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट होनी बाकी है।

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत की ‘थलाइवी’ का ट्रेलर आउट, चुनाव के बीच रखा गया रिलीज डेट
अगर अलीजे की बात किया जाए तो वह सलमान की बहन अलवीरा खान और एक्टर अतुल अग्निहोत्री की बेटी हैं। अक्सर सोशल मीडिया पर अतुल अपनी बेटी की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। अलीजा को कई पार्टियों में भी देखा जा चुका है।
अलीजे का जन्म मुंबई में 21 सितंबर 2000 को हुआ था। उनकी रुचिशुरू से ही ग्लैमर इंडस्ट्री में रही है।अलीजे ने दिग्गज कोरियोग्राफर सरोज खान से डांस भी सीखा है। सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 3’ से अलीजे की डेब्यू पहले खबरें आई थीं जिसे अतुल अग्निहोत्री ने खबर को गलत बताया था।
Leave a Reply