पुराने रूप में लौटा कोरोना संक्रमण, बीते 24 घंटों में 47,262 नए केस, 275 की मौत

पुराने रूप में लौटा कोरोना संक्रमण, बीते 24 घंटों में 47,262 नए केस, 275 की मौत

मौसम का तापमान जैसे-जैसे बढ़ रहा है वैसे-वैसे देश में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ भी चढ़ रहा है। बीते 24 घंटे के में 47 हजार से अधिक लोग कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं। जबकि 275 लोगों की मौत हुई है।

बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 47,262 नये मामले दर्ज किए गए हैं। कोरोना का मंगलवार को 40,715 मामले सामने आए थे, वहीं सोमवार को 46,951, रविवार को 43,846, शनिवार 40,953 और शुक्रवार को 39,726 केस दर्ज की गई थी।

उसी तरह से कोरोना वायरस से बीते 24 में 275 लोगों की मृत्यु हुई है। जबकि यह संख्या मंगलवार को 199, सोमवार को 212, रविवार को 197, शनिवार को 188, शुक्रवार को 154, गुरुवार को 172, बुधवार को 188 और पिछले मंगलवार को 131 दर्ज की गई थी।

ये भी पढ़ें: गुजरात के 1,900 किसानों ने बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट भूमि अधिग्रहण के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

पुराने रूप में लौटा कोरोना संक्रमण, बीते 24 घंटों में 47,262 नए केस, 275 की मौत

आंकड़ों को देखने के बाद आने वाले समय में इसके गंभीर होने का अंदाजा लगाया जा सकता। बता दें कि देश में अब तक 5 करोड़ 8 लाख 41 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

बुधवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना संक्रमण के 47,262 नए मामले पिछले 24 घंटों के दौरान सामने आए हैं जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 17 लाख 34 हजार से अधिक हो गई है।

मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 23,907 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इस आकड़े को मिलाकर अब तक 1,12,05,160 कोरोना ठीक हुए हैं। अघर सक्रिय मामलों की बात की जाए तो यह 23,080 से बढ़ने से 3,68,457 हो गया है। ताजा मरने वालों की संख्या को मिला लिया जाए तो अब तक देश में मरने कोरोना से 1,60,441 लोगों की जान जा चुकी है।

ये भी पढ़ें: नाथुलापति वेकट रमन्ना होंगे देश के अगले चीफ जस्टिस, CJI बोबडे ने सुझाया नाम

सरकारी आंकड़ों की माने तो रिकवरी दर 95.67 और सक्रिय मामलों की दर 2.96 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर अभी 1.37 फीसदी है। महाराष्ट्र में इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.