पश्चिम बंगाल पहुंचे किसान नेताओं ने आज महापंचायत में क्या कहा?

पश्चिम बंगाल पहुंचे किसान नेताओं ने आज महापंचायत में क्या कहा?

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए पूरा दम-खम लगाए हुई है। लेकिन दूसरी तरफ कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान नेता भी पश्चिम बंगाल पहुंच गए हैं। राकेश टिकैत, योगेंद्र यादव, हन्नान मौला, बलबीर सिंह राजेवाल, अतुल अंजान, अविक साहा और मेधा पाटकर सहित कई दूसरे नेता बंगाल पहुंच चुके हैं।

किसान नेताओं ने पिछले दिनों एलान किया था कि वे बंगाल जाकर बीजेपी के खिलाफ चुनाव प्रचार करेंगे और भाजपा की सरकार नहीं बनने देंगे। आज शनिवार को किसान नेताओं ने दो महापंचायत रखी थी। पहली कोलकाता में और दूसरी नंदीग्राम में।

पश्चिम बंगाल पहुंचे किसान नेताओं ने आज महापंचायत में क्या कहा?

ये भी पढ़ें: सूडान में बच्चों को कीचड़ खिलाने को मजबूर माँ-बाप, भुखमरी बन रहा हिंसक संघर्ष का सबब

आज लोगों से बंगाल पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि भाजपा को वोट मत दो। उन्होंने कहा कि भाजपा मे पूरा देश लूट लिया है। भाजपा व्यापारियों की पार्टी है। नंदीग्राम महापंचायत में जाने से पहले मीडिया से बातचीत से दौरान उन्होंने कहा, “हम नंदीग्राम जाकर लोगों से कहेंगे कि यहां के किसानों की फसल एमएसपी पर नहीं खरीदी जा रही है। इस सरकार ने किसानों को लूट लिया है।”

पश्चिम बंगाल पहुंचे किसान नेताओं ने आज महापंचायत में क्या कहा?

वहीं, ममता बनर्जी पर हुए हमले को लेकर टिकैत ने कहा कि ममता बनर्जी के साथ गलत हुआ है। उनके ऊपर इस तरह का हमला नहीं होना चाहिए। उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि हम लोगों से भाजपा को वोट नहीं देने की अपील करेंगे। इन्होंने पूरे देश को लूट लिया है। यह व्यापारियों की पार्टी है।

ये भी पढ़ें: सीजर अवॉर्ड समारोह के मंच पर एक्ट्रेस ने उतार दिए अपने कपड़े, पर क्यों?

पश्चिम बंगाल पहुंचे किसान नेताओं ने आज महापंचायत में क्या कहा?

राकेश टिकैत ने कहा, “भाजपा सरकार एक ठगी सरकार है। इसलिए इसको तुरंत भगाना चाहिए। हम यहां के लोगों से यह कहेंगे कि चाहे आप किसी को वोट दे दें। लेकिन भाजपा को वोट नहीं दें।” जब उनसे पूछा गया कि क्या बंगाल के लोग आपकी बात सुनेंगे। तो उन्होंने कहा, “अगर बंगाल के किसानों की फसल एमएसपी पर खरीदी जा रही है तो वे हमारी बात नहीं सुनें। अगर उन्हें एमएसपी नहीं मिल रही है तो वे भाजपा को वोट न दें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published.