उत्तर प्रदेश में दोपहर 1 बजे तक 39%, उत्तराखंड में 35%, गोवा में 44% मतदान

उत्तर प्रदेश में दोपहर 1 बजे तक 39%, उत्तराखंड में 35%, गोवा में 44% मतदान

उत्तर प्रदेश, उतराखंड और गोवा विधानसभा के लिए आज वोटिंग हो रही है। यूपी आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। 55 सीटों पर 586 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज होगा। यहां हर चौथा उम्मीदवार दागी है। जिन 9 जिलों में मतदान है उनमें से अधिकतर जगहों पर मुस्लिम वोटर की संख्या अधिक है। रामपुर भी उनमें से एक है, जहां यूपी में सबसे अधिक 50 फीसद मुस्लिम आबादी है।

दूसरे फेज में सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर जिले आते हैं। इन 55 सीटों में से भाजपा ने 2017 के विधानसभा सभा चुनाव में 38 सीटें जीती थीं। वहीं, सपा को 15 और कांग्रेस को दो सीटें मिली थीं। हालांकि, अधिकतर सीटों पर मुस्लिम वोटर का दबदबा था।

उसी तरह उत्तराखंड में आज 70 सीटे पर 632 उम्मीदवारों का भाग्य फैसला होने वाला है। यहां सभी 70 सीटों पर एक ही दिन मतदान होना है। मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है, पर इस बार आम आदमी पार्टी ने भी एंट्री मारी है।

ये भी पढ़ें: इंडोनेशिया ने 8.1 अरब डॉलर में 42 और भारत ने 8.7 अरब डॉलर में 36 राफेल खरीदे

उत्तराखंड में कुल 13 जिले हैं जिसमें से सबसे अधिक विधानसभा सीट हरिद्वार में हैं। वहीं, अल्मोड़ा में 6, बागेश्वर में 2, चमोली में 3, चंपावत में 2, देहरादून में 10, हरिद्वार में 11, नैनीताल में 6 , पौड़ी गढ़वाल में 6, पिथौरागढ़ में 4, रुद्रप्रयाग में 2, टिहरी गढ़वाल में 6, उधम सिंह नगर में 9 और उत्तरकाशी में 3 विधानसभा सीटें हैं।

गोवा विधानसभा चुनाव के लिए भी आज ही वोट डाले जा रहे हैं। यहां एक ही फेज में सभी 40 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। यहां कुल 301 उम्मीदवार मैदान में हैं। राज्य में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच दिख रहा है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी, टीएमसी, शिवसेना-एनसीपी गठबंधन भी मैदान में है।

उत्तर प्रदेश में दोपहर 1 बजे तक 39%, उत्तराखंड में 35%, गोवा में 44% मतदान

उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के दौरान 1 बजे तक कुल 39% मतदान हुए। अमरोहा में 40%, बरेली में 39%, बिजनौर में 38%, बदायूं में 35%, मुरादाबाद में 41%, रामपुर में 40%, सहारनपुर में 42%, संभल में 37% और शाहजहांपुर में 35% वोटिंग हुए। वहीं, 50 फीसद मुस्लिम आबादी वाले रामपुर में 21%, मुरादाबाद में 25%, बिजनौर में 24%, सहारनपुर में 25% मतदान डाले गए।

ये भी पढ़ें: अरुंधति रॉय बोलीं- भाजपा की हिन्दू राष्ट्रवाद की सोच देश के लिए विभाजनकारी

वहीं, उत्तराखंड में 1 बजे तक 35% मतदान हुआ। अल्मोड़ा में 6 सीटों पर 30%, बागेश्वर में 2 सीटों पर 32%, चमोली में 3 सीटों पर 33%, चंपावत में 2 सीटों पर 34%, देहरादून में 10 सीटों पर 34%, हरिद्वार में 11 सीटों पर 38%, नैनीताल में 6 सीटों पर 37%, पौड़ी गढ़वाल में 6 सीटों पर 31%, पिथौरागढ़ में 4 सीटों पर 29%, रुद्रप्रयाग में 2 सीटों पर 34%, टिहरी गढ़वाल में 6 सीटों पर 32%, उधम सिंह नगर में 9 सीटों पर 37% और उत्तरकाशी में 3 विधानसभा सीटों पर 40% मतदान डाले गए।

उसी तरह से गोवा में 1 बजे तक 44% मतदान हुए। नॉर्थ गोवा में 44% और साउथ गोवा में 45% वोटिंग हो चुकी थी। जैसा कि मालूम है कि गोवा विधानसभा की 40 सीटों के लिए आज सोमवार को मतदान हो रहे हैं, जहां 301 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।


(प्रिय पाठक, पल-पल के न्यूज, संपादकीय, कविता-कहानी पढ़ने के लिए ‘न्यूज बताओ’ से जुड़ें। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave a Reply

Your email address will not be published.