उत्तर प्रदेश में 11 बजे तक 23%, उत्तराखंड में 18%, गोवा में 26% मतदान

उत्तर प्रदेश में 11 बजे तक 23%, उत्तराखंड में 18%, गोवा में 26% मतदान

उत्तर प्रदेश, उतराखंड और गोवा विधानसभा के लिए आज वोटिंग हो रही है। यूपी आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। 55 सीटों पर 586 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज होगा। यहां हर चौथा उम्मीदवार दागी है। जिन 9 जिलों में मतदान है उनमें से अधिकतर जगहों पर मुस्लिम वोटर की संख्या अधिक है। रामपुर भी उनमें से एक है, जहां यूपी में सबसे अधिक 50 फीसद मुस्लिम आबादी है।

दूसरे फेज में सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर जिले आते हैं। इन 55 सीटों में से भाजपा ने 2017 के विधानसभा सभा चुनाव में 38 सीटें जीती थीं। वहीं, सपा को 15 और कांग्रेस को दो सीटें मिली थीं। हालांकि, अधिकतर सीटों पर मुस्लिम वोटर का दबदबा था।

उसी तरह उत्तराखंड में आज 70 सीटे पर 632 उम्मीदवारों का भाग्य फैसला होने वाला है। यहां सभी 70 सीटों पर एक ही दिन मतदान होना है। मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है, पर इस बार आम आदमी पार्टी ने भी एंट्री मारी है।

ये भी पढ़ें: कहीं EVM खराब तो कहीं कर्मचारियों ने जबरन कमल पर बटन दबवाया

दोपहर 1 बजे तक 35% वोटिंग, शामली में सबसे अधिक और नोएडा में सबसे कम मतदान

उत्तराखंड में कुल 13 जिले हैं जिसमें से सबसे अधिक विधानसभा सीट हरिद्वार में हैं। वहीं, अल्मोड़ा में 6, बागेश्वर में 2, चमोली में 3, चंपावत में 2, देहरादून में 10, हरिद्वार में 11, नैनीताल में 6 , पौड़ी गढ़वाल में 6, पिथौरागढ़ में 4, रुद्रप्रयाग में 2, टिहरी गढ़वाल में 6, उधम सिंह नगर में 9 और उत्तरकाशी में 3 विधानसभा सीटें हैं।

गोवा विधानसभा चुनाव के लिए भी आज ही वोट डाले जा रहे हैं। यहां एक ही फेज में सभी 40 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। यहां कुल 301 उम्मीदवार मैदान में हैं। राज्य में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच दिख रहा है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी, टीएमसी, शिवसेना-एनसीपी गठबंधन भी मैदान में है।

उधर, जब से चुनाव शुरू हुए हैं उत्तर प्रदेश में EVM खरान होने की खबरें आ रही हैं। शायद ऐसा पहली बार है जब इतनी भारी मात्रा में मशीने खराब होने खबरें आ रही हैं। बरेली के बहेड़ी में बूथ नंबर 180 पर ईवीएम खराब होने की खबर है। इससे वोट डालने आए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में 7वें चरण के लिए मतदान जारी, 1 बजे तक 55.12% मतदान

समाजवादी पार्टी ने एक वीडियो शेयर कर आरोप लगाया है, “बरेली जिले की आंवला विधानसभा-126, ग्राम पंचायत धनौरा गौरी, समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता बलवीर यादव के घर में पुलिस घुस कर गाली गलौच कर रही है। सपा के मतदाताओं को खुलेआम धमकी दे रहा है प्रशासन। चुनाव आयोग संज्ञान लेकर कार्रवाई सुनिश्चित करे।” ट्वीट को चुनाव आयोग और स्थानीय प्रशासन को टैग किया गया है।

एक और ट्वीट में सपा ने आरोप लगाया है, “बिजनौर जिले की 20 धामपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 74 में धर्म विशेष के मतदाताओं को रोका जा रहा है एवं बूथ पर जाने पर मतदान बंद होने की बात कही जा रही है। संज्ञान लेकर तत्काल कार्रवाई करते हुए सुचारू एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करे चुनाव आयोग।”

ये भी पढ़ें: अरुंधति रॉय बोलीं- भाजपा की हिन्दू राष्ट्रवाद की सोच देश के लिए विभाजनकारी

उत्तर प्रदेश में सेकंड फेज में 11 बजे तक कुल 23.03% मतदान हुआ. अमरोहा में 22.99%, बरेली में 20.68%, बिजनौर में 24.51%, बदायूं में 21.95%, मुरादाबाद में 25.84%, रामपुर में 21.58%, सहारनपुर में 25.16%, संभल में 22.91% और शाहजहांपुर में 21.55% वोट पड़े।

वहीं, 11 बजे तक उत्तराखंड में 18% मतदान हुए हैं। अल्मोड़ा में 6 सीटों पर 15.04%, बागेश्वर में 2 सीटों पर 16.60%, चमोली में 3 सीटों पर 17.58%, चंपावत में 2 सीटों पर 17.88%, देहरादून में 10 सीटों पर 18.80%, हरिद्वार में 11 सीटों पर 22.41%, नैनीताल में 6 सीटों पर 20.63%, पौड़ी गढ़वाल में 6 सीटों पर 16.46% वोटिंग हुई।

उसी तरह से पिथौरागढ़ में 4 सीटों पर 14.96%, रुद्रप्रयाग में 2 सीटों पर 19.39%, टिहरी गढ़वाल में 6 सीटों पर 16.61%, उधम सिंह नगर में 9 सीटों पर 20.54% और उत्तरकाशी में 3 विधानसभा सीटों पर 16.79% मतदान हुए। उसी तरह से गोवा में 11 बजे तक 26.63% मतदान हो चुके हैं। नॉर्थ गोवा में 26.26% और साउथ गोवा में 26.96% वोट डाले जा चुके हैं।


(प्रिय पाठक, पल-पल के न्यूज, संपादकीय, कविता-कहानी पढ़ने के लिए ‘न्यूज बताओ’ से जुड़ें। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave a Reply

Your email address will not be published.