इंडियन आइडल शो में इस हफ्ते होने वाला है धमाल, नजर आएंगी मलिका-ए-इश्क रेखा

इंडियन आइडल शो में इस हफ्ते होने वाला है धमाल, नजर आएंगी मलिका-ए-इश्क रेखा

टेलिवीजन सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के सीजन 12 में इन दिनों हर हफ्ते धमाल हो रहा है। अपने सुरों से हर कंटेस्टेंट्स जजेज और दर्शकों का दिल जीत रहा है। आने वाले हफ्ते का शो भी काफी मजेदार होने वाला है। क्योंकि इस हफ्ते बॉलीवुड की मलिका-ए-इश्क रेखा शो में आने वाली हैं। प्रोमो वीडियो देखकर लग रहा है कि वह शो में कंटेस्टेंट्स के साथ मिलकर खूब धमाल मचाने वाली हैं।

इतना ही नहीं इंडियन आइडल-12 में इस हफ्ते एक्ट्रेस रेखा के साथ तीनों जज विशाल ददलानी, नेहा कक्कर और हिमेश रेशमिया भी धमाल करने वाले हैं। प्रोमो में साफ देखा जा सकता है कि रेखा को इंडियन आइडल-12 के कंटेस्टेंट्स ने अपनी-अपनी परफॉर्म से दिल जीत लिया।

ये भी पढ़ें: सुपरस्टार रजनीकांत को दादा साहेब फाल्के अवार्ड देने का एलान

इंडियन आइडल शो में इस हफ्ते होने वाला है धमाल, नजर आएंगी मलिका-ए-इश्क रेखा

प्रोमो में देखा जा सकता है कि रेखा पवनदीप, दानिश, शन्मुख प्रिया, आशीष और अरुणीता समेत सभी के परफोमेंस की काफी वाहवाही कर रही हैं। शो के एक प्रोमो को देखने के बाद मालूम होता है कि आने वाले एपिसोड यॉडलिंग क्वीन शन्मुख प्रिया रेखा का गाना ‘कैसी पहेली जिंदगानी’ मंच पर पेश करने वाली है।

रेखा इस गाने को सुनकर इतनी मस्त हो जाने वाली हैं कि विशाल डडलानी के सिर पर तबला बजाते दिखाई पड़ती हैं। वहीं, रेखा शन्मुख प्रिया कि तारीफ करते हुए कहती हैं, “मैं महसूस कर सकती हूं कि आपका अपनी माँ के साथ एक अनोखा बंधन है, क्योंकि वह हमेशा आपके साथ रहती हैं। यह आपकी माँ का ही आशीर्वाद है जिसके कारण आप इतनी कम उम्र में बहुत प्रशंसा प्राप्त कर चुकी हैं।

ये भी पढ़ें: सुपरस्टार रजनीकांत को दादा साहेब फाल्के अवार्ड देने का एलान

फिर शन्मुख इसके बाद, रेखा से अपने साथ डांस करने का अनुरोध करती हैं। जिस पर वो कहती हैं, “यदि आप गाना गाएंगी तो ही मैं डांस करूंगी और हाँ मुझे आपके स्नीकर्स बहुत पसंद हैं, क्या आप मुझे डांस करने के लिए अपने स्नीकर्स दे सकती हैं।” इसके तुरंत बाद शन्मुख और रेखा एक साथ ‘हम्मा’ गाने पर प्रस्तुति देती हैं।


प्रिय पाठक, पल-पल के न्यूज, कहानी-कविता, संपादकीय, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और साहित्य की खबरें पाने के लिए ‘न्यूज बताओ‘ के फेसबुक और ट्विटर हैंडल से जुड़ें। क्लिक कर लाइक और फॉलो करें!

Leave a Reply

Your email address will not be published.