राहुल गांधी बोले- आंदोलन के दौरान मरे किसानों को मुआवजा दे सरकार, हम देंगे सूची

राहुल गांधी बोले- आंदोलन के दौरान मरे किसानों को मुआवजा दे सरकार, हम देंगे सूची

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेस कर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने किसान आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को मुआवजा देने की मांग करते हुए कहा कि हम उन लोगों की सूची मुहैया कराएंगे, जो आंदोलन के दौरान मारे गए। सरकार उनको मुआवजा जरूर दे।

उन्होंने कहा कि कितने किसानों की आंदोलन में मौत हुई है, सरकार के पास डेटा नहीं है। सरकार के पास नहीं है तो हमारे पास है, हम दे देते हैं। राहुल ने कहा, “संसद में सवाल पूछा गया था कि क्या सरकार किसानों को मुआवजा देगी? तो कृषि मंत्रालय ने कहा कि सरकार के पास इसका कोई रिकॉर्ड नहीं है इसलिए यह सवाल ही नहीं बनता। हमने इस पर काम किया। 500 लोगों के नाम तो हमारे पास है, जिन्हें पंजाब सरकार ने मुआवज़ा और नौकरी दी है।”

ये भी पढ़ें: मोदी के नक्शे कदम पर ममता, अडानी को पश्चिम बंगाल में लूट का न्यौता

राहुल गांधी ने कहा कि सरकार यह कह रही है किसानों की मौत के आंकड़े उनके पास नहीं है। हमारे पास 503 किसानों का आंकड़ा है। सरकार चाहे तो हमसे लिस्ट ले सकती है। पंजाब सरकार ने 403 किसानों के परिवानों को मुआवाजा दिया है। इसके अलावा 152 किसानों के परिजनों को पंजाब सरकार ने नौकरी दे दी है।

किसानों का जंतर-मंतर पर संसद शुरू, देखें अब तक क्या-क्या हुआ

राहुल गांधी से पूछा गया कि प्रधानमंत्री ने माफी मांग ली है तो फिर संसद में हंगामा क्यों हो रहा है। तो उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने यदि माफी मांगी है तो फिर किससे माफी मांगी है। एक तरफ वह कहते हैं कि हम माफी मांगते हैं और दूसरी तरफ कहते हैं कि हमें नहीं पता है कि किसकी मौत हुई है।

राहुल गांधी ने आंदोलन के दौरान मरे कुछ किसानों के नाम भी पढ़े और कहा कि सरकार हमसे पूरी लिस्ट ले ले। उन्होंने कहा कि यह सरकार पूरी तरह से असंवेदनशील है। इनके पास तो कोरोना की मौत के आंकड़े भी नहीं थे।

ये भी पढ़ें: योगी सरकार की सुप्रीम कोर्ट में दलील- पाकिस्तान की वजह से दिल्ली में फैल रहा प्रदूषण

उन्होंने कहा कि एक साल लंबे चले आंदोलन में मरने वाले किसानों के परिजनों को सरकार की ओर से मदद मिलनी चाहिए। गलत कानूनों को लागू करने की वजह से ही इन 700 किसानों की मौत हुई है। खुद पीएम ने जब माफी मांग ली है तो फिर यह एक तरह से गलती मांगने जैसा है और उस गलती के लिए सरकार को मुआवजा देना चाहिए।

जब राहुल गांधी से पूछा गया कि सरकार कह रही है कि उसके पास पैसे नहीं। खजाना खाली है। इस पर राहुल गांधी ने पूछा कि देश को लोगों का पैसा कहां जा रहा है। लोगों के टैक्स का पैसा कौन रख रहा है। कांग्रेस नेता ने कहा कि जब पूंजीपति दोस्तों की बात होती है तो फिर सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं होती। लेकिन जब गरीब या किसान की मदद करने की बात आती है तो फिर पैसों की कमी की बात की जाती है।


(प्रिय पाठक, पल-पल के न्यूज, संपादकीय, कविता-कहानी पढ़ने के लिए ‘न्यूज बताओ’ से जुड़ें। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave a Reply

Your email address will not be published.