PM मोदी के बांग्लादेश दौरे का विरोध, अब तब हिंसक प्रदर्शनों में 5 लोगों की मौत

PM मोदी के बांग्लादेश दौरे का विरोध, अब तब हिंसक प्रदर्शनों में 5 लोगों की मौत

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय बांग्लादेश दौरे पर हैं। वह शुक्रवार को ढाका पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि सभी बांग्लादेश के गठन में इंदिरा गांधी के योगदान का सम्मान करते हैं। उन्होंने बांग्लादेश के गठन में इंदिरा गांधी का प्रयास नहीं भूलाया जा सकता।

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की आजादी का संघर्ष, उनके जीवन के पहले आंदोलनों में से एक था। उन्होंने कहा कि उन्होंने 20-22 साल की उम्र में कई साथियों के साथ मिलकर बांग्लादेश की आजादी के लिए सत्याग्रह किया था और उसके समर्थन में अपनी गिरफ्तारी भी दी थी।

PM मोदी के बांग्लादेश दौरे का विरोध, अब तब हिंसक प्रदर्शनों में 5 लोगों की मौत

लेकिन मोदी के दौरे का बांग्लादेश में जमकर विरोध हो रहा है, जैसाकि पहले से संभावित था। बांग्लादेश के चटगांव में प्रधानमंत्री की दौरे को लेकर शुक्रवार को विरोध-प्रदर्शन हुए जिसमें लोगों की पुलिस के साथ हिंसक झड़प हुई और जिसमें पांच लोग मारे गए।

ये भी पढ़ें: ‘भारत बंद’ के दौरान BJP राज्यों में किसान नेताओं की गिरफ्तारी, देशभर में दिखा असर

स्थानीय अखबार ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक, चटगांव और ब्राह्मणबारिया के दो अलग-अलग घटनाओं में कम-से-कम पांच लोग मारे गए। यहां पुलिस और मदरसा छात्रों के बीच झड़प हुई जिसमें ये लोग मारे गए जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। घायलों में पत्रकार भी शामिल हैं।

PM मोदी के बांग्लादेश दौरे का विरोध, अब तब हिंसक प्रदर्शनों में 5 लोगों की मौत

चटगांव के हत्जारी उप-जिला में जो लो मारे गए उसमें रोबुल इस्लाम, मिराजुल इस्लाम और मोहम्मद अब्दुल्ला नाम के छात्र हैं। मारे गए ये सभी छात्र हत्जारी मदरसा के छात्र थे। एक अन्य मोहम्मद जमील दर्शक की भी मौत हो गई तो वहां तमाशा देखने वालों में शामिल था।

वहीं ब्राह्मणबारिया के सदर उप-जिला में हाथापाई के दौरान मारे गए व्यक्ति की पहचान आशिक के रूप में हुई है। इस बीच, ढाका में शुक्रवार की नमाज के बाद मोदी विरोधी प्रदर्शनकारियों द्वारा बैतुल मुकर्रम राष्ट्रीय मस्जिद के बाहर विरोध-प्रदर्शन हुए जिसमें पुलिस के साथ टकराव हुई।

PM मोदी के बांग्लादेश दौरे का विरोध, अब तब हिंसक प्रदर्शनों में 5 लोगों की मौत

ये भी पढ़ें: कोरोना ने बनाया नया रिकॉर्ड, 24 घंटों में 62 हजार से अधिक केस, अब तक 1,61,240 की मौत

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के विरोध में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद राजधानी ढाका के बैतुल मुकर्रम इलाके में विरोध-प्रदर्शन हुए थे। कई स्थानीय नेता और वामपंथी संगठन बीते कुछ दिनों में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के विरोध में रैलियां निकाल रहे हैं।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ‘शेख मुजीबुर रहमान ने एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र के लिए संघर्ष किया जबकि मोदी सांप्रदायिक हैं।’ उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश की स्वतंत्रता के इस साल 50 वर्ष पूरे हुए हैं और मोदी संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान की जन्मशती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने गए हुए हैं।


प्रिय पाठक, पल-पल के न्यूज, कहानी-कविता, संपादकीय, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और साहित्य की खबरें पाने के लिए ‘न्यूज बताओ‘ के फेसबुक (@thenewsbatao) और ट्विटर (@news_batao) हैंडल से जुड़ें। आईडी पर क्लिक कर लाइक और फॉलो करें!

Leave a Reply

Your email address will not be published.