कोरोना ने बनाया नया रिकॉर्ड, 24 घंटों में 62 हजार से अधिक केस, अब तक 1,61,240 की मौत

कोरोना ने बनाया नया रिकॉर्ड, 24 घंटों में 62 हजार से अधिक केस, अब तक 1,61,240 की मौत

कोरोना वायरस ने शनिवार को एक और नया रिकॉर्ड बना लिया। इसने अपने पिछले छह महीनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बीते 24 घंटों में देशभर में 62 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं जो इस साल का सबसे ज्यादा केस है।

वैक्सीन आने के बाद ऐसा लगा था कि अब इसका अंत होने वाला है पर दिन-ब-दिन ये और विकराल रूप धारण करता जा रहा है। हर हफ्ते कोई-न-कोई नया स्ट्रेन सामने आ रहा है। इतना ही नहीं देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या भी अब साढ़े चार लाख पार कर गई है।

कोरोना ने बनाया नया रिकॉर्ड, 24 घंटों में 62 हजार से अधिक केस, अब तक 1,61,240 की मौत

वहीं, बीते 24 घंटों में कोरोना से 291 लोग मृत्यु के शिकार हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के तरफ से शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से कुल 1,198, 910 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें से 1,12 ,923 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं।

ये भी पढ़ें: बंगाल में 30 और असम में 47 सीटों पर पहले चरण के लिए मतदान जारी

दूसरी तरफ पिछले 24 घंटों में 30,386 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। जबकि कोरोना के एक्टिव केसेज में 31,581 नए मामले जुड़ गए हैं। वहीं, भारत में अभी कोरोना से रिकवरी की दर 94.85 प्रतिशत है।

आईसीएमआर के अनुसार, कल तक भारत में कोरोना वायरस के कुल 23,86,04,638 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 11,64,915 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं। देश में अब तक कोविड-19 से 1,61,240 लोगों की जान गई है। फिलहाल, देश में कोरोना के 4,52,647 एक्टिव केस हैं। वहीं, 5,81,09,773 लोगों को अब तक कोरोना वैक्सीन दी गई है।


प्रिय पाठक, पल-पल के न्यूज, कहानी-कविता, संपादकीय, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और साहित्य की खबरें पाने के लिए ‘न्यूज बताओ‘ के फेसबुक (@thenewsbatao) और ट्विटर (@news_batao) हैंडल से जुड़ें। आईडी पर क्लिक कर लाइक और फॉलो करें!

Leave a Reply

Your email address will not be published.