देश में बुधवार को कोरोना का मामला दो लाख के करीब चला गया। इस बीच अस्पतालों से लगातार बुरी खबरें आ रही हैं। संक्रमित लोगों को इलाज के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश, बिहार, नई दिल्ली जैसे राज्यों के अस्पतालों में बेड की भारी कमी हो गई है जिसके चलते लोगों को भटकना पड़ रहा है। लखनऊ में जांच रिपोर्ट देरी से आने के चलते मरीजों का बुरा हाल है।
दरअसल, कोरोना के संदिग्ध मरीजों का रिपोर्ट पांच-सात दिनों तक नहीं आ रहे हैं जिसके चलते हालात गंभीर होते जा रहे हैं। मरीज का ऑक्सीजन का स्तर गिर रहा है, लेकिन जब वह भर्ती के लिए जा रहे हैं तो उन्हें न तो नॉन कोविड में कोई भर्ती लेने को तैयार है और न ही कोरोना अस्पताल में भर्ती दे रहे हैं। एक ऐसा ही मामला बुधवार को सामने आया, जब 60 वर्षीय बुजुर्ग मरीज को किसी अस्पताल में भर्ती नहीं लिया गया। आखिरकार वह अस्पताल के गेट पर कार में ही ऑक्सीजन सिलिंडर के सहारे जिंदगी से संघर्ष करते दिखे।
Look at the situation of Gujarat, Hospitals are full, people are not getting beds, people are waiting in ambulance outside the hospitals for 3or4 days.
— Sunil Bishnoi (@SM_Bishnoi) April 14, 2021
Gujarat is one of the worst hit state in Covid second wave but the state Govt is hiding real numbers.pic.twitter.com/QK1JFcrJ6C
ये भी पढ़ें: राम गोपाल वर्मा ने कुंभ को बताया ‘कोरोना एटम बम’, ऋचा चड्ढा बोली- कोविड इवेंट
करीब एक हफ्ते पहले अलीगंज निवासी 60 सुशील श्रीवास्तव को सांस लेने में तकलीफ और खांसी-बुखार हुई थी। इसके बाद से ही वे आरटीपीसीआर जांच के लिए भटक रहे थे। उन्होंने 1500 रुपये देकर निजी लैब से जांच कराई। बावजूद उनकी रिपोर्ट पांच दिन गुजर जाने के बाद भी नहीं आई। इस दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई। उनका ऑक्सीजन लेवल 80 से भी नीचे चला गया। ऐसे हालात में उनकी सांसें उखड़ने लगी। घरवाले अस्पताल लेकर भागे। मगर कोई भी अस्पताल ने उन्हें भर्ती करने को तैयार नहीं हुआ। सामान्य अस्पताल कोविड का केस बता कर भर्ती नहीं लिए।
वहीं कोविड अस्पताल कोरोना रिपोर्ट और सीएमओ का निर्देश नहीं होने की बात कहकर भर्ती नहीं किए। घरवालों ने इसके बाद दर्जनों निजी अस्पतालों में भी ट्राई किया पर कहीं भर्ती नहीं हुए। आखिरकार वह स्वामी विवेकानंद पॉलीक्लिनिक में गए। वहां भी कोरोना रिपोर्ट नहीं होने से भर्ती से इनकार कर दिया गया। तब परिवारजन निराश होकर बाजार से ऑक्सीजन सिलिंडर खरीद कर ले आए और वहीं कार में बैठे मरीज को लगा दिया। इसके बाद वह कोरोना रिपोर्ट का इंतजार करते रहे।

ऐसे ही हालात हिंदी के मशहूर कवि और जाने माने गीतकार कुंवर बेचैन के साथ भी हुआ। कोरोना की चपेट में आने से उनकी हालत गंभीर हो गई है। ऑक्सीजन लेवल 77 तक जा पहुंचा गया पर दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती हुए कुंवर बैचेन को इस हालत में भी वेंटिलेटर नहीं मिल पा रहा था। तब कवि डॉ. कुमार विश्वास ने ट्वीट कर उनके लिए मदद की अपील की। इस ट्वीट के बाद गौतमबुद्धनगर से सांसद डा. महेश शर्मा ने कुमार विश्वास को फोन कर मदद का आश्वासन दिया। इसके बाद बेचैन को कैलाश हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया।
रात 12 बजे तक प्रयास करता रहा,सुबह से प्रत्येक परिचित डॉक्टर को कॉल कर चुका हूँ।हिंदी के वरिष्ठ गीतकार गुरुप्रवर डॉ कुँअर बेचैन,Cosmos Hospital,आनंद विहार दिल्ली में कोविड उपचार में हैं।ऑक्सीजन लेवल सत्तर पहुँच गया है,तुरंत वैंटीलेटर की आवश्यकता है।कहीं कोई बेड ही नहीं मिल रहा😢
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) April 15, 2021
ये भी पढ़ें: अब तो शवदाह गृहों में धातु की भट्ठियां और चिमनियां पिघलनी शुरू हो गईं
ऐसे ही हालात दूसरे राज्यों में भी है। हर जगह वेंटिलेटरों और बेड के लिए मारामारी हो रही है। बिहार की राजधानी पटना के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल एनएमसीएच में कोरोना संक्रमित मरीजों की हो रही लगातार मौत से पीड़ित परिजनों में खासा आक्रोश है। प्रदेश के भागलपुर में मायागंज अस्पताल में कोविड 19 मरीज की मौत के बाद परिवार के सदस्यों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की। कल बुधवार को मरीज की आईसीयू वार्ड में मौत हो गई थी। मृतक के भतीजे प्रवीण झा ने बताया कि डॉक्टरों और नर्सों की लापरवाही के चलते उनके जाजा की जान चली गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 1037 लोगों की मौत का आंकड़ा दर्ज किया गया। अब तक के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,07, 0300 हो गई है। कोरोना से पीड़ित लोगों के ठीक होने की दर और गिरकर 89.51 प्रतिशत रह गई है। इसी बीच गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों से बुरी खबर है। यहां लोगों को दाहसंस्कार करने के लिए लम्बा इंतजार करना पड़ रहा है।
प्रिय पाठक, पल-पल के न्यूज, कहानी-कविता, संपादकीय, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और साहित्य की खबरें पाने के लिए ‘न्यूज बताओ’ के फेसबुक और ट्विटर हैंडल से जुड़ें। क्लिक कर लाइक और फॉलो करें!
Leave a Reply