महेश मांजरेकर पर लगा मारपीट और गाली-गलौज का आरोप, दर्ज हुआ FIR

महेश मांजरेकर पर लगा मारपीट और गाली-गलौज का आरोप, दर्ज हुआ FIR

फिल्मकार और अभिनेता महेश मांजरेकर के खिलाफ महाराष्ट्र के पुणे में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि महेश मांजरेकर ने उसे थप्पड़ मारा और उसके उसके साथ गाली किया।

शिकायतकर्ता के अनुसार, मांजरेकर की कार से उसकी कार टकरा गई थी जिसके बाद उन्हें उसे थप्पड़ मारा और अपशब्द कहे।

महेश मांजरेकर के खिलाफ पुणे के यावत पुलिस स्टेशन में गैर-संज्ञेय अपराध के लिए एफआईआर दर्ज कर किया गया है।

ये भी पढ़ें: BJP नेता के बिगड़े बोल, कहा- तांडव के निर्माता घुटने टेक माफी मांगें वरना चौक पर मारेंगे जूता

यावत पुलिस थाना के एक अधिकारी ने बताया, “यह घटना शुक्रवार रात पुणे-सोलापुर राजमार्ग पर यावत गांव के करीब हुई, जिसके बाद पुलिस ने महेश मांजरेकर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।”

अधिकारी ने ये भी बताया कि शिकायतकर्ता कैलाश सतपुते ने आरोप लगाया कि मांजरेकर ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिसके कारण उसकी कार अभिनेता की कार से पीछे से टकरा गई।

इतना ही नहीं उन्होंने ये भी बताया कि शिकायतकर्ता का आरोप है कि कार में टक्कर लगने के बाद मांजरेकर कार से बाहर निकले, उनके और सतपुते के बीच बहस हुई और इसी दौरान मांजरेकर ने उसे थप्पड़ मार दिया और अपशब्द कहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.