इस्राइल-फिलिस्तीन का मामला ओलंपिक में पहुंच गया है। ओलंपिक के दौरान लगातार इस्राइल का विरोध बढ़ता जा रहा है। अब एक और खिलाड़ी ने बीच में मुकाबले को छोड़ दिया है।
दरअसल, टोक्यो ओलंपिक में सूडान के एक जूडो खिलाड़ी ने इस्राइल के खिलाड़ी से लड़ने से इनकार कर दिया है। इसके साथ ही वह खुद ही ओलंपिक से बाहर हो गया है।

ये भी पढ़ें: असम-मिजोरम के बीच झड़प में 6 जवानों की मौत, ये है विवाद की असल वजह
मोहम्मद अब्दल रसूल का मुकाबला इस्राइल के तोहार बत्बल से होना था पर उन्होंने लड़ने इनकार कर दिया। वैसे रसूल को पहले राउंड में अल्जीरिया के खिलाड़ी फेतही नूरीन का सामना करना था मगर फेतही ने भी इस्राइली खिलाड़ी से लड़ने की संभावना चलते अपना नाम वापस ले लिया।

रसूल ने अल्जीरियाई मीडिया से बात करते हुए कहा, “हमने इस प्रतियोगिता के लिए बहुत तैयारी की है मगर फलस्तीनियों का मुद्दा इससे बड़ा है।” इसके बाद अफ्रीकी विजेता को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने बैन कर दिया और वापस भेज दिया।
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी बोले, गृह मंत्री ने नफरत-अविश्वास बोकर एकबार फिर देश को विफल किया

अभी ये पता नहीं चल पाया है कि रसूल ने ओलंपिक क्यों छोड़ा। सूडान के इस्राइल के साथ कूटनीतिक रिश्ते हैं। जहां तक फेतही नूरीन की बात है तो उन्होंने साल 2019 में ओलंपिक चैंपियन बने थे।
नूरीन ने इसके बाद उसी साल जापान में वर्ल्ड चैंपियनशिप में खेलने पहुंचे। लेकिन वहां भी पहले राउंड में जीत के बाद उन्होंने इस्राइली खिलाड़ी से लड़ने से इनकार कर दिया और प्रतियोगिता छोड़ दी।
(प्रिय पाठक, पल-पल के न्यूज, संपादकीय, कविता-कहानी पढ़ने के लिए ‘न्यूज बताओ’ से जुड़ें। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फॉलो कर सकते हैं।)
Leave a Reply