मुम्बई: बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘दुर्गामती द मिथ’ का पहला पोस्टर सामने आ चुका है। इसमें भूमि का लुक देखने में काफी शानदार लग रहा है। पोस्टर में चिटका हुआ आईना है। जिसमें भूमि की तस्वीर दिख रही है।
इसमें उनका लुक काफी हॉरर लग रहा है। उनके इस पोस्टर को देखकर हर किसी की फिल्म देखने की चाह बढ़ गई है। फिल्म को अक्षय कुमार और भूषण कुमार प्रड्यूस कर रहे हैं। फिल्म को अशोक ने डायरेक्ट किया है।
पहले इस फिल्म का नाम ‘दुर्गावती’ था जिसे अब बदलकर ‘दुर्गामती द मिथ’ कर दिया गया है। यह फिल्म काफी समय से चर्चा में है। भूमि ने पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर करते हुए उन्होंने लिखा, “आ रही है…दुर्गामती।”
यह फिल्म तेलुगू सुपरहिट फिल्म ‘भागमती’ का हिंदी रीमेक है। ऑरिजनल तेलुगू फिल्म में अनुष्का शेट्टी लीड रोल में थीं। उसमें उ का दमदार रोल था। उसमें उन्होंने एक आईएएस अधिकारी का किरदार निभाया था जिनके भीतर एक रानी की आत्मा दाखिल हो जाती है। अब देखना है कि भूमि इस किरदार को किस तरह से दिखाती हैं।
अभिनेता अक्षय कुमार ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की। उन्होंने लिखा, “क्या आप तैयार है दुर्गामती से मिलने के लिए इस दिसंबर।” अक्षय कुमार ने भूमि पेडनेकर की फिल्म का पोस्टर शेयर करने के साथ ही इसकी रिलीज डेट का खुलासा भी कर दिया है।
बता दें इस फिल्म में भूमि पेडनेकर के अलावा अरशद वारसी, माही गिल, जिशू सेनगुप्ता और करण कपाड़िया भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। यह 11 दिसंबर को ऐमजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है।
बता दें इस फिल्म में भूमि पेडनेकर के अलावा अरशद वारसी, माही गिल, जिशू सेनगुप्ता और करण कपाड़िया भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। यह 11 दिसंबर को ऐमजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है।
Leave a Reply