इंटरनेशनल सेलेब्रिटी लगातार किसान आंदोलन को लेकर अपनी राय रख रहे हैं। और अब अमेरिकी फुटबॉलर जुजू स्मिथ भी किसानों के समर्थन में खड़े हो गए हैं। उन्होंने किसानों की चिकित्सा सहायता के लिए 10000 डॉलर दिए हैं। इस बात की जानकारी जुजू स्मिथ ने खुद ट्वीट कर दी है।
स्मिथ ने लिखा, “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैंने 10 हजार डॉलर रुपए दान किए हैं ताकी भारत में आंदोलन कर रहे किसानों को मेडिकल सुविधाए मिलती रहें और अब और जानें न जाएं।”
Happy to share that I’ve donated $10,000 to provide medical assistance to the farmers in need in India to help save lives during these times. I hope we can prevent any additional life from being lost. 🙏🏾 #FarmersProtest https://t.co/0WoEw0l3ij
— JuJu Smith-Schuster (@TeamJuJu) February 3, 2021
इंडियन करेंसी में यह राशि साढ़े सात लाख रुपये होती है। जूजू अमेरिकन लीग एएफएल में खेलते हैं और वहां के दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल हैं। एनबीए में लॉस एंजिलिस लैकर्स के लिए खेलने वाले कुजमा भी किसानों के साथ खड़े हुए हैं।
ये भी पढ़ें: नवरीत सिंह के परिजनों से जाकर मिलीं प्रियंका गांधी, जयंत चौधरी भी पहुंचे
उन्होंने उस खबर को साझा किया है जो रिहाना ने ट्वीट की थी। उन्होंने कहा, “इस पर बात होनी चाहिए। हैशटैग फार्मर्स प्रोटेस्ट।”
Should be talking about this! #FarmersProtesthttps://t.co/Xh09iTvVoF
— kuz (@kylekuzma) February 3, 2021
इसके अलावा एनबीए के ही पूर्व स्टार बारोन डेविस ने भी ट्वीट कर कहा है, “क्या हम इस पर बात करेंगे कि भारत में क्या हो रहा है। किसानों के आंदोलन को लेकर जागरूकता जगाने में मेरे साथ जुड़िए। हैशटैग फार्मर्स प्रोटेस्ट।”
Are we going to address what’s happening in India ? Let my good people free !! Unfair to those who struggle, the farmers provide a way of living and they need to have a right to a way of life. Join me and let’s bring awareness. #FarmersProtest ✊🏾✊🏾
— Baron Davis (@BaronDavis) February 3, 2021
We all in this together !
आपको बता दें कि स्वीडन की पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने आज गुरुवार को एफआईआर दर्ज किया है। उन पर धारा 153A और 120B के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने ट्वीट कर दंगा भड़काने की कोशिश की।
ये भी पढ़ें: ग्रेटा थनबर्ग के खिलाफ एक तरफ FIR, दूसरी तरफ उन्होंने फिर जताया किसानों के प्रति समर्थन
दरअसल, ग्रेटा ने मंगलवार रात को ट्वीट कर लिखा, “हम भारत में #FarmersProtest के साथ एकजुटता से खड़े हैं।” हालांकि, किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए ग्रेटा थनबर्ग ने एक बार फिर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है, “मैं अब भी किसानों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन को समर्थन दे रही हूं। किस भी तरह की नफरत, धमकियां और मनावाधिकारों के हनन से इसमें कोई बदलाव नहीं होने वाला।”
I still #StandWithFarmers and support their peaceful protest.
— Greta Thunberg (@GretaThunberg) February 4, 2021
No amount of hate, threats or violations of human rights will ever change that. #FarmersProtest
कहा जा रहा कि पॉप सिंगर रिहाना पर भी पुलिस मुकदमा कर सकती है। विदेश मंत्रालय द्वारा बुधवार को इसको लेकर एक बयान जारी किया गया था। जारी बयान में विदेश मंत्रालय ने कहा था कि ये देखकर दुख हुआ कि कुछ संगठन और लोग अपना एजेंडा थोपने के लिए इस तरह का बयान जारी कर रहे हैं। किसी भी तरह की टिप्पणी करने से पहले तथ्यों और परिस्थितियों की जांच करना जरूरी है।
Leave a Reply