कोरोना फिर हुआ बेकाबू, पिछले 24 घंटे में सामने आए 53 हजार से अधिक मामले

कोरोना फिर हुआ बेकाबू, पिछले 24 घंटे में सामने आए 53 हजार से अधिक मामले

कोरोना वायरस फिर से अपने पुराने दौर में पहुंट गया है। बीते 24 घंटों में देश में 50 हजार से अधिक कोरोना वायरस के नए केस दर्ज हुए हैं। पांच महीने के बाद यह पहला मामले है जब भारत में कोरोना का आंकड़ा 50 हजार के पार गया है।

जितनी तेजी से पॉजिटिव केसेज की संख्या बढ़ रही है वव बेहद डराने वाला है। आंकड़ों के मुताबिक, भारत में बुधवार को कोरोना के कुल 53,476 नए केस दर्ज किए गए। जबकि 251 से अधिक लोगों की मौत हुई है। वहीं, 26,490 लोग रिक्वर हुए।

ये भी पढ़ें: गुजरात के 1,900 किसानों ने बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट भूमि अधिग्रहण के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

कोरोना का मंगलवार को 40,715 मामले सामने आए थे, वहीं सोमवार को 46,951, रविवार को 43,846, शनिवार 40,953 और शुक्रवार को 39,726 केस दर्ज की गई थी। उसी तरह से कोरोना वायरस से बीते 24 में 275 लोगों की मृत्यु हुई है।

कोरोना फिर हुआ बेकाबू, पिछले 24 घंटे में सामने आए 53 हजार से अधिक मामले

जबकि यह संख्या मंगलवार को 199, सोमवार को 212, रविवार को 197, शनिवार को 188, शुक्रवार को 154, गुरुवार को 172, बुधवार को 188 और पिछले मंगलवार को 131 दर्ज की गई थी। आंकड़ों को देखने के बाद आने वाले समय में इसके गंभीर होने का अंदाजा लगाया जा सकता।

ये भी पढ़ें: राकेश टिकैत का बड़ा बयान, कहा- किसानों को फिर से दिल्ली में घुसना होगा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में 53,476 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 251 लोगों की मौत हुई है। साथ ही 26490 लोग कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हुए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों अनुसार, अब भारत में कुल केस की संख्या 1,17,87,534 दर्ज गई है। जबकि एक्टिव केस की संख्या 3,95,192 हो गई है। देश में अबतक कोविड-19 से 1,60,692 लोगों की मौत हुई है। वहीं अबतक 5,31,45,709 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं।

प्रिय पाठक, पल-पल के न्यूज, कहानियां, संपादकीय, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और साहित्य की खबरें पाने के लिए ‘न्यूज बताओ‘ के फेसबुक (@thenewsbatao) और ट्विटर (@news_batao) हैंडल से जुड़ें। रेड आईडी पर क्लिक कर लाइक और फॉलो करें!

Leave a Reply

Your email address will not be published.