कोरोना संक्रमण बेकाबू, 9 मई से राजधानी, शताब्दी जैसी 28 ट्रेन बंद

कोरोना संक्रमण बेकाबू, 9 मई से राजधानी, शताब्दी जैसी 28 ट्रेन बंद

देशभर में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है। बीते 24 घंटों में 4.14 लाख नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में गुरुवार को (24 घंटे में) कोरोना संक्रमण के 414,433 नए मामले दर्ज किए गए जबकि 3920 लोगों ने जान गंवाई।

इस तरह से देश में गुरुवार को कुल संक्रमण के मामले 2,14,84,911 हो गए। वहीं, मृतकों की संख्या 2,30,168 तक पहुंच गई। उत्तरी रेलवे ने इस बीच बड़ा एलान किया है। 9 मई से राजधानी, शताब्दी, और दुरंतों एक्सप्रेस जैसी 28 ट्रेनों को अगले आदेश तक रोक लगा दिया है।

रेलवे का कहना है कि उत्तरी रेलवे ने कम यात्रियों और कोविड केसों में इजाफे की वजह से इन ट्रेनों को अगले आदेश तक बंद रखने का फैसला किया है। हालांकि, लोगों का कहना है कि उन्हें आने-जाने में पहले से ही टिकट नहीं मिल पा रहा है।

ये भी पढ़ें: क्या कोरोना हाहाकार से ध्यान हटाने के लिए पश्चिम बंगाल में हिंसा परोसा जा रहा है?

कोरोना संक्रमण बेकाबू, 9 मई से राजधानी, शताब्दी जैसी 28 ट्रेन बंद

जिन ट्रेनों को बंद करने का फैसला लिया गया है उसमें आठ जोड़ी (अप एंड डाउन) शताब्दी स्पेशल ट्रेनें हैं जबकि दो जोड़ी जन शताब्दी। वहीं, चार जोड़ी दुरंतो, चार राजधानी ट्रेनें शामिल हैं। इसके अलावा कई स्पेशल, फेस्टिवल स्पेशल और वंदे भारत जैसे ट्रेनों को भी रद्द किया गया है।

नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी स्पेशल (02013,02014), नई दिल्ली-कालका शताब्दी स्पेशल (02005,02006), नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी स्पेशल (02018,02029), नई दिल्ली देहरादून जनशताब्दी स्पेशल (02055,02056), दिल्ली सराय रोहिल्ला-जम्मू दुरंतो स्पेशल (02265,02266), कोटा देहरादून स्पेशल (02401,02402), पुणे निजामुद्दीन दुरंतो स्पेशल (02263,02264), चेन्नई सेंट्रल-निजामुद्दीन (02433,02434) राजधानी स्पेशल जैसी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: मशहूर शायर, आलोचक और नाटककार शमीम हनफी नहीं रहे

ये सभी ट्रेनें कल के बाद नहीं चलेंगी। पिछले साल भी कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लागू लॉकडाउन के बाद पैसेंजर ट्रेनों को बंद कर दिया गया था। इस बार भी कोरोना केसों में तेजी के बाद ट्रेन सर्विस बंद होने की अटकलें लग रही हैं। हालांकि, रेलवे ने इन आशंकाओं को कई बार खारिज करता रहा है।


प्रिय पाठक, पल-पल के न्यूज, कहानी-कविता, संपादकीय, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और साहित्य की खबरें पाने के लिए ‘न्यूज बताओ’ के फेसबुक और ट्विटर हैंडल से जुड़ें। क्लिक कर लाइक और फॉलो करें!

Leave a Reply

Your email address will not be published.