कोरोना महामारी के बीच पश्चिम बंगाल में छठे चरण का मतदान जारी

कोरोना महामारी के बीच पश्चिम बंगाल में छठे चरण का मतदान जारी

कोरोना महामारी के बीच पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में छठे चरण के लिए आज गुरुवार को 43 सीटों के लिए मत डाले जा रहे हैं। आज जिन जिलों में मतदान हो रहा है उसमें उत्तर 24 परगना पार्ट टू, नादिया पार्ट टू, ईस्ट वर्धमान पार्ट टू और उत्तर दिनाजपुर हैं।

इसके अलावा चोपरा, इस्लामपुर, गोलपोखर, चकूलिया, करनदिघी, हेमताबाद, कलियागंज, रायगंज, इटाहार, करीमपुर, तेहट्टा, पालाशिपारा, कालीगंज, नकाशीपारा, छपरा,कृष्णानगर उत्तर, नवाद्वीप, कृष्णानगर दक्षिण, बागदा, बाणगांव उत्तर (सुरक्षित) बाणगांव दक्षिण (सुरक्षित) के नाम शामिल हैं।

कोरोना महामारी के बीच पश्चिम बंगाल में छठे चरण का मतदान जारी

ये भी पढ़ें: एक महीने में 30 हजार से 3 लाख हुआ कोरोना, इसी बीच सीताराम येचुरी के बेटे का निधन

वहीं, गैघाटा, स्वरूपनगर, बदुरिया, हाबरा, अशोकनगर, अमदंगा, बिजपुर, नैहाटी, भटपारा, जगतदल, नौआपारा, बैरकपुर, खरदहा, दम दम उत्तर, भातर, पुरबस्ताली दक्षिण, पुरबस्ताली उत्तर, कटवा, केटूग्राम, मनगलकोट, उसग्राम और गलसी सीटों पर भी आज ही मत डाले जा रहे हैं।

इस चुनाव में कुल 306 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें 27 महिलाएं हैं। कुल 1.03 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। इनमें 50.65 लाख महिलाएं और 256 थर्ड जेन्डर हैं। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी इन सभी 43 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। सुबह 11 बजे तक 37.27 फीसदी मतदान हुआ है।


प्रिय पाठक, पल-पल के न्यूज, कहानी-कविता, संपादकीय, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और साहित्य की खबरें पाने के लिए ‘न्यूज बताओ’ के फेसबुक और ट्विटर हैंडल से जुड़ें। क्लिक कर लाइक और फॉलो करें!

Leave a Reply

Your email address will not be published.