पप्पू यादव की पत्नी बोलीं, मेरे पति को कुछ हुआ तो एम्बुलेंस चोरों को चौराहे पर खड़ा कर दूंगी

पप्पू यादव की पत्नी बोलीं, मेरे पति को कुछ हुआ तो एम्बुलेंस चोरों को चौराहे पर खड़ा कर दूंगी

बिहार में जन अधिकार पार्टी (जाप) के प्रमुख और पूर्व सांसद पप्पू यादव को सुपौल के वीरपुर जेल भेज दिया गया है। आज सुबह से वे भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं। पप्पू यादव ने ट्विटर पर जानकारी दी कि उन्हें जेल प्रशासन की ओर से न पानी दिया जा रहा है और नहीं बीमारी होने के बावजूद मिलने वाली व्यवस्थाएं दी जा रही हैं।

उन्होंने बताया कि वीरपुर जेल में मैं भूख हड़ताल पर हूं। न पानी है, न वाशरूम है, मेरे पांव का ऑपरेशन हुआ था, नीचे बैठ नहीं सकता, कमोड भी नहीं है। कोरोना मरीज की सेवा करना, उनकी जान बचाना, दवा माफिया, हॉस्पिटल माफिया, ऑक्सीजन माफिया, एम्बुलेंस माफिया को बेनकाब करना ही मेरा अपराध है। मेरी लड़ाई जारी है।

पप्पू यादव की पत्नी बोलीं, मेरे पति को कुछ हुआ तो एम्बुलेंस चोरों को चौराहे पर खड़ा कर दूंगी

दूसरी तरफ उनकी पत्नी और कांग्रेस सांसद रंजीता रंजन ने नीतीश कुमार सरकार को धमकी दी है कि अगर उनके पति को कुछ हुआ तो उनकी खैर नहीं है। रंजीता रंजन ने ट्वीट किया है, “नीतीश जी, पप्पू जी कोरोना निगेटिव हैं, अगर वह पॉजिटिव हुए तो आपको, इस साजिश में शामिल चार लोगों एवं एम्बुलेंस चोरों को CM आवास से निकाल बीच चौराहे पर नहीं खड़ा किया तो मेरा नाम रंजीत रंजन नहीं।”

इससे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को टैग करते हुए एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, “नीतीश जी, कल पूरे दिन-रात जो आपके प्रशासन ने पटना से मधेपुरा फिर वहां से वीरपुर तक पप्पू यादव जी के साथ जो ड्रामा किया है, वह देख रहे हैं। उन्हें मेडिकल फेसिलिटी अभी तक नहीं मिली है।”

इससे पहले उन्होंने कहा, “सरकार की मंशा समझें! मजिस्ट्रेट ने पप्पू यादव जी को मेडिकल सुविधा देने को कहा तो उन्हें वीरपुर जेल भेज दिया। जिसका भवन इतना जर्जर है कि कभी भी गिर सकता है।”

उल्लेखनीय है कि सारण जिले के भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी द्वारा संसदीय मद से खरीदे गई एंबुलेंस को छिपा करने का खुलासा पिछले दिनों पप्पू यादव ने किया था। उसके बाद उन्होंने कांग्रेस सांसद कृति आजाद को लेकर भी ऐसे ही मामले का उजागर किया था। वीडियो सामने आने के बाद मचे बवाल के बाद अमनौर थाने में पप्पू यादव और उनके गार्ड्स के खिलाफ एफआईआर की गई थी।

पप्पू यादव की पत्नी बोलीं, मेरे पति को कुछ हुआ तो एम्बुलेंस चोरों को चौराहे पर खड़ा कर दूंगी

सारण प्रशासन ने उनके खिलाफ मारपीट करने और लॉकडाडन का उल्लंघन करने के मामले में दो एफआईआर दर्ज की है। वहीं, मंगलवार सुबह पुलिस ने पप्पू यादव को पटना के मंदिरी स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार पर भाजपा की ओर से भारी दबाव बनाया गया जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।


प्रिय पाठक, पल-पल के न्यूज, कहानी-कविता, संपादकीय, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और साहित्य की खबरें पाने के लिए ‘न्यूज बताओ’ के फेसबुक और ट्विटर हैंडल से जुड़ें। क्लिक कर लाइक और फॉलो करें!

Leave a Reply

Your email address will not be published.