बिहार के सीवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का कोरोना से निधन की खबर गलत है। परिवार के लोगों ने बताया कि मीडिया में चलाया जा रहा उनके मृत्यु की खबर केवल अफवाह है। शहाबुद्दीन की हालत ठीक है और उनका इलाज चल रहा है। तिहाड़ जेल प्रशासन ने भी पूर्व सांसद के निधन की खबर को अफवाह बताया है।
दिल्ली की तिहाड़ जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे शहाबुद्दीन का दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। आज रविवार सुबह से ही खबर चल रही है कि उनका कोरोना से निधन हो गया है। लेकिन जब हमने उनके परिवार वालों से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि खबर गलत चलाई जा रही है।
न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी गलत खबर देने को लेकर खेद व्यक्त किया है। अपने पुराने ट्वीट को रिट्वीट कर एजेंसी ने लिखा है कि आधिकारिक पुष्टि के बाद ट्वीट हटा दिया गया है। परिवार के सदस्यों और राजद के प्रवक्ता की ओर से हमें निधन की जानकारी मिली थी। गलती के लिए खेद है।
CORRECTION | Tweet deleted as awaiting official confirmation. Conflicting information was provided to us from family members and RJD spokesperson confirming his passing away. Error regretted. pic.twitter.com/WMcnUD2Oou
— ANI (@ANI) May 1, 2021
दिल्ली हाईकोर्ट ने कोरोना से संक्रमित होने के बाद मोहम्मद शहाबुद्दीन को चिकित्सीय निगरानी और समुचित इलाज मुहैया कराने के लिए दिल्ली सरकार और तिहाड़ जेल प्रशासन को निर्देश दिया है। 20 अप्रैल की रात उनका कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दिल्ली स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
ये भी पढ़ें: कुंभ में शामिल एक और महंत का निधन, 600 से अधिक संत हैं अभी कोरोना संक्रमित
उल्लेखनीय है कि शहाबुद्दीन से पहले भी तिहाड़ जेल में बंद कई कैदियों के कोरोना संक्रमित होने की खबर आई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीते महीने मेंजेल में बंद 90 से ज्यादा कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद जेल के अंदर हड़कंप मच गया था।
इससे पहले अप्रैल महीने की शुरुआत में ही तिहाड़ केंद्रीय कारागार के 50 से ज्यादा कैदी कोरोना संक्रमित हुए थे जिसके बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया था। गौरतलब है कि देशभर में कोरोना टीकाकरण शुरू होने के बाद तिहाड़ जेल में भी कैदियों को भी कोरोना वैक्सीन लगाए जाने की कवायद शुरू की गई है।
प्रिय पाठक, पल-पल के न्यूज, कहानी-कविता, संपादकीय, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और साहित्य की खबरें पाने के लिए ‘न्यूज बताओ’ के फेसबुक और ट्विटर हैंडल से जुड़ें। क्लिक कर लाइक और फॉलो करें!
Leave a Reply