मायावती ने जारी की BSP की पहली लिस्ट, बताया किन्हें दिया गया है टिकट

मायावती ने जारी की BSP की पहली लिस्ट, बताया किन्हें दिया गया है टिकट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सियासी दलों में उठा-पटक का दौर जारी है। बहुजन समाज पार्टी (सुप्रीमो) मायावती ने विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को एक बड़ा ऐलान किया। बीएसपी चीफ ने सिलसिलेवार ट्वीट के जरिए बताया कि उनकी पार्टी ने कांग्रेस और राष्ट्रीय लोक दल (RLD) छोड़कर बीएसपी में आए नेताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दे दिया है।

मुजफ्फरनगर जिले के यूपी के पूर्व गृहमंत्री रहे सईदुज्जमां के बेटे सलमान सईद कांग्रेस छोड़कर बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए हैं। इस बात की जानकारी बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर के दी है।

मायावती ने ट्वीट किया, “मुजफ्फरनगर जिले के यूपी के पूर्व गृहमंत्री रहे सईदुज्जमांके बेटे सलमान सईद ने कल दिनांक 12 जनवरी को बीएसपी प्रमुख से देर रात मुलाकात की व कांग्रेस छोड़कर बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए। सईद को बीएसपी ने चरथावल विधानसभा की सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है।”

उन्होंने एक और ट्वीट किया जिसमें लिखा, “सहारनपुर जिले के पूर्व केंद्रीय मंत्री रशीद मसूद के भतीजे व इमरान मसूद के सगे भाई नोमान मसूद भी लोकदल छोड़कर बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए हैं। बीएसपी प्रमुख ने इन्हे गंगोह विधानसभा की सीट से अपनी पार्टी का उम्मीदवार भी बनाया है।”

जैसा कि मालूम है कि चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव कराने का एलान किया है। इन चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे। 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों से पहले चरण की शुरुआत होगी और धीरे-धीरे कारवां बढ़ते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश पर जाकर समाप्त होगा। यूपी में इस बार भी चुनाव पिछली बार की तरह वेस्ट यूपी से शुरू होंगे। आखिरी चरण पूर्वांचल में होगा। पहले चरण में 58 और आखिरी चरण में 64 विधानसभा सीटों में वोटिंग होगी।


(प्रिय पाठक, पल-पल के न्यूज, संपादकीय, कविता-कहानी पढ़ने के लिए ‘न्यूज बताओ’ से जुड़ें। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave a Reply

Your email address will not be published.